Movie Dekhne Wala App 2023 – टॉप 5 मूवी देखने वाला ऐप

Spread the love

मूवी देखना किसे अच्छा नहीं लगता चाहे वो फिर बच्चा हो, जवान हो या फिर बूढ़ा सभी मूवी देखना पसंद करते हैं इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको पॉपुलर Movie Dekhne Wala App के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।

आज से कुछ साल पहले जब ज्यादा स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं हुआ करती थी तब हम सभी टीवी पर मूवीज देखा करते थे और नई मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल जाना पड़ता था।

अब के समय सभी लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं जिस वजह से अब लोग टीवी के जगह मोबाइल में ही ऐप के द्वारा मूवी देखने लगे हैं और यहाँ तक की अब नई मूवी भी 1 से 2 दिन के अंदर मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

इसलिए मैंने आपलोगों के लिए सबसे ज्यादा फेमस film dekhne wala apps के नाम बताए हैं और उन सभी ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है उसके बारे में भी पूरी जानकारी विस्तार से बताए हैं।

आप केवल इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें ताकि आपको भी picture dekhne wala apps के बारे में सभी चीज़ें पता चल सकें और एक अच्छा सा ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकें।

Movie Dekhne Wala App के बारे में:

Movie Dekhne Wala App ऐप से आप सभी तरह के नए और पुराने मूवी देख सकते हैं और सबसे मज़ेदार बात यह है की आप इन ऐप की मदद से नए मूवी एक से दो दिन के अंदर देख सकते हैं।

आपको जो ऐप इस पोस्ट में बताए गए हैं उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इन सभी ऐप को आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो आपको ढ़ेर सारे फीचर और नए मूवीज का एक्सेस मिल जाएगा।

Film dekhne wala apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करते हैं?

अगर आपको भी नहीं पता है की film dekhne wala apps मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप नीचे बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े जिससे आप आसनी से फ़ोन में ऐप डाउनलोड करना सिख जाएंगे।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Mobile Data ऑन करें और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब आपको निचे बताए गए किसी भी एक ऐप में को सर्च करना है। अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
  • अब आपके फ़ोन में movie dekhne ka app डाउनलोड हो चूका होगा।

टॉप 5 मूवी देखने वाला पॉपुलर ऐप के नाम (Top 5 movie dekhne ka app)

Movie Dekhne Wala App

आइए अब मूवी देखने वाला शानदार और पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी जानते हैं। आपको इनमें से जो भी ऐप अच्छा लगा उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. YouTube

Movie Dekhne Wala App

यूट्यूब पर आपको कई सारे मूवी देखने को मिल जाएंगे जिसे आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं और यहाँ आपको पुरानी और नई दोनों मूवी देखने को मिल जायेगी।

यूट्यूब के बारे में आप सभी जानते ही होंगे और आपमें से कई लोगों ने यूट्यूब पर कई सारी मूवी भी देखे होंगे। आपको नई नई मूवी भी देखने को मिल जाएंगे जिसे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

अगर आपके पास यूट्यूब प्रीमियम है तो आप बिना विज्ञापन के पूरी मूवी मज़े से देख सकते हैं लेकिन प्रीमियम ना होने के वजह से आपको कई सारे विज्ञापन भी देखने पड़ जाएंगे।

यह ऐप आप सभी के फ़ोन में पहले से ही डाउनलोड होगा लेकिन जिसके पास नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को एक ट्रिलियन करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमYouTube
ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु14Cr
ऐप डाउनलोड1TCr+ (T=Trillion)

2. Netflix

new movie dekhne wala apps

Netflix एक काफी पॉपुलर मूवी और वेब सीरीज देखने वाला ऐप है जहाँ आप नई सभी मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

आपमें से सभी लोगों ने इस ऐप का नाम तो सुना ही होगा और आपमें से कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। यह ऐप ज्यादातर वेब सीरीज देखने के लिए काफी पॉपुलर है।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप में कई तरह के भाषाओं जैसे Hindi, English, Tamil, Telegu, Korean में मूवी और वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगे।

ऐप नेमNetflix
ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1Cr
ऐप डाउनलोड100Cr+

3. Disney+ Hotstar

film dekhne wala apps

Disney+ Hotstar ऐप मूवी देखने के साथ लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए काफी पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल नई मूवीज देखने के लिए कर सकते हैं।

Disney+ Hotstar ऐप को अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को आप फ्री में या फिर सब्सक्रिप्शन लेकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप पर आप स्टार प्लस, स्टार भारत, स्टार उत्सव जैसे चैनल के टीवी सीरियल्स देख सकते हैं और आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके बाद में भी देख सकते हैं।

ऐप नेमDisney+ Hotstar
ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु1Cr
ऐप डाउनलोड50Cr+

4. ZEE5

movie dekhne ka app

आप इस ऐप पर zee चैनल के सभी सीरियल्स देख सकते हैं और नई और पुरानी मूवीज भी देख सकते हैं। ZEE5 ऐप पर कई सारे वेब सीरीज और मूवीज रिलीज़ की जाती जिसे आप असानी से देख सकते हैं।

इस ऐप पर आप सीरियल्स, मूवीज, वेब सीरीज, आदि देख सकते हैं और फ्री में देख सकते हैं लेकिन अगर आप सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं तो आप सभी नई मूवीज और वेब सीरीज भी देख सकते हैं।

ZEE5 ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को यूजर के द्वारा बहुत ही अच्छा रेटिंग और रिव्यु भी दिया गया है। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

ऐप नेमZEE5
ऐप साइज33 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु21L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. JioCinema

picture dekhne wala apps

JioCinema ऐप jio कंपनी की ही एक सर्विसेज है जिस पर आप सभी मूवी चैनल पर चल रहे मूवी को देख सकते हैं।

अगर आप एक jio यूजर हैं यानी आपके पास जिओ सिम है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और सभी तरह के मूवीज देखने का आनंद ले सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे भाषाएं उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल मूवीज देखने वक़्त कर सकते हैं यानी की आप अलग अलग भाषाओं में मूवी देखने का आनंद ले सकते हैं और आप अपने रीजनल भाषा में मूवीज देख सकते हैं।

ऐप नेमJioCinema
ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु14L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Picture dekhne wala apps से मूवी कैसे देखें?

  • मूवी देखने वाला ऐप से मूवी देखने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने होंगे।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को ओपन करके उसमें अकाउंट क्रिएट करने होंगे।
  • अब आप जो मूवी देखना चाहते हैं उसे सर्च करके ढूंढ सकते हैं और अपने पसंद अनुसार कोई सा भी नई और पुरानी मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं।
  • अगर आप ऐप में कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेते हैं तो आप सभी मूवीज और वेब सीरीज नहीं देख पाएंगे। इसलिए अगर आप सभी नई मूवी भी देखना चाहते हैं वो भी बिना किसी विज्ञापन के तो आप सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं।
  • सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के बाद आप अपने मन अनुसार हर तरह के मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं।

FAQs: New movie dekhne wala apps

Q: फ्री में मूवी देखने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: फ्री में मूवी देखने वाला ऐप YouTube है।

Q: नई मूवी देखने के लिए कौन सा ऐप का इस्तेमाल करें?

Ans: नई मूवी देखने के लिए Netflix, Disney+ Hotstar, ZEE5, Amazon Prime Video का इस्तेदमाल कर सकते हैं।

Q: Movie Dekhne Wala App कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: मूवी देखने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें Movie dekhne wala app के बारे में बहुत कुछ जाना है जिनमें मूवी देखने वाले पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जाना है।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में बताए गए सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको movie dekhne wala app के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का कोई डाउट है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर आप मुझे कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply