आज के समय पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है और आज हम सारा कम घर बैठे-बैठे ही कर रहे हैं। आज हर कोई ऑनलाइन पैसों की लेन देन कर रहा है और घर बैठे ऑनलाइन लोन भी ले रहे हैं। इसीलिए आज मैं आपको Paytm Se Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकरी बताने वाला हूँ।
Paytm payment app ने अपने ग्राहकों के लिए लोन की सुविधा शुरू की है जिसके द्वारा आसानी से पर्सनल एवं बिजनेस लोन प्राप्त किए जा सकते हैं। अक्सर लोगों को वित्तीय संस्थानों द्वारा बहुत अधिक ब्याज पर लोन प्राप्त होता है, लेकिन Paytm अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करती है।
हमारे देश में कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होगी इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Paytm Kya hai, paytm se loan kaise le, Paytm द्वारा लोन लेने के क्या फायदे हैं, आदि के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आप भी Paytm Se Loan Kaise Le के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं और साथ ही आप इस कंपनी के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सकें।
Paytm क्या है? (What is Paytm app In Hindi)
Paytm एक fintech कंपनी है जिसके मालिक विजय शेखर शर्मा जी है। यह App ऑनलाइन भुगतान की सेवा प्रदान करती है और इस कंपनी की स्थापना 2010 में की गयी थी।
Paytm के द्वारा ऑनलाइन किसी भी तरह का भुगतान, जैसे बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज, एलपीजी गैस भुगतान, अन्य व्यक्ति से लेन देन, ऑनलाइन टिकट बुकिंग इत्यादि, किया जा सकता है।
Paytm लोन क्या है? (What is Paytm loan In Hindi)
Paytm ने कम ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को 500000 तक का लोन प्रदान करने के लिए कुछ Commercial Bank और NBFC के साथ साझेदारी की है। Paytm for business app पर मर्चेंट लैंडिंग प्रोग्राम के द्वारा ऋण लिया जा सकता है। इसमें व्यापारियों की क्रेडिट योग्यता के आधार पर लोन प्रदान किया जाता है।
Paytm के द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह ऋण पूरी तरह से डिजिटल है साथ ही इसमें किसी अतिरिक्त दस्तावेज की भी आवश्यकता नहीं है। इसके पर्सनल एवं बिजनेस दोनों ही लोन प्राप्त किए जा सकते हैं।
Paytm Personal and Business loan – 2022
ब्याज दर | आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार |
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 10,000 |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 2 लाख |
पुनर्भुगतान अवधि | 180 दिनों तक |
गारंटी | आवश्यक नहीं है |
PF (प्रोसेसिंग फीस) | 2% + GST |
लोन प्रकार | वर्किंग कैपिटल लोन |
Paytm द्वारा लोन लेने की कुछ शर्तें (Conditions of Taking loan from Paytm)
- Paytm पर full KYC होना आवश्यक है।
- आपको Paytm में अपनी सभी बैंक संबंधित जानकारी भरना होगा ताकि ईएमआई (EMI) द्वारा लोन चुकाना आसान हो।
- बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपको अलग से Paytm for business app डाउनलोड करना होगा जबकि पर्सनल लोन आपको Paytm ऐप पर मिल जाएगा।
Paytm द्वारा लोन लेने के लिए योग्यता (Elegibility Criteria for Paytm loan)
Paytm ने लोन लेने वाले आवेदकों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की है जिसे पूरा करने के बाद ही आवेदक लोन ले सकता है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 25 वर्ष से 60 वर्ष की होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का स्रोत होना चाहिए जिससे कि वह अपना लोन चुका सके।
Paytm द्वारा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document required for Paytm loan)
Paytm से लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- चालू बैंक खाता
Paytm से लोन कैसे लें? (Paytm se loan kaise le)
Paytm द्वारा लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। हालांकि आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए किसी वित्तीय संस्थान में जाना पड़ता है लेकिन Paytm द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- Google Play Store से Paytm डाउनलोड करें।
- Paytm डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आप अपने व्यक्तिगत जानकारी भरकर Paytm पर अकाउंट बनाएं।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना अकाउंट का पूर्ण KYC करवाना होगा। पहले इसके लिए किसी कैफ़े मैं जाकर KYC करवाना पड़ता था लेकिन अब Paytm में digital KYC की भी सुविधा शुरू कर दी है जिसमें आप वीडियो कॉल के जरिए Paytm की KYC करवा सकते हैं।
- Paytm पर अकाउंट बनाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आपके सामने एक Dashboard खुलकर आएगा। जहां पर क्रेडिट कार्ड और लोन से संबंधित ऑप्शन दिए होंगे।
- आपको पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको अपने कुछ व्यक्तिगत जानकारी के साथ पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको Proceed option पर क्लिक करना है।
- Proceed ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके कुछ पेशे से संबंधित जानकारी जैसे सैलरी एवं अन्य जानकारियां पूछी जाएंगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद सर्वप्रथम आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर दिखाया जाएगा कि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं या नहीं।
- यदि आप लोन लेने के लिए योग्य होते हैं तो आपके पास कुछ समय के बाद Paytm एजेंट का कॉल आएगा और आपके लोन लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
- लोन लेने की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके चालू खाते या Paytm बैंक खाते में लोन की राशि आ जाएगी।
Paytm द्वारा बिजनेस लोन कैसे लें? (How to take business loan through Paytm)
Paytm द्वारा बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया भी सामान्य लोन प्रक्रिया के समान है। इसके लिए बस आपको Paytm for business app डाउनलोड करना होगा और उस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
अकाउंट बनाने के बाद अकाउंट को KYC के द्वारा verify कराना होगा। Verify कराने के बाद आपको बिजनेस लोन का ऑप्शन दिख जाएगा और वहां से आप सभी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Paytm द्वारा लोन लेने के लाभ (Benefits of taking loan from Paytm)
Paytm द्वारा लोन लेने के कई लाभ हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है –
- Paytm व्यवसायिक उद्देश्य के लिए Paytm पर चालू खाता खोलने की अनुमति देता है।
- Paytm द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं पारदर्शी है।
- लोन के लिए आवेदन करने के बाद Paytm आपको लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ट्रेकिंग विकल्प भी प्रदान करता है।
- लोन का भुगतान करने के लिए Paytm आपको आसान विकल्प भी प्रदान करता है।
- Paytm अपने ग्राहकों को अन्य वित्तीय संस्थानों की अपेक्षा बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है।
- व्यापारियों अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए Paytm द्वारा प्रे अप्रूव्ड लोन ले सकते हैं जिससे उनको व्यवसाय में काफी सहायता मिलती है।
FAQs: Paytm Loan Kaise Le
Q: Paytm से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
Ans: Paytm से लोन लेने पर लगभग 0.0 9% से 13% तक का ब्याज लगता है।
Q: Paytm मर्चेंट कितना unsecured personal business loan प्राप्त कर सकते हैं?
Ans: Paytm मर्चेंट द्वारा कम से कम 10000 एवं अधिक से अधिक 200000 तक का unsecured personal business loan प्राप्त कर सकते हैं।
Q: Paytm बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: Paytm बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर 01204- 440440 है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि paytm se loan kaise le, paytm se loan kaise lete hain, loan kaise le sakte hain, Paytm द्वारा लोन लेने के लाभ, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको paytm se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Read Also –
- बीनोमो एप क्या है और इस एप से पैसे कैसे कमाए?
- क्रेडिटबी ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- किश्त ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- योनो एसबीआई क्या है और इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाए?
- Dhani App क्या है और इस एप से लोन कैसे ले?
- Amazon Pay ऐप के बारे में पूरी जानकारी