आज के समय सभी चाहते हैं की हमारे पास ज्यादा पैसे हो और पैसे कमाने के कई विकल्प होने चाहिए या फिर हमारे पास पैसिव इनकम की सोर्स होनी चाहिए, इसीलिए आज मैं आपको Upstox kya hai और इससे रिलेटेड सारी जानकरी बताने वाला हूँ।
आज के समय मार्किट में इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे निवेश के लिए कई सारे ऐप आ चुके है लेकिन आपको उनमें से केवल ट्रस्टेड ऐप का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में आपको Upstox kya hai, what is Upstox in hindi, Upstox details in hindi, Upstox में अकाउंट कैसे बनाए, Upstox से पैसे कैसे कमाए, आदि से रिलेटेड सभी जानकरी प्राप्त होने वाली है।
अपस्टॉक्स एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। आज मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश के लिए कई सारे ऐप आ चुके हैं लेकिन आपको समझदारी से ऐप का चुनाव करना चाहिए।
अगर आप इस ऐप के बारे में सभी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में और पूरी विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको भी Upstox ऐप के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

Upstox क्या है? (Upstox Kya Hai)
Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म/एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन trading / investment / mutual fund में निवेश करने के लिए किया जाता है।
अपस्टॉक्स कंपनी की शरुआत साल 2009 में रवि कुमार और रघु कुमार के द्वारा की गयी थी और इस ऐप को सह संस्थापक RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के द्वारा तैयार किया गया है।
यह एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल भारत में पिछले 12 सालो से लाखो यूजर के द्वारा किया जा रहा है।
इस अपस्टॉक्स कंपनी में भारत के प्रसिद्ध उधोगपति रतन टाटा जी ने और टाइगर ग्लोबल ने इस प्लेटफार्म पर अपना पैसा निवेश करके इस कंपनी का कुछ हिस्सा ख़रीदा है तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह ऐप कितना सुरक्षित है।
अपस्टॉक्स एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इस्तेमाल करके ट्रेडिंग कर सकते हैं और इसे ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो इसकी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Upstox काफी पॉपुलर और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है और इस ऐप का इस्तेमाल लाखों लोगों के द्वारा किया जा रहा है। आप इस ऐप की रिव्यु और रेटिंग प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते हैं जिससे आपको इस ऐप के बारे में अच्छे से पता चल सकें।
Upstox Detaila in Hindi –
ऐप नाम | Upstox |
सेवाएं | Demat, Stock, Mutual Fund, |
ऐप साइज | 21 MB |
ऐप रिव्यु | 1 लाख + |
ऐप रेटिंग | 4.3 |
ऐप डाउनलोड | 50 लाख + |
Upstox डाउनलोड कैसे करें?
अपने फ़ोन में Upstox ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें –
- Upstox ऐप डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- अब आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को खोलना और Upstox लिखकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने Upstox ऐप आ जाएगा और आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद इंस्टॉल कर क्लिक करना है।
- अब आपके फ़ोन में Upstox ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड हो गया है और अब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Upstox में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स –
Upstox ऐप में अकाउंट बनाने समय आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए अकाउंट बनाने से पहले नीचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स अपने पास तैयार कर लें –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
- फोटो
- पासबुक, केंसल चेक, (बैंक प्रूफ के लिए)
- स्कैन सिंगनेचर
Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे बनाए?
अभी तक आपने पढ़ा की Upstox क्या है, इस ऐप को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं और इसमें अकाउंट बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है। तो अब चलिए जानते हैं की इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाए जा सकते हैं।
Upstox ऐप में अपना डीमैट अकाउंट बनाने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप को अच्छे से पढ़े और उन्हें फॉलो करें तभी जाकर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन पाएगा।
Step1 – Create A Account (सबसे पहले अपस्टोक्स पर अकाउंट क्रिएट करे)
अगर आपने अभी तक Upstox ऐप डाउनलोड नहीं किया हो तो सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें और उसके ऐप ओपन कीजिए और Create an account के ऑप्शन पर क्लीक करें।
Step2 – Mobile number verification (अपना ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई करें)
अब आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एंटर करना होगा जिसके बाद आपके पास एक OTP जाएगा और इस एंटर करके Sign Up करना है।
Step3 – Enter PAN card details (पैन कार्ड नंबर दर्ज करें)
Demat Account Open करने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत होती है इसलिए आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरकर Next पर क्लिक करना है।
Step4 – Fill Your Personal Details (अपनी पर्सनल जानकारी भरें)
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी Personal Detail भरने को कहा जाएगा जिसमें आपसे आपका Gender, Marital Status, वार्षिक इनकम, ट्रेडिंग एक्सपीरियंस, ऑक्यूपेशन पूछा जाएगा।
Step5 – Confirm Your Address (अपने पते की पुष्टि करें)
यह सभी डिटेल्स भरकर Terms And Condition Accept करें और Continue पर क्लिक करें इसके बाद ही आपको Congratulation का मैसेज आ जाएग। आपको नीचे “Yes I Want To Free Stock” पर क्लिक करना है।
अब आपको नयी पेज पर आपको अपना एड्रेस दिखाई देगा आपको ‘Yes This Details Are करेक्ट’ पर क्लिक करना है।
Step6 – Make your digital signature (अपस्टोक्स में अपना डिजिटल सिग्नेचर करें)
इसके बाद आपको अपना Digital Signature करना करना होगा और Continue पर क्लिक करना है।
Step7 – Upload Your Selfie (अपनी सेल्फी अपलोड करें)
अब आपको अपना फोटो वेरीफाई करवाने के लिए आपके सामने कैमरा ओपन होगा, आप अपनी एक सेल्फी लेकर Accept करके Continue पर क्लिक करें।
Step8 – Fill Your Bank Detail (बैंक डिटेल भरें)
अब एक और नया पेज आपके सामने आएगा उसमें आपको अपनी बैंक की सभी डिटेल्स भरनी है जैसे – अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
Step9 – Upstox Pay Account Activate Charge (अपस्टोक्स शुल्क का भुगतान करें)
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको One Time 249 रूपये (अपस्टोक्स शुल्क) Pay होता है और आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना भी जरुरी है। अगर आप 249 रूपये में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो Continue पर क्लिक करें।
अब आपको Total Amount GST के साथ दिख जाएगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Payment करने के लिए आप UPI, Debit Card, Credit Card, Wallet, Net Banking, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना डीमैट अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है।
Upstox में ट्रेडिंग कैसे करे?
Upstox ऐप की माध्यम से ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है, इसके लिए केवल आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स का ध्यानपूर्वक पढ़ना है और उन्हें समझकर अच्छे से फॉलो करना है –
Step1 – Create a Watchlist
अपस्टोक्स पर वॉचलिस्ट क्रिएट करने का आपको ऑप्शन मिलता है और इसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर के लिए वॉचलिस्ट बना सकते हैं।
वॉचलिस्ट आपको हमेशा ट्रेडिंग करने में हेल्प करता है और इसकी मदद से आप कंपनी में होने वाले Up & Down को ट्रैक कर सकते हैं और अपना निर्णय ले सकते हैं।
वॉचलिस्ट बनाने के लिए आप Menu में Create Watchlist वाले Option पर क्लिक करें और Watchlist बनाकर Save कर सकते हैं।
Step2 – Buy Stock
किसी भी कंपनी के स्टॉक खरीदने करने के लिए Portfolio ऑप्शन में जाएँ और नीचे की तरफ Buy ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्टॉक खरीदने के लिए आपको फंड ऐड करना होता है जिसके लिए आप Funds पर क्लिक करें।
अब Add Fund पर क्लिक करें और जितना का शेयर खरीदना चाहते हैं उतना अमाउंट डालें और जो स्टॉक आप खरीदना चाहते हैं उसे वॉचलिस्ट में ऐड करके Buy कर लें।
Step3 – Set Order Type
अब आगे Quantity, Order Type, Buy Price, Product Option को सेट करें और आर्डर लिमिट को Market या Limit में सेट कर लें और Product में Intra Day या Delivery Day सेलेक्ट कर लें।
Step4 – Sale Stock
अब अगर आपको स्टॉक बेचना है तो आप Portfolio वाले ऑप्शन में जाएँ और निचे Square Off Option में जाने के बाद आपको Sell का Option मिल जाएगा।
अब आप यहाँ से आपने जिस भी कंपनी की शेयर ख़रीदा था उस शेयर को बेच सकते हैं।
Step5 – Withdraw Fund
जब आप कोई स्टॉक बेचते हैं तो उसका 80% पैसा आपको उसी समय मिल जाता है और बचा हुआ पैसा आपको अगले दिन मिल जाता ह।
अगर आप अपने द्वारा बेचे गए स्टॉक के को विड्रॉ यानी की निकलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 दिन का इंतजार करना होगा।
Upstox से पैसे कैसे कमाए?
Upstox ऐप से आप कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनमें से कुछ तरीकें मैंने आपको निचे एक-एक करके बताया हूँ।
1. अपस्टॉक्स ऐप रेफेर करके पैसे कमाए (Upstox Referral Se Paise kamaye):
Upstox APP से पैसे कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका है आप Upstox ऐप को दूसरे लोगों के साथ शेयर करें और अपनी रेफरल लिंक से शेयर करें ताकि अगर कोई आपके द्वारा भेजे गए लिंक से ऐप डाउनलोड करता है आपको 300 से लेकर 1000 रूपये तक मिलते हैं।
2. ट्रेडिंग से पैसे कमाए (Trading Karke Upstox Se Paise Kamaye):
जैसा की मैंने आपको ऊपर भी एक एक करके ट्रेडिंग करने के सारे स्टेप बताए हैं और यही है Upstox से पैसे कमाने का दूसरा तरीका आप ट्रेडिंग की मदद से कंपनी के शेयर को खरीद या बेच सकते हैं।
3. म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके पैसे कमाए:
म्यूच्यूअल फण्ड एक स्टॉक और बॉन्ड में निवेश किया गया कई लोगों का सामूहिक निवेश संगठन होता है। यह फंड आमतौर पर एक फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है।
म्यूच्यूअल फण्ड में कम जोखिम पर आप कुछ पैसे निवेश करके एक अनुमानित पैसे हर महीने या साल में कमा सकते हैं।
4. डिजिटल गोल्ड खरीद कर पैसे कमाए:
पहले के समय लोग गोल्ड खरीदकर अपने पास रखते थे लेकिन अभी के समय सब कुछ बदल चूका है और अब Digital Gold का समय चल रहा है तो आप इस ऐप की मदद से Digital गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
5. आईपीओ (IPO) में Apply करके अपस्टोक्स से पैसे कमाए
आप इस ऐप की मदद से किसी आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपके द्वारा अप्लाई किया गया IPO का Allotment हो जाता है तो आप Upstox के माध्यम से इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Upstox के फायदे क्या है?
Upstox ऐप के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं –
1. Low Brokerage Charges –
अगर आप किसी ऐप से ट्रेडिंग करते हैं और अलग अलग कंपनी की शेयर खरीदते हैं तो आपसे बहुत ज्यादा ब्रोकरेज शुल्क लिए जाते हैं। लेकिन अगर आप इस ऐप से ट्रेडिंग करते हैं तो यहाँ बहुत ही कम ब्रोकरेज शुल्क आपसे लिया जाता है।
इस प्लेटफार्म पर अगर आप शेयर को एक से ज्यादा दिन के लिए खरीदते है तो आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं किया जाता है।
2. Better Services –
अगर किसी ऐप का सारा काम ऑनलाइन ही होता है खासकर फाइनेंस वाले ऐप का तो उस ऐप प्लेटफार्म के लिए बहुत जरुरी हो जाता है की अच्छे सर्वर का इस्तेमाल हो और बेहतर कस्टमर सपोर्ट प्रदान करें।
आज के समय ऐसे कई सारे ऑनलाइन ऐप आ चुके हैं जो Trading, Demat, Investments और Mutual fund, जैसे सर्विस और ऑफर प्रदान करते हैं।
अब आप इस तरह की ऐप का चुनाव करने से पहले आपको सब कुछ अच्छे से समझ कर ही ऐप का चुनाव करना चाहिए क्यूंकि अगर आप किसी ऐसे ऐप का चुनाव करते हैं जिसका सर्वर अच्छा ना हो और कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा नहीं है तो आपको बहुत समस्या आ सकती है।
3. Full Online Services –
ट्रेडिंग के लिए कई सारे डाक्यूमेंट्स ऑफलाइन सबमिट करने होते है या फिर POA (power of attorney) देना होता है। लेकिन अपस्टॉक्स के प्लेटफार्म पर ऐसा कुछ नहीं करना होता होता है और बिना किसी समस्या के अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है।
Upstox का मालिक कौन है?
Upstox के मालिक श्री रवि कुमार, श्री श्रीनि विश्वनाथ, और कविता सुब्रमनियन हैं। श्री रवि कुमार कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ दोनों हैं जबकि श्री श्रीनि विश्वनाथ, और कविता सुब्रमनियन जो इस कंपनी के सह संस्थापक है।
Upstox एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और इस ऐप को इसके सह संस्थापक RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के द्वारा तैयार किया गया है। इस कंपनी की स्थापना रवि कुमार और रघु कुमार के द्वारा साल 2009 में की गयी थी।
अपस्टॉक्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। आज के समय अपस्टॉक्स भारत की टॉप ट्रेडिंग ऐप की लिस्ट में शामिल है और इस ऐप का इस्तेमाल लाखो यूजर के द्वारा किया जा रहा है।
Upstox का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आप इस अपस्टॉक्स ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपको इस ऐप से रिलेटेड या ट्रेडिंग से रिलेटेड कभी ना कभी तो समस्या आती ही होगी। इसलिए आप इस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
अपस्टॉक्स ऐप के कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन नंबर की मदद से आपको इस ऐप से रिलेटेड किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
अगर आप अपस्टॉक्स ऐप के कस्टमर केयर नंबर से बात करना चाहते है तो आप इस नंबर +91-22-6130-9999 / +91 -22-2654-4100 पर कॉल लगाकर बात कर सकते हैं या फिर [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
क्या Upstox का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
अगर आप अपस्टॉक्स ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर आगे करने वाले हैं तो आप सभी के दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की क्या अपस्टॉक्स ऐप सेफ है यानी की इस ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है।
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग और रिव्यु देख सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग और रिव्यु पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं की अपस्टॉक्स ऐप का इस्तेमाल करना कितना सही है।
मैं आपको बता देना चाहूंगा की इस ऐप का इस्तेमाल अभी के समय लाखो लोगों के द्वारा किया जा रहा है और प्ले स्टोर पर इस ऐप को 2 लाख से अधिक लोगो के द्वारा 4.3 की रेटिंग दी गयी है।
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको एक और बात बता देना चाहता हूँ की इस ऐप में भारत के प्रसिद्ध उधोगपति रतन टाटा जी ने और टाइगर ग्लोबल ने इस प्लेटफार्म पर अपना पैसा निवेश किया है और इससे ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह कितना ट्रस्टेड प्लेटफार्म है।
Read Also –
- बीनोमो एप क्या है और इस एप से पैसे कैसे कमाए?
- क्रेडिटबी ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- किश्त ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- योनो एसबीआई क्या है और इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाए?
- Dhani App क्या है और इस एप से लोन कैसे ले?
- Saarthi Mobile App Review In Hindi
FAQs: Upstox Kya Hai
Q: Upstox का मालिक कौन है?
Ans: Upstox के मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार हैं।
Q: Upstox का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans: Upstox का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
Q: Upstox की शुरुआत कब हुयी थी?
Ans: Upstox की शुरुआत 2009 में हुयी थी।
Q: क्या Upstox का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: Upstox का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है।
Q: Upstox का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: अपस्टोक्स कस्टमर केयर नंबर +91-22-6130-9999 है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Upstox के बारे में सभी जानकारी बताने की कोशिश की हैं। इस आर्टिकल मैं मैंने आपको बताया है की Upstox kya hai, what is Upstox in hindi, Upstox in hindi, about upstox in hindi, Upstox details in hindi, Upstox में अकाउंट कैसे बनाए, Upstox से पैसे कैसे कमाए, आदि।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Upstox App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।