क्या आपका बैंक अकाउंट भी UCO बैंक में बना हुआ है और आप किसी जरुरी काम के लिए UCO बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की UCO bank se loan kaise le तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको यूको बैंक से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है जैसे uco bank full form in hindi, UCO bank se loan kaise le, uco bank form kaise bhare, आदि।
आज के समय हम सभी को कभी भी इमरजेंसी में अच्छे खासे पैसे की जरुरत पड़ सकती है तो ऐसे में हम सभी के पास लोन लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें जिससे आपको यूको बैंक के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ आ सकें और आप आसानी से लोन ले सकें।
यूको बैंक क्या है? (UCO bank in hindi)

यूको बैंक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और यह बैंक उपभोक्ता बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, बीमा, निवेश बैंकिंग, बंधक ऋण, निजी बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान करता है।
इस बैंक का मुख्यालय बीटीएम सरानी, कोलकाता में स्थित है और इसकी स्थापना 1943 में एक प्रतिष्ठित भारतीय उद्योगपति जी.डी. बिड़ला के द्वारा की गयी थी।
इस बैंक के पास पूरे भारत में लगभग 49 रीजनल ऑफिस हैं और इसकी सिंगापुर और हांगकांग में दो विदेशी शाखाएं भी हैं।
UCO bank full form in hindi
UCO bank का फुल फॉर्म ‘United Commercial Bank’ होता है और इसका फुल फॉर्म हिंदी में भी ‘यूनाइटेड कमर्शियल बैंक’ ही होता है।
साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारतीय उद्योगपति जी.डी. बिड़ला ने भारतीय पूंजी और प्रबंधन के साथ एक कमर्शियल बैंक के आयोजन के विचार की कल्पना की और उस विचार को आकार देने के लिए यूनाइटेड कमर्शियल बैंक(UCO) लिमिटेड की शुरुआत की थी।
About UCO Bank in Hindi –
स्थापना | 6 जनवरी 1943 |
मुख्यालय | कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत |
फाउंडर | जी डी बिड़ला |
एमडी और सीईओ | सोमा शंकर प्रसाद |
मालिक | Ministry of Finance, Government of India |
कार्य | उपभोक्ता बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, वित्त और बीमा, निवेश बैंकिंग, बंधक ऋण, निजी बैंकिंग, धन प्रबंधन |
वेबसाइट | www.ucobank.com/English/home.aspx |
यूको बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?
आप इस बैंक से कई अलग-अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –
- व्यक्तिगत लोन (Personal Loan)
- गृह लोन (Home Loan)
- वाहन लोन (Vehicle Loan)
- शिक्षा लोन (Education Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- एमएसएमई लोन (MSME Loan)
- कृषि लोन (Agri Loan)
- बिजनेस लोन (Buisness Loan)
- जमा के विरुद्ध लोन (Loan against deposit)
यूको बैंक से लोन के लिए योग्यता?
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास इनकम का सोर्स होना जरुरी है।
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
यूको बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज? (UCO bank personal loan documents required)
- पहचान प्रमाण – पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड
- पता प्रमाण – बेंक के खाते का स्टेटमेंट/ राशन कार्ड/ बिजली का बिल/ पासपोर्ट
- आय प्रमाण – सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
यूको बैंक लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (UCO bank se loan kaise le)
अगर आप यूको बैंक से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से कर सकते हैं और ये दोनों तरीकें आपको निचे विस्तार से बताए गए हैं और आपको जो तरीका आसान लगता है उसे फॉलो कर सकते हैं।
1. ऑनलाइन लोन आवेदन करने का तरीका (online UCO bank se loan kaise le)
- आपको सबसे पहले यूको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट https://www.ucobank.com/Hindi/homehindi.aspx पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट की होम पेज ओपन हो जाएगी जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
- अब होम पेज पर ऊपर की तरफ उधार वाले विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको कई सारे लोन के प्रकार दिखेंगे।
- आपको उन सभी लोन विकल्प में से व्यक्तिगत ऋण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने व्यक्तिगत ऋण का पेज ओपन हो जाएगा और यहाँ पर आप पर्सनल लोन के बारे में सभी जानकरी पढ़ सकते हैं।
- आपको उसी पेज पर “अभी आवेदन करे” का विकल्प रेड कलर के बॉक्स में दिखाई देगा और उसपर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने व्यक्तिगत ऋण के आवेदन पत्र पर आ जाएंगे, जिसमें आपको सभी जरुरी जानकारी भरने होंगे और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- इसके बाद आपको “Generate OTP” का एक विकलप दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और Email ID पर SMS प्राप्त होंगे और उसे भरने के बाद सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे और अगर आपके द्वारा भरे गए सभी जानकारी सही पाए जाते हैं और आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा।
2. ऑफलाइन लोन आवेदन करने का तरीका (UCO bank form kaise bhare)
- यूको बैंक से ऑफलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी यूको बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
- बैंक जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा और आपको उनसे लोन के बारे में सभी जानकारी पूछनी होगी।
- आपको बैंक में लोन आवेदन करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा उसे अच्छे से भरकर सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा।
- इसके बाद बैंक आपकी सारी जानकारी चेक करेगी और सब कुछ सही होने पर आपको लोन अप्रूवल मिल जाएगा।
- इसके बाद आपके लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक आ जाएगा।
☞ लोन लेने वाला 12 ट्रस्टेड और फ्री ऐप्स?
यूको बैंक लोन की भुगतान अवधि?
अगर आप यूको बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस बैंक का रीपेमेंट पीरियड का समय जरूर पता लगा लेना चाहिए।
रीपेमेंट पीरियड का मतलब की बैंक से आपने जो लोन लिए हैं उसे चुकाने के लिए कितना समय दे रहा है जिसके अंदर आपको लोन से मिले सारे पैसे व्याज सहित लौटना होता है।
यूको बैंक अपने ग्राहकों में महिलाओं के लिए 5 साल तक का लोन चुकाने का समय देता है और वहीँ पुरुषों के लिए 4 साल का समय देता है।
यूको बैंक लोन पर ब्याज दर?
यूको बैंक द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज दर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग रखे गए हैं। यह बैंक पुरुषों से 5.40% और महिलाओं से केवल 4.40% का ब्याज दर लेती है।
आपके द्वारा यूको बैंक से लिए गए लोन पर व्याज दर कितना लगेगा ये आपके कई चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे – लोन अवधि, लोन राशि, सिविल स्कोर, आदि।
यूको बैंक लोन की विशेषताएं और फायदे?
यूको बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे कुछ इस प्रकार हैं –
- यूको बैंक से आप 10 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- यूको बैंक से लोन लेने पर आपको अपने लोन राशि का 1% तक का प्रोसेसिंग फीस देना होता है।
- पर्सनल लोन चुकाने के लिए महिलाओं के लिए 5 साल और पुरुषों के लिए 4 साल का अधिकतम समय दिया जाता है।
- यूको बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर महिलाओं से 4.40% और पुरुषों से 5.40% लेता है।
- आप घर बैठे ऑनलाइन भी यूको बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर?
अगर आप यूको बैंक से लोन ले चुके हैं या फिर लोन लेना चाहते हैं और लोन से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
कस्टमर केयर से बात करने के लिए निचे बताए गए तरीकों में से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Toll-Free Number – 1800 103 0123
- Email ID – customercare.calcutta@ucobank.co.in
- Website – www.ucobank.com/English/home.aspx
FAQs: UCO bank se loan kaise le
Q: यूको बैंक से कितने रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
Ans: यूको बैंक से 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q: यूको बैंक से पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर लेता है?
Ans: यूको बैंक पर्सनल लोन पर 4.40% से 5.40% के बीच प्रति वर्ष की ब्याज दर लेता है।
Q: यूको बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए कितना समय देता है?
Ans: यह बैंक लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 5 वर्ष तक का समय देता है।
Q: यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए कितना प्रोसेसिंग फीस लेता है?
Ans: यूको बैंक आपके लोन राशि का 1% तक का प्रोसेसिंग फीस लेता है।
Q: यूको बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans: यूको बैंक का टोल फ्री नंबर 1800 103 0123 है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि UCO bank se loan kaise le, UCO bank se personal loan kaise le, UCO bank form kaise bhare, यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता, यूको बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर और भुगतान अवधि, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको UCO bank se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस बैंक के लोन से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस बैंक के लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Read Also –
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन कैसे लें?
- Axis बैंक से लोन कैसे लें?
- यूनियन बैंक से लोन कैसे लें?
- बंधन बैंक से लोन कैसे लें?
- Mobile से लोन कैसे लें?
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले?
- जमीन पर लोन कैसे लें?
- SBI Bank के बारे में पूरी जानकारी