हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको Suzlon Share Price Target 2025 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और साथ ही आपको इस कंपनी का 2023, 2024, 2026, 2030, और 2040 तक के शेयर प्राइस टारगेट बताऊंगा।
आपने Suzlon Energy का नाम तो सुना ही होगा तभी आप इसके शेयर टारगेट प्राइस जानने के लिए हमारे इस पोस्ट आए होंगे लेकिन फिर भी मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ की यह इंडिया की सबसे बड़ी Renewable Energy की सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है।
Suzlon Energy का पिछले कई सालों से शेयर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है जिस वजह से इसके शेयर में भी काफी गिरावट देखने को मिल रहा है लेकिन अच्छी बात यह है की पिछले एक-दो सालों से Renewable Energy की डिमांड बढ़ी है जिस वजह से कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़ने लगा है।
आने वाले समय में सभी देशों में Renewable Energy के प्रोडक्ट्स के काफी डिमांड बढ़ने वाले हैं जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह कंपनी आने वाले 4 से 5 सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।
आज के इस पोस्ट में आपको Suzlon Share price Target से लेकर इस कंपनी के सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे Suzlon Energy का बिजनेस मॉडल, Suzlon Energy के प्रोडक्ट्स, सुजलॉन एनर्जी के कंपटीटर्स, Fundamental Analyses, Shareholding Pattern, आदि डिटेल्स में बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि आपको इस कंपनी के बारे में सभी फंडामेंटल जानकारी मिलने वाले हैं जिससे आप समझ सकेंगे की आने वाले समय में कंपनी कैसा प्रदर्शन करने वाली है
About Suzlon Energy Company
सुजलॉन एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करने वाली कंपनी है और यह कंपनी जिस सेक्टर में काम कर रही है वो आने समय में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इस कंपनी की स्थापना साल 1995 में तुलसी तांती के द्वारा की गयी थी और कंपनी का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। अभी वर्तमान में इस कंपनी के सीईओ(CEO) अश्वनी कुमार हैं।
कंपनी अक्टूबर 2005 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। यह कंपनी एनएसई(NSE) और बीएसई(BSE) में अच्छी मूल्यवान स्टॉक कंपनियों में से एक थी, लेकिन काफी ज्यादा कर्ज लेने के बाद कंपनी की परफॉरमेंस पुरे तरह से निचे आ चुकी है।
हालंकि आज के समय में कंपनी ने अपने काफी ज्यादा कर्ज चुकाए है और कंपनी का मुनाफा भी बढ़ रहा है। जिस वजह से कंपनी शेयर मार्केट में अच्छा परफॉरमेंस कर रही है।
Founded | 1995 |
Founder | Tulsi Tanti |
Headquarters | One Earth, Hadapsar, Pune, Maharashtra, India |
Type | Public |
Industry | Renewable energy |
Owner | Tanti Family |
Key people | JP Chalasani (CEO, Suzlon Group) |
Products | Wind turbines |
Website | www.suzlon.com |
Suzlon Energy का बिजनेस मॉडल (Business Model of Suzlon Energy)
सुजलॉन एनर्जी कंपनी भारत की पवन ऊर्जा(wind power) में अग्रणी है और दुनिया का 5 वां सबसे बड़ा पवन ऊर्जा कंपनी है। यह कंपनी wind और solar की सेवाएं प्रदान करती है।
सुजलॉन एनर्जी का मुख्य व्यवसाय क्षमता और उनके घटकों की एक श्रृंखला के विकास निर्माण और पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की आपूर्ति करना है। यह कंपनी 18 देशों (एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका) में मौजूद है।
◆ कंपनी का ऑपरेशन और मेंटेनेंस –
- पवन टरबाइन का संचालन (operation)
- पवन टरबाइनों की रीयल-टाइम निगरानी
- डब्ल्यूटीजी और संबद्ध गतिविधियों की बिक्री
- इक्विपमेंट सर्विस
- भूमि अवसंरचना विकास आय की बिक्री/उप-पट्टा (Sale/sub-lease)
- गियरबॉक्स की बिक्री और फाउंड्री और फोर्जिंग कंपोनेंट्स की बिक्री
- सुजलॉन का जोर उच्च दक्षता, बिजली की गुणवत्ता, उच्च प्रदर्शन और विश्वसनीयता, कम संचालन लागत और बढ़ी हुई सुरक्षा पर है।
- सुजलॉन समूह का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा को ग्राहकों के लिए सरल और लागत प्रभावी बनाना है।
Suzlon Energy के प्रोडक्ट्स (Products of Suzlon Energy)
सुजलॉन एनर्जी के प्रोडक्ट्स कुछ इस प्रकार हैं:
- S144 WIND TURBINE GENERATOR
- S133 WIND TURBINE GENERATOR
- S120 WIND TURBINE GENERATOR
- CLASSIC FLEET (S111, S97, S88, S82, S66, and S52.)
Fundamental Analyses of Suzlon Energy
Market Cap | ₹ 13,275 Cr. |
Stock PE | 78.7 |
ROCE | 20.6 % |
CAGR | 14.7% |
Book Value | ₹ 0.88 |
Face Value | ₹ 2 |
Shareholding Pattern of Suzlon Energy (2023)
Promoters | 14.50% |
Public | 72.29% |
FII (Foreign Institutional Investors) | 7.64% |
DII (Domestic Institutional Investors) | 5.6% |
MF (Mutual Fund) | 0.08% |
Others | 0.0% |
Suzlon Share price Target 2023
अभी वर्तमान में सुजलॉन एनर्जी का शेयर की कीमत ₹ 11 के आसपास है और पिछले एक साल की तुलना में कंपनी ने लगभग 32% तक का रिटर्न दिया है।
जैसे की मैंने आपको बताया है की कंपनी के ऊपर काफी ज्यादा कर्ज है जिस वजह से कंपनी अच्छी परफॉरमेंस नहीं कर पा रही है साल 2023 में इसका शेयर प्राइस ₹ 15 से ₹ 17 के बीच ही रहने वाला है।
पिछले कई सालों से कंपनी लॉस में होने के कारण इसके शेयर प्राइस में इस साल ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल सकती है और Suzlon Share price Target 2023 में पहला टारगेट ₹ 15 और दूसरा टारगेट ₹ 17 हो सकता है।
Suzlon Share price Target 2024
Suzlon Energy भारत की सबसे बड़ी पवन ऊर्जा(wind power) कंपनीयों में से एक है। यह कंपनी भले ही अभी के समय नुकसान में चल रही हो लेकिन आने वाले समय बहुत फायदा कमाने वाली है क्यूंकि यह भविष्य की डिमांड को देखते हुए काम कर रही है।
इस कंपनी के कई सारे WIND TURBINE प्रोडक्ट्स हैं और अभी के समय कंपनी के पास 19,108 MW पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी मौजूद है, जो आनेवाले समय में इसकी क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
कंपनी के मार्किट शेयर बढ़ने से इस कंपनी के शेयर की प्राइस भी बढ़ते जाएगी जिससे Suzlon Share price Target 2024 में पहला टारगेट ₹ 20 और दूसरा टारगेट ₹ 22 तक देखने को मिल सकती है।
Suzlon Share price Target 2025
आनेवाला समय में पूरी दुनिया में Green Energy की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने वाली है और सबसे ज्यादा इसका ही इस्तेमाल देखने को मिलने वाली है।
जैसा की आपको पता ही है की हमारे एनवायरनमेंट में काफी ज्यादा pollution बढ़ चुके है और इसे रोकने के लिए सरकार कई सारे कदम भी उठा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा Green Energy का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है।
आज के समय में भी कई बड़े बड़े सिटी में Green Energy का इस्तेमाल किया जा रहा है और आने वाले समय में भी इसका डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाला है तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Suzlon Share price Target 2025 में पहला टारगेट ₹ 25 और दूसरा टारगेट ₹ 28 देखने को मिल सकता है।
Suzlon Share price Target 2026
Suzlon Energy ने काफी ज्यादा कर्ज लेने के बाद काफी नुकसान में चली गयी और इसका शेयर प्राइस भी काफी निचे चला गया लेकिन कंपनी ने अब काफी ज्यादा कर्ज चूका दिए हैं और बाकी बचे हुए कर्ज को भी जल्दी से जल्दी चुकाने की कोशिश कर रहे हैं।
अभी के समय कंपनी केवल उन प्रोजेक्ट के ऊपर ही काम कर रही है जो सबसे ज्यादा प्रॉफिट बना कर दें और जिसमें प्रॉफिट मार्जिन सबसे ज्यादा है, ताकि आनेवाले दिनों में बहुत ही तेजी से अपने ऊपर लगे कर्ज को कम कर सकें और स्टॉक प्राइस को ऊपर की तरफ ले जा सकें।
कंपनी के मैनेजमेंट और पोटेंशियल को देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की Suzlon Share price Target 2026 का पहला टारगेट ₹ 35 और दूसरा टारगेट ₹ 38 तक देखने को मिल सकता है।
Suzlon Share price Target 2030
साल 2030 तक बहुत चीज़ें बदल जाने वाली है जहाँ एक तरफ टेक्नोलॉजी काफी बढ़ रही होगी तो वहीँ दूसरी तरफ नेचर को pollution से बचाने के लिए कंपनी और प्रोग्राम चालू किए जा चुके होंगे।
ऐसे में Suzlon Energy कंपनी को काफी ज्यादा फायदे देखने को मिल सकते हैं क्यूंकि उस समय तक ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में यह कंपनी काफी विश्वसनीय और पॉपुलर हो चुकी होगी।
Suzlon हमेशा से ही अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम करती आ रही है और कंपनी Wind turbines में काफी Innovation और Development भी कर रही है। जिस वजह से Suzlon Share price Target 2030 का पहला टारगेट ₹ 120 और दूसरा टारगेट ₹ 140 तक हिट कर सकता है।
Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

Year | Suzlon Energy Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | ₹ 15 |
Second Target 2023 | ₹ 17 |
First Target 2024 | ₹ 20 |
Second Target 2024 | ₹ 22 |
First Target 2025 | ₹ 25 |
Second Target 2025 | ₹ 28 |
First Target 2026 | ₹ 35 |
Second Target 2026 | ₹ 38 |
First Target 2030 | ₹ 120 |
Second Target 2030 | ₹ 140 |
Target 2040 | ₹ 600 |
💥 ये भी पढ़ें –
सुजलॉन एनर्जी कंपनी के कंपटीटर्स (Competitors)
- Siemens
- A B B
- CG Power & Indu.
- B H E L
- Hitachi Energy
- Triveni Turbine
- Sterlite Power
- Envision Energy
Suzlon Energy share Pros
- कंपनी ने कर्ज घटाया है।
- देनदारी के दिन 92.6 से बढ़कर 71.6 दिन हो गए हैं।
Suzlon Energy share Cons
- स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 12.5 गुना पर ट्रेड कर रहा है।
- कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
- प्रमोटर होल्डिंग कम है। (14.5%)
- पिछले 3 सालों में प्रमोटर होल्डिंग घटी है। (-5.29%)
- प्रमोटर्स ने अपनी 80.8% होल्डिंग गिरवी रखी है।
- कमाई में 2,740 करोड़ रुपये की अन्य आय शामिल है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Suzlon Share price Target 2023, Suzlon share price target 2025, Suzlon share price target 2030, Suzlon Energy का बिजनेस मॉडल, सुजलॉन एनर्जी कंपनी के कंपटीटर्स, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Suzlon energy share price target 2025 के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको सुजलॉन एनर्जी शेयर से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
👉🏻 डिस्क्लेमर (Disclaimer) – इस पोस्ट में हमने Suzlon Energy कंपनी का केवल मूल्यांकन किया है। हमने इस कंपनी के शेयर पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से रिसर्च और एनालिसिस करें या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।
FAQs: Suzlon share price target 2025
Q: सुजलॉन एनर्जी कंपनी के सीईओ(CEO) कौन हैं?
Ans: अभी वर्तमान में सुजलॉन एनर्जी के सीईओ श्री अश्विनी कुमार सुजलॉन हैं।
Q: क्या सुजलॉन एनर्जी एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
Ans: नहीं, सुजलॉन पर काफी ज्यादा कर्ज है।
Q: क्या सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक अच्छी गुणवत्ता वाली कंपनी है?
Ans: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी जिस सेक्टर में काम कर रही है वो आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा ग्रो करेगा लेकिन फिलहाल कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है। इसलिए सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक औसत से कम गुणवत्ता वाली कंपनी है।
Q: क्या सुजलॉन के शेयर खरीदना अच्छा हो सकता है?
Ans: फिलहाल सुजलॉन कंपनी घाटे में चल रही है और काफी कर्ज भी है। कंपनी ने पिछले दो साल में अपने घाटे को कम किया है लेकिन कंपनी अभी भी अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
Q: क्या सुजलॉन कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए?
Ans: सुजलॉन एक पैनी स्टॉक है जिसमें बहुत ज्यादा जोखिम होता है। इसलिए इसमें आपको बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है और साथ ही शानदार रिटर्न भी मिल सकता है।