Kissht App Kya Hai? – Kissht App के बारे में पूरी जानकारी (2023)

Spread the love

क्या आप किश्त ऐप के जरिए घर बैठे आसानी से लोन लेना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की kissht app kya hai और kissht app se loan kaise le तो आज हम आपको kissht app से जुड़ी ही बहुत सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Kissht App Kya hai, kissht app details in hindi, Kissht App में अकाउंट कैसे बनाए, Kissht App से लोन कैसे लें, Kissht ऐप से लोन लेने के फायदे, आदि।

अगर आपको इंस्टेंट पैसों की जरूरत है या आपको घर का कोई बहुत जरुरी सामान खरीदनी हो तो आप किश्त ऐप की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं क्यूंकि एक भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन हैं।

ये ऐप RBI द्वारा अप्रूव हैं यानी की आप लोन लेने वक़्त आप इस ऐप पर भरोसा कर सकते है। आप किश्त ऐप की मदद से घर बैठे 10,000 से 100,000 तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं।

तो आइए विस्तार से जानते हैं की आखिर Kissht App Kya hai और इस ऐप में कैसे अकाउंट बनाकर घर बैठे लोन लिया जा सकता है।

Kissht App Kya Hai

किश्त ऐप क्या है? (Kissht App Kya Hai)

किश्त ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। किश्त ऐप को भारत का सबसे फास्ट क्रेडिट ऐप भी कहा जाता है।

किश्त ऐप को onemi technology solutions द्वारा 14 अगस्त 2015 में लॉन्च किया गया था। यह ऐप RBI द्वारा रजिस्टर्ड है यानी की आप इसका इस्तेमाल बिना किसी डर या चिंता का कर सकते हैं।

किश्त ऐप की मदद से आप घर बैठे इंस्टेंट लोन ले सकते हैं साथ ही अगर आपके पास पैसे नहीं है लेकिन आपको कोई जरुरी सामान खरीदना चाहते हैं तो आप इस ऐप की मदद से EMI पर सामान भी खरीद सकते हैं।

Kissht App Details in Hindi

ऐप नामKissht: Instant Line of Credit
सेवाएंLoan
ऐप साइज53 MB
ऐप रिव्यु6 लाख +
ऐप रेटिंग4.4
 ऐप डाउनलोड1 Cr+

Kissht App से कितने प्रकर के लोन ले सकते हैं?

किश्त ऐप से आप दो प्रकर के लोन ले सकते हैं

1. क्रेडिट की परिक्रामी रेखा (Revolving line of credit)

व्यक्ति के क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर लोन दिया जाता है। इसमें आप 30,000 तक लोन ले सकते है जिसे आप बार बार भुगतान करके इस्तेमाल कर सकते है और इसे चुकाने के लिए आपको 3 से 15 महीने का समय दिया जाता है।

इसमें ए पी आर 16% से 26% के बीच होता है।

2. लघु व्यवसाय खरीद के लिए तत्काल क्रेडिट (Instant credit to small business purchases)

इसमें छोटे व्यापारियों को लोन देने के लिए किश्त ऐप कई आरबीआई पंजीकृत एबीएफसी के साथ करता है। इसमें बिल भुगतान, समान की खरीदी (सोपिंग) और भी कई जरूरतों को पूरा करने के लिए जब आपके पास पैसे नहीं होते तब आप इस लोन को लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

इसमें आपको 10,000 से 100,000 तक के बीच का लोन चुनने के लिए मिल जाता है। इसे आपको 24 महीने का समय दिया जाता है।

किश्त पर्सनल लोन पात्रता? (Kissht personal loan eligibilty)

  • kissht app से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास एक निश्चित इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष होना चाहिए।

Kissht App में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है?

किश्त ऐप में अकाउंट बनाने के लिए या लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है –

  • जीमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक एक मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट वाला एक बैंक अकाउंट

Kissht App फोन में डाउनलोड कैसे करे?

  • किश्त ऐप का ओरिजिनल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में play store open करना होगा।
  • अब play store के सर्च बार में आपको Kissht app टाइप करके सर्च करना है।
  • आपके सामने kissht app आ चुका होगा अब आप इसे install कर लें।
  • आपके मोबाइल में Kissht app सफलतापूर्वक download हो चुका है।

Kissht App में अकाउंट कैसे बनाए?

Kissht app में अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस एक मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी के जरिए आप कुछ ही मिनिट में अकाउंट बना सकते है।

अकाउंट बनाने के लिए आपको kissht app ओपन करना है फिर इसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा इसे फिल कर दे।

अब kissht app आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आप अच्छे से पढ़ कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें इसके बाद आप अपने Kissht app के होम पेज में पहुंच जाएंगे।

Kissht App से लोन कैसे लें?

अगर आप kissht app से लोन लेना चाहते है और अभी तक अपने app को डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले आप kissht app को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर ले।

  • kissht app डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप ऐप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा उसे फिर कर दे।
  • इसके बाद यह आप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिससे आप को पढ़कर एक्सेप्ट करना है।
  • सभी परमिशन को allow करने के बाद kissht app ओपन हो जाएगा और आप kissht app के होम पेज में पहुंच जाएंगे।
  • इसके बाद आपको अपलोड आधार पर क्लिक कर रहा है अब आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएगा फेच आधार और अपलोड आधार।
  • फेच आधार के ऑप्शन में अगर आपने जिस मोबाइल नंबर का यूज किया है वह आधार से लिंक होगा तो डाटा ऑटोमेटिक फेच कर लेगा।
  • अपलोड आधार वाले ऑप्शन में आपको अपने आधार के फ्रंट और बैक की फोटो क्लिक करके अपलोड करना है।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद confirm पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल भरना है। आपको लोन का Purpose पूछा जायेगा, जिस भी कम के लिए आप लोन ले रहे है उसे सिलेक्ट करे और Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने करंट ऐड्रेस भरने को कहा जाएगा सभी जरूरी जानकारी को फिल कर दे और प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप इनकम डिटेल्स भरने को कहा जाएगा अगर आप सेलरिड है या सेल्फ एम्प्लॉय है उस हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट करे।
  • अब आपको reference details भरने को कहा जाएगा इसे भी फिल कर दे और प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपकी Eligibility चेक की जायेगी उस हिसाब से आपको लोन दे दिया जाता है।
  • अब आपके सामने लोन का अमाउंट आ चुका होगा। इसके बाद आप प्रोसीड पर क्लिक करके अपना बैंक डिटेल्स फिल कर दे जिससे लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में पहुंच सके।

Kissht App लोन का Repayment कैसे करे?

अगर आपको किश्त ऐप के द्वारा लिए गए लोन का भुगतान करना है या यू कहे की रिपेमेंट करना है तो आप debitcard, upi, wallet, internet banking के जरिए लोन की राशि आसानी से चुका सकते है।

Kissht App से लोन लेने के फायदे क्या है?

  • किश्त ऐप में बड़ी आसानी से 5 से 10 मिनट के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है।
  • किश्त ऐप में बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है।
  • इसमें आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर के जरिए लोन की राशि को वापस कर सकते हैं।
  • किश्त ऐप RBI द्वारा पंजीकृत NBFC के साथ काम करता है।
  • इस ऐप में लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है, मात्र केवाईसी के जरिए आप को लोन मिल जाता है।
  • 100% ऑनलाइन प्रोसेस होता है पेपर वर्क के साथ यानी की किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही नही की जाती है।

Kissht App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

किश्त ऐप के जरिए अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप इस के कस्टमर केयर नंबर में कॉल करके बात कर सकते हैं और इनके व्हाट्सएप नंबर या Email के द्वारा भी इनसे कांटेक्ट किया जा सकता है जो नीचे बताया गया है।

ईमेल: [email protected]

कॉल: 02248913044

व्हाट्सएप: 02262820570

Kissht app सुरक्षित है या नही?

Kissht app पूरी तरह से सुरक्षित है और यह आरबीआई द्वारा पंजीकृत भी है इसलिए आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है यह एक भरोसेमंद मोबाइल ऐप है।

Kissht app का इंटरेस्ट रेट कितना है?

किश्त ऐप इंट्रेस्ट रेट की बात करे तो इसमें 15% से 25% प्रति वर्ष तक की आसन और सस्ती Rate of interest मिल जाते है।

FAQs: Kissht App Ki Jaankari

Q. Kissht app से कितना लोन मिल सकता है?

Ans: किश्त ऐप से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो ये आपको 10,000 से 100,000 तक का लोन प्रदान करती है लेकिन लोन अमाउंट आपके इनकम सोर्स के आधार पर दिया जाता है।

Q. Kissht app का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: किश्त ऐप का कस्टमर केयर नंबर 02248913044 है।

आज हमने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kissht App के बारे में सभी जानकारी बताने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Kissht App Kya Hai, Kissht app review, Kissht app Ki jaankari, किश्त ऐप ऐप से लोन कैसे ले, आदि।

हमें उम्मीद है कि आपको Kissht App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपके इस एप से संबंधित सारे प्रश्नों के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस एप से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हम से नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है और कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply