Navi App se loan kaise le? (Navi ऐप से लोन कैसे लें) 2023

Spread the love

क्या आप भी नवी ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं हैं की Navi App se loan kaise le तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि इस पोस्ट में आपको नवी ऐप के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताए गए हैं।

आज के समय टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है जिस वजह से अब आपको लोन के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है क्यूंकि अब मार्केट में कई सारे ऐसे ऐप आ चुके हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।

पहले जब इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं हुआ करता था तो लोगों को बैंक जाकर लोन लेना पड़ता था जिसका प्रोसेस काफी लंबा हुआ करता था और लोन एप्रूव्ड होने में काफी ज्यादा समय लग जाया करता था।

अब आप घर बैठे नवी ऐप की मदद से बहुत ही कम समय में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपका लोन एक से दो दिन में एप्रूव्ड भी हो जाएगा।

Navi ऐप क्या है? (Navi app kya hai)

नवी एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है और इस कंपनी के द्वारा ही इस नवी ऐप को लांच किया गया है जो पर्सनल लोन, होम लोन, हेल्थ इन्शुरन्स, म्यूचुअल फंड, और माइक्रो-लोन प्रदान करता है।

इस कंपनी की स्थापना साल 2018 में सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल के द्वारा की गयी थी। अभी वर्तमान में नवी टेक्नोलॉजीज के ब्रांड एंबेसडर भारत के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं।

फ्लिपकार्ट कंपनी से बाहर निकलने के बाद सचिन बंसल ने आईआईटी-दिल्ली बैच के साथी अंकित अग्रवाल के साथ बीएसीक्यू एक्विजिशन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना बेंगलुरु में की, जिसे बाद में नवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नाम दिया गया।

Navi app details in hindi –

ऐप नामNavi Loans & Mutual Funds
सेवाएंLoans & Mutual Funds
ऐप साइज36 MB
ऐप रिव्यु3 लाख +
ऐप रेटिंग4.2
 ऐप डाउनलोड1 Cr+
संस्थापकसचिन बंसल, अंकित अग्रवाल
स्थापनादिसंबर 2018
वेबसाइटnavi.com

Navi App फोन में डाउनलोड कैसे करें?

Navi app डाउनलोड करने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताता हूं जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाएगा की Navi app कैसे डाउनलोड किया जाता है –

1. आपको सबसे पहले Playstore ओपन करना हैं।

2. इसमें आपको Navi loan app सर्च करना है।

3. अब आपके सामने Navi loan app एप्लीकेशन आ जाएगा और उसे इंस्टाल कर लें।

4. अब आपके फोन में यह ऐप इंस्टाल हो गया होगा और आप पर्सनल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Navi App से किस-किस प्रकार के लोन ले सकते हैं?

  • Personal Loan
  • Home Loan

Navi App कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान करते हैं?

  • Personal Loan
  • Home Loan
  • Micro-Loans
  • Mutual Fund
  • Health Insurance

Navi App से लोन लेने के लिए योग्यता?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम का सोर्स होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Navi App से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स?

  • PAN Card
  • Aadhar Card

Navi App में अकाउंट कैसे बनाएं?

मैंने आपको नवी ऐप कैसे डाउनलोड करने हैं उसके बारे में ऊपर बताया है और अब आपके फोन में यह ऐप इंस्टाल हो गया होगा।

अब आपको ऐप ओपन करना है और उसमे आपको अकाउंट बनाना होगा और उसके लिए आपको ‘Create Account’ करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

आप इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

1. नवी ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें।

2. इसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा इसे भरें।

3. आपसे 4 डिजिट का पासवर्ड पूछे जाएंगे उसे भरें।

4. अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसे आपको भरने हैं और अब आपका आकउंट क्रिएट हो चूका है।

Navi ऐप से लोन कैसे ले? (Navi App Se Loan Kaise Le)

Navi App se loan kaise le

नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले नवी ऐप डाउनलोड करने होंगे और अपना अकाउंट क्रिएट करने होंगे जिसके बारे में मैंने सभी जानकारी ऊपर विस्तार से बता दिए हैं।

अब मैं आपको नवी ऐप से लोन लेने के बारे में सभी प्रोसेस एक एक करके बताने वाला हूँ जिसे आप ध्यान से पढ़ें –

  • मुझे उम्मीद है की आप अभी तक नवी ऐप ऐप को डाउनलोड कर लिए होंगे और इस ऐप में अकॉउंट भी क्रिएट कर लिए होंगे। तो अब आपको ऐप ओपन करने पर 2 विकल्प Personal Loan और Home Loan दिखाई देंगे।
  • आपको पर्सनल लोन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि भरने हैं।
  • जैसे ही आपकी लोन राशि एप्रूव्ड हो जाती है तो ईएमआई प्लान चुने।
  • अब आपको अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल हैं।
  • इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे, जहां आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
  • अब आपको कुछ समय इंतजार करने हैं और आपके लोन राशि इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे।

अगर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Navi Personal Loan के बारे में (Navi loan details in hindi)

Navi ऐप पर्सनल लोन कुछ जरुरी जानकारी इस प्रकार हैं –

Loan Amount – Navi App से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Rate of Interest – यह ऐप पर्सनल लोन पर 10 से 36% तक का प्रतिवर्ष ब्याज दर लेता है।

Tenure – नवी ऐप आपको अधिकतम 6 साल तक का पर्सनल लोन चुकाने का समय देता है।

Processing Fees – यह ऐप आपके द्वारा लिए गए पर्सनल लोन राशि का 3.99% की Processing Fees लेता है।

Loan TypePersonal Loan
Loan Amount₹10,000 to ₹5,00,000
Rate of Interest10% to 36% per annum
Tenure6 Year (72 Months)
Processing fees2.5% to 6% (Min ₹1,499+GST and Max ₹7,499+GST)

Navi App से लोन लेने के फायदे क्या है?

  • Navi App से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • आपको लोन न्यूनतम दस्तावेजों पर मिल जाती है।
  • इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • Navi App से लोन लेने पर आपका पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट आता है।
  • यह ऐप आपको EMI की सुविधा भी प्रदान करती है।
  • इस ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बिल्कुल सरल और सुरक्षित है।
  • यह ऐप 24X7 ग्राहक सहायता प्रदान करता है।
  • यह ऐप लगभग भारत के सभी राज्यों के बड़े शहरों में लोन प्रदान करता है।
  • इस ऐप से पर्सनल लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार की collateral की आवश्यकता नहीं होती है यानी की आपको किसी भी प्रकार की सम्पति गिरवी पर नहीं रखना पड़ता है।

Navi App किन राज्यों में लोन प्रदान कर रहा है?

नवी ऐप वर्तमान में जिन राज्यों में लोन प्रदान कर रहा है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • महाराष्ट्र
  • दिल्ली एन सी आर
  • पंजाब
  • गुजरात
  • राजस्थान
  • कर्नाटक
  • तमिलनाडु
  • केरल
  • तेलंगाना
  • आंध्र प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • उड़ीसा
  • पश्चिम बंगाल
  • उत्तरप्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बिहार
  • झारखंड
  • हरियाणा
  • पांडिचेरी

Navi App का कस्टमर केयर नंबर? (Navi loan customer care number)

अगर आप नवी ऐप से लोन ले चुके हैं या फिर लोन लेना चाहते हैं और लोन से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।

कस्टमर केयर से बात करने के लिए निचे बताए गए तरीकों में से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Contact Number – +91 80108 33333
  • Email ID – help@navi.com
  • Website – navi.com

FAQs : Navi App Kya Hai

Q: नवी ऐप के संस्थापक कौन हैं?

Ans: नवी ऐप के संस्थापक सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल हैं।

Q: नवी ऐप से कितना रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?

Ans: नवी ऐप से 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q: नवी ऐप पर्सनल लोन पर कितना व्याज लेता है?

Ans: नवी ऐप पर्सनल लोन पर 10 से 36% तक का व्याज लेता है।

Q: क्या नवी ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

Ans: जी हाँ, नवी ऐप से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q: नवी ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: नवी ऐप का कस्टमर केयर नंबर +91 80108 33333 है।

Q: क्या Navi लोन ऐप RBI से एप्रूव्ड है?

Ans: जी हाँ, नवी फिनसर्व लिमिटेड एक आरबीआई पंजीकृत प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली एनबीएफसी (एनडी-एसआई) है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Navi app se loan kaise le, Navi app kya hai, Navi loan details in hindi, Navi app se personal loan kaise le, Navi App में अकाउंट कैसे बनाएं, Navi App से लोन लेने के लिए योग्यता, Navi App से लोन लेने के फायदे, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Navi app se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment