Kotak Mahindra Bank Se Loan Kaise Le 2024 (कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे ले)

Spread the love

अगर आपका बैंक अकाउंट भी कोटक महिंद्रा बैंक में है और आप किसी जरुरी काम के लिए इस बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की Kotak Mahindra bank se loan kaise le तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है जैसे Kotak Mahindra bank se loan kaise le, Kotak Mahindra bank loan in hindi, Kotak Mahindra bank se personal loan kaise le, आदि।

आज के समय महंगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है तो ऐसे में किसी जरुरी काम के लिए जिसमें काफी ज्यादा पैसे लगने वाले हो तो एक मिडिल क्लास लोगों के पास लोन लेने के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं होता है।

आप अपने या अपने परिवार के लिए जरुरी काम जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए, मेडिकल के खर्चे के लिए, घर का नवीनीकरण करवाने के लिए, शादी के लिए, आदि कामों के लिए कोटक बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें जिससे आपको कोटक महिंद्रा बैंक लोन के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ आ सकें और आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकें।

Table of Contents

कोटक महिंद्रा बैंक क्या है? (Kotak Mahindra bank in hindi)

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जो व्यक्तिगत वित्त, निवेश बैंकिंग, जीवन बीमा और धन प्रबंधन के क्षेत्र में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं जैसी सुविधा प्रदान करता है।

इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और इसकी स्थापना 1985 में एक प्रतिष्ठित भारतीय अरबपति बैंकर उदय कोटक के द्वारा की गयी थी।

यह बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद बाजार पूंजीकरण (market capitalization) के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है।

कोटक महिंद्रा बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?

आप इस बैंक से कई अलग-अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • व्यक्तिगत लोन (Personal Loan)
  • गृह लोन (Home Loan)
  • कार लोन (Car Loan)
  • शिक्षा लोन (Education Loan)
  • गोल्ड लोन (Gold Loan)
  • बिजनेस लोन (Buisness Loan)
  • तनख्वाह के दिन उधार (PayDay Loan)
  • प्रतिभूतियों पर ऋण (Loan Against Securities)
  • संपत्ति पर ऋण (Loan Against Property)

About Kotak Mahindra Bank in Hindi –

स्थापना1985
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
फाउंडरउदय कोटक
एमडी और सीईओउदय कोटक
इंडस्ट्रीवित्तीय सेवाएं
कार्यबैंकिंग, कमोडिटीज, क्रेडिट कार्ड, इक्विटी ट्रेडिंग, बीमा, निवेश प्रबंधन, बंधक ऋण, म्यूचुअल फंड, निजी इक्विटी, जोखिम प्रबंधन, धन प्रबंधन, परिसंपत्ति प्रबंधन
वेबसाइटwww.kotak.com

कोटक महिंद्रा बैंक से लोन के लिए योग्यता?

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम ग्रेजुएशन तक पढ़ा लिखा होना चाहिए।
  • आवेदक जिस शहर में रहता है उस शहर का कम से कम 1 वर्ष का निवासी होना चाहिए।
  • इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का वेतन 20,000|- रुपये प्रति मास होना चाहिए।
  • कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का नोकरी का कार्य अनुभव कम से कम 1 साल का होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में या सरकारी नौकरी में सक्रीय कर्मचारी होना चाहिए।

कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • पहचान प्रमाण – पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड
  • पता प्रमाण – राशन कार्ड/ बिजली का बिल/ पासपोर्ट/बेंक के खाते का स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण – सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीनें की)
  • फोटो – 2 कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

कोटक महिंद्रा बैंक लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (Kotak Mahindra bank se loan kaise le)

Kotak Mahindra Bank Se Loan Kaise Le

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से कर सकते हैं और ये दोनों तरीकें आपको निचे विस्तार से बताए गए हैं और आपको जो तरीका आसान लगता है उसे फॉलो कर सकते हैं।

1. ऑनलाइन लोन आवेदन करने का तरीका (online Kotak Mahindra bank se loan kaise le)

  • कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak.com/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने कोटक महिंद्रा बैंक का वेबसाइट ओपन हो जाएगा।
  • अब होम पेज पर ऊपर की तरफ “Explore Products” वाले विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको “Loan” वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अब आपके सामने कई सारे लोन के प्रकार दिखेंगे।
  • आपको उन सभी लोन विकल्प में से “Personal Loan” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचते है, जिसमे आपको लोन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी हुई होती है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नए पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको पर्सनल लोन से जुड़ी सभी जानकरी देखने को मिल जाएगी।
  • आपको उसी पेज पर सबसे ऊपर ही “Apply Now” का विकल्प रेड कलर के बॉक्स में दिखाई देगा और उसपर क्लिक करना हैं।
  • इस पेज में आपको “Are you an existing KOTAK Customer” लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसके नीचे Yes और No के विकल्प दिए हुए होंगे और यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है, तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा और यह फॉर्म तीन स्टेप में पूरा करना होता है, जिसके पहले चरण में ग्राहक के प्रमाण की जांच की जाती है।
  • इसके बाद वाले स्टेप में आपको फॉर्म में बैंक द्वारा पूछी गयी सभी जानकारियों को सही-सही भरकर सभी जरुरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होता है।
  • इसके बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करके पर्सनल लोन आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है।
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे अगर आपके द्वारा भरे गए सभी जानकारी सही पाए जाते हैं और आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा, जिसके बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जायेगी।

2. ऑफलाइन लोन आवेदन करने का तरीका (Offline Kotak Mahindra bank se loan kaise le)

  • कोटक महिंद्रा बैंक से ऑफलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
  • बैंक जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा और आपको उनसे लोन के बारे में सभी जानकारी पूछनी होगी।
  • आपको बैंक में लोन आवेदन करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा उसे अच्छे से भरकर सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा।
  • इसके बाद बैंक आपकी सारी जानकारी चेक करेगी और सब कुछ सही होने पर आपको लोन अप्रूवल मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपके लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक आ जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक लोन की भुगतान अवधि?

जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको वापस बैंक को लोन चुकौती अवधि के दौरान लोन भी चुकाने पड़ते है जिसे इंग्लिश में रीपेमेंट पीरियड भी कहा जाता है।

आप जब भी किसी बैंक से लोन लेने की सोचे तो आपको इस बैंक का रीपेमेंट पीरियड का समय जरूर पता लगा लेना चाहिए ताकि आप समय रहते लोन की राशि चूका सकें।

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों के लिए 12 से 60 महीनों तक का लोन चुकाने का समय देता है। आप लोन चुकाने के लिए एक उपयुक्त अवधि भी चुन सकते हैं जो आपके लिए अफोर्डेबल हो।

कोटक महिंद्रा बैंक लोन पर ब्याज दर?

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज दरें 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं जो काफी अफोर्डेबल होती है, जिसे आसानी से चुकाया भी जा सकता है।

आपके द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक से लिए गए लोन पर व्याज दर कितना लगेगा ये आपके कई चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे – लोन अवधि, लोन राशि, सिविल स्कोर, आदि।

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन किस काम के लिए ले सकते हैं?

आप इस बैंक से पर्सनल लोन निम्न कामों के लिए ले सकते हैं –

  • उच्च शिक्षा(higher education) के लिए
  • चिकित्सा(medical) के खर्चे के लिए
  • वाहन खरीदने के लिए
  • यात्रा/ घूमने के लिए
  • शादी के लिए
  • घर का नवीनीकरण करवाने के लिए

कोटक महिंद्रा बैंक लोन की विशेषताएं और फायदे?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे कुछ इस प्रकार हैं –

  • कोटक महिंद्रा बैंक से आप 50 हजार से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने पर आपको अपने लोन राशि का  2.5% + GST का प्रोसेसिंग फीस देना होता है।
  • पर्सनल लोन चुकाने के लिए 12 से 60 महीनों तक का अधिकतम समय दिया जाता है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने पर ब्याज दरें 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
  • आप घर बैठे ऑनलाइन भी कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी संपार्श्विक सुरक्षा (collateral security) को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक के इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, और लोन के लिए बहुत कम आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक का कस्टमर केयर नंबर?

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से लोन ले चुके हैं या फिर लोन लेना चाहते हैं और लोन से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।

कस्टमर केयर से बात करने के लिए निचे बताए गए तरीकों में से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQs: Kotak Mahindra bank se loan kaise le

Q: कोटक महिंद्रा बैंक से कितने रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?

Ans: कोटक महिंद्रा बैंक से 50 हजार से 40 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q: कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर लेता है?

Ans: कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।

Q: कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए कितना समय देता है?

Ans: यह बैंक लोन चुकाने के लिए आपको 12 से 60 महीनों तक का समय देता है।

Q: क्या इस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए कोई सिक्योरिटी या कोलैटरल की आवश्यकता होती है?

Ans: नहीं। आपको इस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए कोई सिक्योरिटी या कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होता है, क्योंकि यह एक असुरक्षित प्रकार का लोन है।

Q: कोटक बैंक से पर्सनल लोन को एप्रूव्ड होने में कितना समय लगता है?

Ans: यह बैंक आपको 48 घंटों से भी कम समय में पर्सनल लोन को एप्रूव्ड कर देता है।

Q: कोटक महिंद्रा बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: कोटक महिंद्रा बैंक का टोल फ्री नंबर 1860 266 2666 है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Kotak Mahindra bank se loan kaise le, Kotak Mahindra bank se personal loan kaise le, Kotak Mahindra bank loan in hindi, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर और भुगतान अवधि, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Kotak Mahindra bank se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस बैंक के लोन से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस बैंक के लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment