Khet Napne Wala Apps 2023 – टॉप 10 खेत नापने वाला पॉपुलर ऐप

Spread the love

आप भी khet napne wala apps की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको खेत नापने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।

आपके पास कोई खाली जगह या खेत होगा जिसे आप ऐप के द्वारा आसानी से नापना चाहते हैं तभी आप इस पोस्ट पर आए हैं। आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी बढ़ चुकी है तो आपको स्मार्ट तरीकें से ही काम करने की भी जरुरत है।

आज से 10-20 साल पहले जब टेक्नोलॉजी उतनी नहीं हुआ करती थी तो अमिन को बुलाकर कड़ी के द्वारा खेत नपवाया जाता था लेकिन अब वो समय नहीं रहा और चीज़ें पहले से भी बहुत आसान हो गयी है।

आपके पास कोई खेत या खाली प्लाट पड़ा हुआ है जिसे आप ऐप के द्वारा नापना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको शानदार और पॉपुलर jamin napne ka app के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से पता चल सकें।

Khet napne wala apps के बारे में?

Khet napne wala apps से आप खेत या खाली जमीन को आसानी से नाप सकते हैं और इन ऐप्स को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन सभी ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है जिसके बारे में मैंने पोस्ट में निचे विस्तार से बताया भी हूँ की इन ऐप्स का इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसलिए आप केवल आराम से इस पोस्ट को पढ़ते जाए।

Khet napne ka app फ़ोन में कैसे डाउनलोड करते हैं?

अगर आपको भी नहीं पता है की khet napne ka app मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप नीचे बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े जिससे आप आसनी से फ़ोन में ऐप डाउनलोड करना सिख जाएंगे।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Mobile Data ऑन करें और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब आपको निचे बताए गए किसी भी एक ऐप में को सर्च करना है। अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
  • अब आपके फ़ोन में khet napne wala apps डाउनलोड हो चूका होगा।

टॉप 5 खेत नापने वाला पॉपुलर ऐप्स के नाम (Top 5 jamin napne ka app)

khet napne wala apps

आइए अब खेत नापने वाला शानदार और पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी जानते हैं। आपको इनमें से जो भी ऐप अच्छा लगा उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. GPS Fields Area Measure

khet napne wala apps

GPS Fields Area Measure एक बहुत ही शानदार और पॉपुलर खेत नापने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से खेत नाप सकते हैं और इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा चूका है।

यह ऐप आपको अपने खेत की लम्बाई, चौड़ाई, और एरिया नापने में मदद करेगी। आपको केवल इस ऐप से अपने खेत की एरिया को अच्छी तरह से सलेक्ट करना है और उसके बाद आपको ये ऐप अच्छे से नाप कर बता देगी।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4.5 स्टार रेटिंग मिली है।

ऐप नेमGPS Fields Area Measure
ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

2. GPS Area Calculator

jamin napne ka app

अगर आप जमीन नापने का काम करते हैं तो इस ऐप के नाम आपने जरूर सुना होगा और आपमें से कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी किए होंगे। इस ऐप से आप अपने जमीन या खाली प्लाट को आसानी से नाप सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले लोकेशन ऑन करना होगा और मैप में दिख रहे है अपने खेत को सेलेक्ट करें और उसके बाद इसके एरिया को कैलकुलेट करें।

यह ऐप आपको कई सारे फीचर प्रदान करता है जैसे स्मार्ट मार्कर मोड, मेज़रमेंट एडिटिंग, मेज़रमेंट यूनिट चेंजिंग, सॅटॅलाइट मोड, एरिया सर्च फैसिलिटी, आदि। आप इस ऐप के फीचर का इस्तेमाल करके स्मार्ट तरीकें से खेत नाप सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप नेमGPS Area Calculator
ऐप साइज14 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु27T+
ऐप डाउनलोड50L+

3. Area Calculator For Land 

Khet napne ka app

Area Calculator For Land ऐप भी काफी पॉपुलर और शानदार jameen napne wala apps है जिसकी मदद से आप अपने खेत को फ़ास्ट और एक्यूरेट तरीकें से नाप सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है और आप इस ऐप से जमीन या खेत की डिस्टेंस, पेरिमीटर, एरिया, आदि नाप सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप से खेत की एरिया को सेलेक्ट करना है और उसके बाद कैलकुलेट करना है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप नेमArea Calculator For Land
ऐप साइज8 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु16T+
ऐप डाउनलोड50L+

4. Area Calculator By Testskill 

jameen napne wala apps

Area Calculator ऐप के नाम से ही आपको समझ आ गया होगा की यह ऐप एरिया कैलकुलेट करने का काम करता है। आप इस ऐप से अपने खाली जमीन को आसानी से नाप सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको मैप में दिख रहे अपने जमीन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद calculate area पर क्लीक करके एरिया कैलकुलेट कर लेना है।

अगर आप यह ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग भी मिली है।

ऐप नेमArea Calculator By Testskill
ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु8T+
ऐप डाउनलोड10L+

5. Area Measures Length GPS, GLand

jamin napne wala app

Area Measures Length GPS, GLand ऐप आपको एक ही जगह पर कई सारे फीचर प्रदान करता है। यह ऐप आपको खेत नापने के साथ साथ खेत बेचने में भी मदद करता है।

इस ऐप से आप खेत या जमीन की लम्बाई, चौड़ाई, और एरिया नाप सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई बिल्कुल फ्री में कर सकता है।

ये ऐप कई सारे फीचर प्रदान करता है और कई लोगों के लिए मददगार साबित है जैसे जमीन बेचने और खरीदने वालो के लिए , रियल एस्टेट, किसान, आदि। इस ऐप से जमीन के एरिया को कैलकुलेट करके उसे पीडीऍफ़ फाइल में सेव करके भी रख सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप नेमArea Measures Length GPS, GLand
ऐप साइज31 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु38T+
ऐप डाउनलोड10L+

Khet napne wala apps से जमीन कैसे नापते हैं? (Jamin napne ka tarika)

  • खेत नापने वाला ऐप से जमीन नापने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से ऊपर बताए गए किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब ऐप को ओपन करना है और आपसे लोकेशन ऑन करने की परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना है।
  • आपको ऊपर में एक लोकेशन एरिया सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा जिसपे क्लिक करना है और अपना लोकेशन एरिया सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको जमीन को अच्छे से सलेक्ट करना है जितना एरिया आपको नापना है और आप जिस भी यूनिट में जमीन का माप देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है। आप जमीन हेक्टेयर, एकड़, या और भी किसी मेट्रिक में नापकर देख सकते हैं।

FAQs: Khet napne ka app

Q: खेत नापने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: खेत नापने का सबसे अच्छा ऐप GPS Fields Area Measure है।

Q: खेत नापने वाला ऐप से कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: खेत नापने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या khet napne wala apps का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी बिल्कुल, खेत नापने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें khet napne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जिनमें खेत नापने वाला पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जाना है।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में बताए गए सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको jamin napne ka app के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का कोई डाउट है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर आप मुझे कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply