PF Kya Hota Hai? – PF अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी (2024)

Spread the love

अगर आप सरकारी या प्राइवेट जॉब करते होंगे तो आपने PF का नाम जरूर सुना होगा और कई लोगों को इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी भी होगी लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको PF Kya Hota Hai और PF से रिलेटेड सभी जानकरी विस्तार से जानने को मिलेंगे।

आज के समय लगभग सभी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में आपको पीएफ की सुविधा प्रदान कराई जाती है एक तरफ नौकरी जो आपके वर्तमान को सुरक्षित बनाती है उसी तरह पीएफ आपके भविष्य को सुरक्षित बनाती है।

ऐसे कई सारे लोग होंगे जो सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते होंगे और उन्हें पीएफ भी मिलती होगी लेकिन उन्हें पीएफ के बारे में ज्यादा कोई जानकारी ही नहीं होती है।

इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको पीएफ से जुड़ी सभी जानकारी जैसे PF kya hota hai, PF full form in Hindi, PF se paise kaise nikale, PF ka paisa kitne din me aata hai, आदि के बारे में बताने वाला हूँ।

PF Kya Hota Hai

PF full form in Hindi?

PF का फुल फॉर्म ‘Provident Fund’ होता है। Provident Fund को हिंदी में ‘भविष्य निधि’ के नाम से जानते हैं। PF को EPF के नाम से भी जानते हैं जिसका पूरा नाम ‘Employee Provident Fund’ होता है।

PF क्या होता है? (PF kya hota hai)

PF एक सरकारी योजना है जो सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारी के लिए होता है। इसकी मदद से आपके वर्तमान सैलरी से कुछ रूपए कटकर आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है।

PF एक प्रसिद्ध नाम है जो EPF के जगह पर काफी इस्तेमाल किया जाता है। PF और EPF दोनों का मतलब एक ही होता है। EPF का पूरा नाम ‘Employee Provident Fund’ होता है।

पीएफ अकाउंट आपके भविष्य को आर्थिक स्थिति को सुरक्षित बनाता है। इसकी शुरुआत साल 1952 में हुई थी और इसकी अध्यक्षता भारत के केंद्रीय श्रम मंत्री के द्वारा की जाती है।

अगर किसी संस्था या किसी कंपनी में 20 या उससे ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं तो उस स्थिति में सभी कर्मचारी के पास पीएफ अकाउंट बना होना जरुरी होता है।

PF बैलेंस कैसे चेक करें?

आप अपने पीएफ या ईपीएफ अकाउंट के बैलेंस बहुत सारे तरीकों से चेक कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • आप अपने मोबाइल से इस 01122901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करके आप अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • आप SMS के द्वारा पीएफ अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO लिखकर इस 7738299899 नंबर पर SMS सेंड करना है।
  • आप इसके मोबाइल ऐप के द्वारा भी पीएफ अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • UAN नंबर और EPF पासबुक डाउनलोड करके भी इसका बैलेंस चेक किया जा सकता है।

PF के पैसें कब निकाल सकते हैं?

यदि आप पीएफ के पैसे बीच में ही निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कोई बहुत बड़ा कारण होना चाहिए तभी आप इसे बीच में निकाल सकते है, जिसके लिए कोई बड़ा कारण इस प्रकार हो सकते हैं –

  • बच्चों की शिक्षा के लिए
  • आपके या परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए
  • घर की मरम्मत या घर बनाने के लिए
  • होम लोन चुकाने के लिए
  • स्वयं की शादी के लिए
  • बच्चों की शादी के लिए

पीएफ का पैसा कितने दिन में आता है? (PF ka paisa kitne din me aata hai)

अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकालते हैं तो आपका पैसा तीन दिन में बैंक अकाउंट में आ जाता है और वहीं आप इसे ऑफलाइन निकालते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में 20 दिन के बाद पैसा आता है।

अगर आप नौकरी करते हैं और आपको इमरजेंसी में पैसों की जरुरत पड़ती है तो आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं। अगर आपको जल्दी पैसे चाहिए तो आप ऑनलाइन अप्लाई करें जिससे आपको केवल तीन दिन में ही पैसे मिल जाएंगे।

पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले? (PF Se Paise Kaise Nikale)

पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकालने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं –

  • सबसे पहले आपको EFO के मेंबर पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद मेन्यू में सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा और यहां Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद लॉगइन पेज खुलेगा और यहां UAN और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
  • अब नए पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू से CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को सेलेक्ट करें।
  • अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाइ करना है और वेरिफिकेशन के बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, जिसे एक्सेप्ट करना है।
  • अब आपको Proceed for Online Claim के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा और यहाँ आपको I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM – 31) सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां आपसे पैसे निकालने का कारण और जरूरत की राशि पूछी जाएगी और उसेक बाद चेकबॉक्स मार्क करते ही आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • अब आपको केवल तीन दिन इंतज़ार करना होगा और उसके बाद आपका पैसा आपके बैंक आकउंट में आ जाएगा।

PF और EPF में क्या अंतर होता है?

PF और EPF दोनों का मतलब एक ही होता है। PF का पूरा नाम ‘Provident Fund’ होता है और EPF का पूरा नाम ‘Employee Provident Fund’ होता है।

EPF को ही कई लोग PF के नाम से जानते हैं क्यूंकि PF एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम है और बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए कुछ लोग इसे PF बोलते हैं और कुछ लोग EPF बोलते हैं।

PF या EPF अकाउंट उन लोगों को बनाना होता है जो किसी भी प्रकार के सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहे होते हैं ताकि इन सभी के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाए जा सकें।

PF के फायदे –

अगर आप नौकरी करते हैं तो पीएफ आपके लिए बहुत ही फायेदमंद है क्यूंकि इसकी मदद से आपकी सेविंग भविष्य के लिए होती है और जिसका इस्तेमाल आप रिटायरमेंट के बाद कर सकते हैं।

  • पीएफ आपको अपने पैसे भविष्य के लिए पैसे सेव करके रखने में मदद करता है।
  • आपको पीएफ में जमा पैसे पर एफडी से ज्यादा व्याज मिलता है।
  • आप पीएफ में जमा होने वाले पैसे को बहुत ही आसनी से निकाल सकते हैं।
  • पीएफ में जमा होने वाले पैसे पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है।
  • पीएफ की मदद से आपको इन्शुरन्स मुफ्त मिलती है।

PF के नियम

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने हर महीने की सैलरी का 12% हिस्सा PF खाता में डालना होता है लेकिन आपके 12% में से 3.67% PF और बाकी 8.33% EPS (Employee Pension Scheme) में भेज दिया जाता है।

अगर हम उदहारण से समझे तो मान लीजिए आपकी हर महीने की सैलरी 50,000 है तो उसके 12% के अनुसार आपके 6,000 रूपए आपके PF अकाउंट में भेज दिए जाते हैं और फिर इसमें से 3 .67% के अनुसार आपके 1835 रूपए PF अकाउंट में और 8. 33% के अनुसार आपके 4165 रुपए EPS में भेज दिए जाते हैं।

FAQs: PF Meaning in Hindi

Q : पीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans: पीएफ का फुल फॉर्म ‘Provident Fund’ होता है।

Q: पीएफ पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

Ans: पीएफ पर 8% तक का इंटरेस्ट मिलता है।

Q: पीएफ कितना कटता है?

Ans: आपके हर महीने की सैलरी का 12% हिस्सा पीएफ कटता है।

Q: पीएफ कैसे जमा होता है?

Ans: आपके हर महीने की सैलरी का 12% PF में जाता है और इस 12% में से 8.33% EPS में और बाकी के 3.67% PF में जाता है।

Q: पीएफ का पैसा कितने दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आता है?

Ans: अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपका पैसा तीन दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि PF kya hota hai, pf meaning in hindi, pf full form in hindi, pf se paise kaise nikale, PF के फायदे, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको PF के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको पीएफ अकाउंट से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी पीएफ से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment