आज के समय में सभी व्यक्ति चाहते हैं की मैं काम के साथ-साथ कुछ पैसे निवेश करके भी कमा पाऊं तो आपमें में से कई लोगो ने Olymp Trade ऐप का नाम सुना होगा और कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन olymp trade kya hai के बारे में ज्यादा जानकारी पता नहीं होती है।
आज के इस आर्टिकल में आपको Olymp trade kya hai, olymp trade in hindi, how to work olymp trade in hind, olymp trade से पैसे कैसे कमाए, आदि से रिलेटेड सभी जानकरी प्राप्त होने वाली है।
Olymp trade एक ऑनलाइन इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे फोरेक्स ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, गोल्ड ट्रेडिंग, आदि कर सकते हैं। यह ऐप उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ट्रेडिंग करके पैसा कामना चाहते हैं और ये ऐप भी ट्रेडिंग के लिए ही ज्यादा पॉपुलर है।
अगर आप इस ऐप के बारे में सभी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में और पूरी विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप भी Olymp Trade App के बारे में सब कुछ अच्छे समझ सकें।

Olymp Trade क्या है? – (Olymp Trade Kya Hai)
Olymp trade एक इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग ऐप है जिसकी मदद से आप अपने पैसे को निवेश या ट्रेड कर सकते हैं। आप इस ऐप के माध्यम से अपने पैसे को किसी कंपनी के स्टॉक और डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Olymp trade ऐप एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रेंडिंग ऐप है और यह ऐप खासकर ट्रेडिंग के लिए ही काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने पैसे की इन्वेस्ट करके पैसे कमाने में कर सकते हैं।
अब आपमें से कई सारे लोगों को इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के बारे में पता होगा लेकिन कई लोगों को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होगा तो इसलिए मैं आपको बता देना चाहूंगा की आप इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के बारे में सब अच्छे से समझ लें।
जब आप एक बार ट्रेडिंग से रिलेटेड सब कुछ समझ जाते हैं तब आप इस ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर पाएंगे और आप अपने पैसे को इस ऐप की मदद से ट्रेडिंग करके अच्छा-खासा कमाई भी कर सकेंगे।
Olymp Trade Review in Hindi –
ऐप नाम | Olymp Trade – trading online |
सेवाएं | Online Trading |
ऐप साइज | 22 MB |
ऐप रिव्यु | 8 लाख + |
ऐप रेटिंग | 4.0 |
ऐप डाउनलोड | 5 करोड़ + |
Olymp Trade App डाउनलोड कैसे करें?
अपने फ़ोन में Olymp trade ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें –
- Olymp trade ऐप डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- अब आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को खोलना और Olymp Trade लिखकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने Olymp Trade App आ जाएगा और आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद इंस्टॉल कर क्लिक करना है।
- अब आपके फ़ोन में Olymp Trade App सफलतापूर्वक डाउनलोड हो गया है और अब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Olymp Trade App में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स –
Olymp trade ऐप में अकाउंट बनाने समय आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए अकाउंट बनाने से पहले नीचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स अपने पास तैयार कर लें –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
- फोटो
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
Olymp Trade में Account कैसे बनाए?
Olymp Trade App में अपना अकाउंट बनाने लिए निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें –
- Step 1 – सबसे पहले डाउनलोड किए गए Olymp Trade App को ओपन करें।
- Step 2 – अब आप इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको तीन तरीकें बताए जाते हैं जैसे – फेसबुक, गूगल और ईमेल।
- Step 3 – अब आप ऊपर बताए गए तीन तरीकों में से किसी भी एक तरीकें से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- Step 4 – मान लीजिए अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- Step 5 – आपको सबसे वाले आप्शन में Email ID डालनी है, दूसरे वाले में Email ID का पासवर्ड और तीसरे वाले ऑप्शन में आपको Currency सेलेक्ट करना है।
- Step 6 – अब आपने जो ऊपर जानकारी भरी है उसे एक बार अच्छे से चेक कर लें और उसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Step 7 – अब आपको नीचे Start Training का बटन दिखेगा और आप इस बटन पर क्लिक करके इस ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी लें सकते हैं।
- Step 8 – अब आपका अकाउंट Olymp Trade App में बनकर तैयार है और आप ट्रेडिंग के बारे में सब कुछ सीखकर इस ऐप का इस्तेमाल ट्रेडिंग करने के लिए कर सकते हैं।
Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए?
Olymp Trade ऐप की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करने होंगे। ट्रेडिंग एक प्रकार का ऐसा तरीका है जिसमें आप पैसे इन्वेस्ट करके अपने पैसे को डबल और ट्रिपल कर सकते हैं लेकिन ट्रेडिंग करने से पहले आपको इसके बारे में सब कुछ अच्छे से सीख लेना चाहिए।
इस एप की मदद से पैसे कमाने के लिए निचे बताए गए हर एक स्टेप्स को ध्यान से पढ़े –
- सबसे पहले Olymp Trade App को ओपन करें।
- अब आपको इस ऐप के होम पेज पर एक ग्राफ ऊपर या नीचे जाती दिखेगी।
- अब आपको ऊपर की ओर बाये (left) साइड में करेंसी का ऑप्शन दिखेगा।
- उस करेंसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अनुसार करेंसी को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- इस ऐप में आप करेंसी के साथ-साथ gold और silver में भी ट्रेड कर सकते हैं।
- अब आपको एक टाइम का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके अपने अनुसार जितने टाइम तक ट्रेडिंग करना है उसे सेलेक्ट करें। (आपको एक मिनट का टाइम की सेलेक्ट करना चाहिए)
- इतना करने के बाद अब आपको नीचे UP और Down के दो बटन दिखेंगे। जिसमें UP का मतलब होता है ऊपर और Down का मतलब निचे होता है।
- अब आपको अनुमान लगाना होगा की 1 मिनट में ग्राफ ऊपर जाने वाला है या निचे।
- अगर आपका अनुमान ऊपर की है तो आप UP बटन पर क्लिक करें और अगर आपका अनुमान निचे की है तो Down बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपका अनुमान सही होता है तो आपका इन्वेस्ट किया गया पैसा दोगुना होकर पैसे आपको मिल जाता है। और अगर आपका अनुमान गलत होता है तो आप अपना पैसा गवां देंगे।
इसलिए मेरी सलाह मानिए तो आप इस ऐप का इस्तेमाल तभी करें जब आपको ट्रेडिंग के बारे में सब कुछ अच्छे से पता हो और आप जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में ना पड़े इससे आपको काफी नुकसान भी हो सकते है।
सबसे पहले आपको इस ऐप की डेमो अकाउंट का इस्तेमाल करनी चाहिए ताकि आप पहले सब कुछ अच्छे से सीख लें और उसके बाद ही ट्रेडिंग करने की शुरुआत करें।
Olymp Trade से पैसे कैसे निकासी करें?
अब तक आपने Olymp Trade ऐप के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे आपने अभी तक इस ऐप के बारे में जाना है की Olymp Trade क्या है, इस ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं, इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाते हैं, और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
आपने इस ऐप से पैसे कमाए इसके बारे में तो सीख लिया तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं की कमाए गए पैसों को किस तरीकें से निकाशी किए जा सकते हैं।
आपको सबसे पहले इस ऐप में अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा और आपको उसी अकाउंट में अपने पैसे निकाशी कर सकते हैं जिस बैंक अकाउंट से आपने पैसे को डिपाजिट किया होगा।
आप अपने पैसे पर जितना प्रॉफिट कमाएंगे उसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Olymp Trade App के फायदे क्या है?
Olymp Trade App इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं –
- Olymp Trade ऐप की मदद से आप अपने पैसे निवेश करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- यह ऐप नियामक संस्था फिनाकॉम का सदस्य है।
- अगर आप इस ऐप की मदद से ट्रेडिंग करते हैं तो आप बिल्कुल सुरक्षित हैं क्यूंकि यह ऐप ट्रेडिंग के नाम से ही प्रसिद्ध है।
- इस ऐप की मदद से कमाए गए पैसों को आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Read Also –
- बीनोमो एप क्या है और इस एप से पैसे कैसे कमाए?
- क्रेडिटबी ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- किश्त ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- योनो एसबीआई क्या है और इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाए?
- Dhani App क्या है और इस एप से लोन कैसे ले?
- Saarthi Mobile App Review In Hindi
FAQs: What is Olymp Trade in Hindi
Q: Olymp Trade का मालिक कौन है?
Ans: Olymp Trade का मालिक Saledo Global LLC है।
Q: Olymp Trade का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans: Olymp Trade का मुख्यालय St. Vincent & the Grenadines में स्थित है।
Q: Olymp Trade की शुरुआत कब हुयी थी?
Ans: Olymp Trade की शुरुआत साल 2014 में हुयी थी।
Q: क्या Olymp Trade का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: हाँ, Olymp Trade का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है क्यूंकि यह नियामक संस्था फिनाकॉम का सदस्य है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Olymp Trade के बारे में सभी जानकारी बताने की कोशिश की हैं। इस आर्टिकल मैं मैंने आपको बताया है की Olymp trade kya hai, what is olymp trade in hindi, olymp trade in hindi, olymp trade in hindi, how to work olymp trade in hind, olymp trade से पैसे कैसे कमाए, आदि।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Olymp Trade App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।