Ticket Check Karne Wala Apps? (टिकट चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप्स)

Spread the love

आप Ticket check karne wala apps ढूंढ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको टिकट चेक करने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

जैसा की हम सभी लोगों को अच्छे से पता है की अभी के समय ऑनलाइन का जमाना है तो ऐसे में सारी सुविधा हमारे फ़ोन के अंदर आ चुकी है यानी की आप अपने फ़ोन से ही बहुत आसनी से टिकट चेक कर सकते हैं।

आप अपने फ़ोन , इंटरनेट, और हमारे द्वारा बताए गए किसी भी एक ऐप की मदद से टिकट चेक कर सकते हैं। वैसे आपको टिकट चेक करने के लिए ऐप्स मिल जाएंगे जिसे आप अपने अनुसार डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसलिए अगर आप Ticket check karne wala apps के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Ticket check karne wala apps के बारे में

टिकट चेक करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जो आपको अपने मोबाइल में ही टिकट चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। आप कभी भी और कहीं भी सभी टिकट चेक कर सकते हैं।

आप इस पोस्ट में बताये गए गए सभी train ka ticket check karne wala apps की मदद से टिकट से जुड़ी सभी जानकारी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। आप टिकट अवेलेबिलिटी से लेकर टिकट बुकिंग तक के बारे में सभी चीज़ें चेक कर सकते हैं।

आपको कई सारे ticket check karne wala apps मिल जाएंगे जो आपको टिकट से जुड़ी सभी जानकारी बता सकते हैं लेकिन आपको केवल ट्रस्टेड ऐप का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इसलिए हमने आप सभी के लिए केवल ट्रस्टेड और पॉपुलर टॉप 5 ऐसे टिकट चेक करने के ऐप्स बताए है जिसे आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना टिकट चेक कर सकते हैं।

टॉप 5 टिकट चेक करने वाला ऐप (Ticket check karne ka apps)

ticket check karne wala apps

अब चलिए ticket check karne wala apps के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं। आप निचे बताए गए अपने अनुसार किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल करके ट्रैन का टिकट चेक कर सकते हैं।

1. IRCTC Rail Connect

ticket check karne wala apps

IRCTC का नाम आप सभी ने सुना ही होगा जो की एक इंडियन रेलवे की ऑफिसियल कंपनी, ऐप और वेबसाइट है। यह ऐप टिकट से जुड़ी सभी सुविधा प्रदान करती है और आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से टिकट तो चेक कर ही सकते हैं लेकिन साथ ही आपको इस ऐप में और भी कई सारे सुविधाएं मिलती है, जैसे, खाली सीट देखना, टिकट बुकिंग करना, लाइव ट्रैन का स्टेटस देखना, PNR नंबर चेक करना, आदि।

जैसा की आप सभी देख रहे होंगे की इस ऐप की डाउनलोडिंग और रेटिंग कम होने के वाबजूद भी मैंने इस ऐप को लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है जिसका सबसे बड़ा कारण है की यह एक ऑफिसियल गवर्न्मेंट की ऐप है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। अगर IRCTC Rail Connect ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इसे 3.7/5 रेटिंग मिली है।

ऐप नेमIRCTC Rail Connect
ऐप साइज8 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु25L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2. Where is my Train

ticket check karne ka apps

Where is my Train एक बहुत ही पॉपुलर टिकट और ट्रैन चेक करने वाला ऐप है। यह ऐप खासकर लाइव ट्रैन स्टेटस चेक करने के लिए फेमस है लेकिन आप इससे टिकट भी आसानी से चेक कर सकते हैं।

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जिसका इस्तेमाल एक छोटा सा बच्चा भी कर सकता है। आप टिकट चेक करने के साथ साथ खुद का PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और सीट अवेलेबिलिटी भी आसनी से देख सकते हैं।

यह ऐप आपको और भी कई सारे फीचर प्रदान करता है जैसे अगर आप ट्रेन में बैठे हैं तो आप उस ट्रेन की स्पीड चेक कर सकते हैं, आप कोच की स्थिति और सीट/बर्थ लेआउट जैसी सभी जानकारी देती है।

आप इस ऐप को आपको इंग्लिश के साथ साथ हिन्दी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगू, तमिल या कन्नड़ भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप Where is my Train ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। अगर इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.4/5 रेटिंग मिली है।

ऐप नेमWhere is my Train
ऐप साइज11 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु39L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Ixigo Train Status Book Ticket

ticket check karne ke liye apps

Ixigo भी काफी पॉपुलर ऐप है जो आपको ट्रैन और टिकट से जुड़ी कई सारी सुविधाएं प्रदान करती है। इस ऐप को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

आप इस ऐप के द्वारा अपने Booked टिकट का PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं और साथ ही सभी ट्रैन के लाइव रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह ऐप पीएनआर स्टेटस चेक करने के अलावा और भी कई सारी सुविधओं प्रदान करती है जैसे, ट्रेन टिकट बुक करना, लाइव NTES रनिंग स्टेटस जानना, आदि।

यह IRCTC Authorised Partner ऐप है जो आपको कन्फर्म ट्रेन टिकट बुकिंग, विशेष आईआरसीटीसी ट्रेनों की तत्काल बुकिंग और लाइव ट्रेन स्टेटस देखने में मदद करता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। अगर Ixigo ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.5/5 रेटिंग मिली है।

ऐप नेमIxigo
ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु28L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. RailYatri

train ka ticket check karne wala apps

RailYatri ऐप से आप अपने बुकिंग टिकट का PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं जो आपको टिकट जुड़ी जानकारी विस्तार से बताते हैं। यह ऐप आपको ट्रैन की लाइव लोकेशन चेक करने की भी सुविधा देता है।

यह ऐप आपको टिकट और ट्रैन से जुड़ी कई अलग अलग शानदार फीचर प्रदान करता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं, PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं, सीट उपलब्धता देख सकते हैं, और भी कई सारे फीचर का फायदा ले सकते हैं।

आप RailYatri ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। अगर इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.3/5 रेटिंग मिली है।

ऐप नेमRailYatri
ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

5. ConfirmTkt

ticket book karne wala apps

आपमें से कई लोगों ने ConfirmTkt ऐप का नाम सुना होगा तो कई ने नहीं भी सुना होगा और आपमें से ही कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी किए होंगे या कर रहे होंगे।

आपकी जानकारी के लिए मैं बता देना चाहूंगा की इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप लिस्ट में से सबसे अच्छी रेटिंग इस ऐप को ही मिली है। अगर मैं इस ऐप की मुख्य फीचर की बात करूँ तो इसमें सीट अवेलेबिलिटी देखने का सबसे अच्छा फीचर है।

अगर आप अपना टिकट बुक करते हो और वो वेटिंग लिस्ट में है तो यह ऐप आपको बताएगा कि आपके टिकट कन्फर्म होने के कितने chances है, जिससे आप समझ सकते हो की टिकट बुक करना सही है भी या नहीं।

अगर आपने टिकट बनाया और वो कनफर्म्ड है तो आप उसका PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं और साथ ही ट्रैन की लाइव रनिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। अगर ConfirmTkt ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.6/5 रेटिंग मिली है।

ऐप नेमConfirmTkt
ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

FAQs: Ticket check karne wala apps

Q: टिकट चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: टिकट चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप IRCTC Rail Connect है जो एक ऑफिसियल गवर्नमेंट ऐप है।

Q: टिकट चेक करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: टिकट चेक करने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या टिकट चेक करने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: टिकट चेक करने वाला ऐप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में आपको Ticket check karne wala apps के नाम और साथ ही ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है और ऐप के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में सभी जानकारी पता चल गया होगा।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Train ka ticket check karne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हों और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी से नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment