Mobile Se Loan Kaise Le? – मोबाइल से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी 2024

Spread the love

आज के समय आप घर बैठे भी अपने मोबाइल की मदद से लोन ले सकते हैं क्यूंकि ऐसे कई सारे ऐप आ चुके हैं जो आपको केवल मोबाइल की मदद से लोन दे रहे हैं। आपमें से कई सारे लोग अभी भी बैंक जाकर लोन लेते होंगे लेकिन आज आप पुरे विस्तार से जानेंगे की Mobile se loan kaise le?

आज से कुछ साल पहले मोबाइल से लोन लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिस वजह से सभी लोगों को लोन लेने के लिए बैंक में घंटों तक लाइन में खड़े होकर इंतज़ार करना पड़ता था।

आज के समय हर काम आसान हो चुकी है और घर बैठे सभी काम होने लगे हैं। आप अपने मोबाइल से लोन लेने के साथ साथ ऑनलाइन पैसे लेन-देन, रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, टिकट बुकिंग,आदि कर सकते हैं।

अगर आप इस आर्टिकल पर mobile se loan kaise le के बारे में जानने के लिए ही आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको मोबाइल से लोन कैसे लेते हैं उसके बारे में सभी जानकारी देने वाला हूँ।

आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से कई अलग अलग ऐप से लोन ले सकते हैं।

Mobile Se Loan Kaise Le

Mobile से लोन का मतलब क्या होता है? 

दोस्तों, आज के समय में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन हैं जो कि ऑनलाइन मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप मोबाइल से लोन ले सकते हैं और आज मैं आपको अपने लेख की सहायता से मोबाइल से लोन कैसे लें इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा।

अगर आपने भी यह सुनिश्चित किया है कि आप भी मोबाइल से लोन लेंगे तब यह फैसला आपका सही है क्योंकि आज के समय में अगर आप बैंक से या किसी अन्य संस्था से लोन लेने जाते हैं तब आपको बहुत ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए मोबाइल से अगर आप लोन लेते हैं तो आप आसानी से घर बैठे ही लोन ले पाएंगे और आज के समय में कई सारे एप्लीकेशन है जो की लगभग सामान्य योग्यता और कुछ दस्तावेज मांगता हैं।

इन सभी बारे में आज मैं आपको बताने जा रहा हूं और हर ऐप की सामान्यता का एक ही प्रोसेस होता है जिसे पूरा करके आप किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

Mobile से लोन देने वाले ऐप्स के नाम?

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया है कि आज के समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन से जो कि मोबाइल से लोन देते हैं मैंने आपको नीचे कुछ ऐसे मोबाइल से लोन देने वाले ऐप्स बताएं जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

आपको इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं – 

  • Smartcoin
  • Google Pay
  • Phone pe
  • Dhani
  • Kissht
  • Stashfin
  • Kreditbee
  • Paytm personal loan
  • moneyview
  • Navi
  • Paysense
  • Cashbean
  • Rapidrupee
  • CASHe
  • Truebalance
  • Simply cash 
  • AvailF
  • Rupeeredee

Mobile से लोन लेने के लिए पात्रता 

मैंने आपको ऊपर कई सारे एप्लीकेशन बताएं जिनकी सहायता से आप मोबाइल से लोन ले सकते हैं लेकिन अब प्रश्न आता है कि आप मोबाइल से लोन कैसे लें तब इसके लिए आपको कुछ योग्यता की आवश्यकता होती है जो कि सामान्यता हर एप्लीकेशन में एक जैसी ही होती हैं यह योग्यता निम्नलिखित है – 

  • कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिक से अधिक आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • कुछ मासिक आय होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

Mobile से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज –

दोस्तों अगर आप किसी भी एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल से लोन लेते हैं तब आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती है यह दस्तावेज सामान्यता हर मोबाइल एप्लीकेशंस में लोन लेने के लिए जरूरी होते है, इसीलिए आज मैं आपको सामान्य रूप से कौन कौन से दस्तावेज आपके पास होने चाहिए इनके बारे में बता रहा हूं, यह दस्तावेज निम्नलिखित है – 

  • Adhaar card 
  • Pancard 
  • Selfie
  • Bank statement
  • Smart phone 
  • Internet

Mobile से लोन कैसे लें? (Mobile se loan kaise le)

दोस्तों, अगर आप भी मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की मोबाइल से लोन कैसे लें तो मैंने आपको ऊपर कुछ योग्यता और कुछ जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया है।

आपके पास यह दस्तावेज और योग्यता होनी बहुत ज्यादा आवश्यक है इसके जरिए ही आप मोबाइल से लोन ले पाएंगे और मैंने आपको ऊपर कई सारे एप्लीकेशन बताएं है जिनकी सहायता से आप आसानी से मोबाइल से लोन ले पाएंगे।

आज मैं आपको सामान्यता जो हर एप्लीकेशन में लोन लेने का प्रोसेस होता है, वह बताऊंगा जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी एप्लीकेशन के द्वारा लोन ले पाएंगे।

1: Loan app 

सर्वप्रथम आपको अपना लोन एप चुनना है जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और फिर उस को इंस्टॉल कर के अपने फोन में ओपन कर ले।

2: Mobile

अब आपने जिस भी ऐप को लोन लेने के लिए चुना है उस एप्लीकेशन में अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके अपना अकाउंट बना ले।

3: Loan apply 

अब आपके सामने उस लोन एप की होमस्क्रीन ओपन होगी उसमें आपको लोन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।

4: Details

अब आपके सामने एक छोटा सा फोरम ओपन होगा जिसमें आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगेगा जिसको आपको सही सही भरना है और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को भी बिल्कुल सही भरना है, क्योंकि अगर आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल गलत भर देते हैं तो आपके बैंक में पैसे ना जाकर आपके द्वारा गलत भरे गए बैंक अकाउंट में पैसे चले जाएंगे।

5: KYC

अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स की केवाईसी पूरी करनी है इसके लिए आपको सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है और ध्यान रखना है कि आप वही जानकारी भरे जो की आपके डॉक्यूमेंट्स में है, इसीलिए आपको अपने फॉर्म में बिल्कुल सही सही डिटेल ही भरनी है।

6: Submit

अब आपने लोन के प्रोसेस को तो पूरा कर लिया है किंतु आपको अपनी डिटेल को दोबारा से चेक करना है अपने सारे डाक्यूमेंट्स को दोबारा से चेक कर लेना और अब आपसे terms and conditions के लिए agree और deny का ऑप्शन आएगा उसको पढ़कर agree कर दे। फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना।

7: Loan Amount

अब आपसे यह पूछेगा कि आपको कितना लोन चाहिए और किसी किसी एप्स में ईएमआई की सुविधा भी होती है तब आपसे यह emi के लिए भी पूछेगा आप अपने हिसाब से लोन अमाउंट और emi के ऑप्शन को चुन सकते हैं।

8: Loan approval

अब आपने सारे चरणों को पूरा कर लिया है अब आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना है ज्यादातर एप्लीकेशन में 24 से 48 घंटे ही लगते हैं आपको इतना ही वेट करना होगा और फिर आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा लोन अप्रूवल होने के बाद आपके खाते में जो आपने अपना बैंक अकाउंट की डिटेल भरी थी उस बैंक अकाउंट में आपके लोन अमाउंट पूरा भेज दिया जाएगा।

Mobile से लोन लेने के फायदे? (Mobile se loan lene ke fayde)

अगर आप मोबाइल से लोन लेते हैं तो आपको काफी लाभ होता है इसमें आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जो निम्नलिखित हैं – 

  • घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते हैं।
  • बिना किसी सिक्रुटी और गारंटर के लोन मिलेगा।
  • बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन मिल जाता है।
  • आप आसानी से मोबाइल से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • आपको लोन का भुगतान करने के लिए कुछ समय भी दिया जाता है, सामान्यता 3 महीने से 36 महीने का समय।
  • आप मोबाइल से तुरंत लोन ले सकते हैं।
  • आप महिला हो या पुरुष आपको लोन मिल जायेगा।
  • 100% पेपरलेस प्रोसेस के जरिए लोन मिलेगा।
  • आप भारत में कही पर भी रहते हो आपको लोन मिल जायेगा।
  • ये ऐप्स RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड एप्स होते हैं।

💥💥 सावधानी – 

अगर आप भी मोबाइल से लोन लेते हैं तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि जिस ऐप से आप लोन ले उसके ब्याज दर के बारे में आप अच्छे से जान लें और उस ऐप के बारे में भी आपको अच्छे से जानना चाहिए कि वह विश्वसनीय ऐप है या नहीं और आपको यह भी पता करना चाहिए कि लोन लेने के बाद आपको कोई अन्य शुल्क तो नहीं देना पड़ेगा इन सारी बातों का ध्यान रखकर ही आपको मोबाइल से लोन लेना है और एक सही एप्लीकेशन का चयन करना है।

FAQs: Loan Kaise Le Mobile Se

Q: क्या मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित होता है?

Ans: हाँ बिल्कुल, मोबाइल से ऐप की मदद से लोन लेना सुरक्षित है।

Q: मोबाइल से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

Ans: मोबाइल से लोन मिलने में लगभग 24 से 48 घंटे का समय लगता है।

Q: मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: आज के समय ऐसे कई सारे ऐप हैं जैसे Google pay, Dhani, Paytm, Kreditbee, Navi, आदि जिसका इस्तेमाल आप लोन लेने में कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Mobile Se Loan Kaise Le, mobile se loan kaise liya jata hai, mobile se personal loan kaise le, मोबाइल से लोन लेने के फायदे, मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको mobile se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इससे संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment