Khata Check Karne Wala Apps 2023 (खाता चेक करने वाला ऐप्स)

Spread the love

आप अपना खाता या बैंक अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन मोबाइल में चेक करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन मोबाइल से बैलेंस कैसे चेक किया जाता है तो आप khata check karne wala apps की मदद से बहुत ही आसानी से खाता के बारे में पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको टॉप 10 ट्रस्टेड और पॉपुलर खाता चेक करने वाला ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूँ जिससे आप आसनी से अपने मोबाइल में बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।

आज से कुछ साल पहले जब भारत में इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी नहीं थी तो लोगों की खाता या बैंक अकाउंट के पैसे चेक करने के लिए बैंक जाने पड़ते थे और वहां घंटो घंटो लाइन में लगकर खाता चेक करवाते थे।

लेकिन अब के समय टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जिस वजह से आप अपने घर बैठे मोबाइल, इंटरनेट, वेबसाइट, और ऐप की मदद से खाता चेक कर सकते हैं और साथ ही बैंक अकाउंट के सारे डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं।

Khata check karne wala apps क्या है?

खाता चेक करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट के खाता चेक कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट के सभी जरुरी जानकारी भी चेक कर सकते हैं।

आपको ऐसे कई सारे ऐप मिल जाएंगे जहाँ से आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन सारे ऐप ट्रस्टेड नहीं होते हैं और जहाँ तक आपको भी मालूम होगा की पैसे के मामले में हमें सबसे ज्यादा सेफ्टी रहना जरुरी होता है।

इसलिए मैं आपलोगों के लिए केवल ट्रस्टेड ऐप के नाम ही बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने खाता चेक कर सकते हैं और अकाउंट के बैलेंस भी आसानी से चेक कर सकते हैं।

तो चलिए अब बिना समय बर्बाद किए आपको उन सभी ऐप के नाम और ऐप के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताता हूँ और आप उन सभी ऐप को अपने फ़ोन में कहाँ से और कैसे डाउनलोड करने हैं उसके बारे में भी बताया हूँ।

खाता चेक करने वाला ऐप फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने मोबाइल में ही बैंक अकाउंट का बैलेंस और खाता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप डाउनलोड करने होंगे और आप उन ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से अपना खाता चेक कर पाएंगे।

👉🏻 खाता चेक करने वाला ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी ऐप को सर्च करना है।
  • अब उस ऐप पर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में खाता चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 खाता चेक करने वाला ऐप

आइए अब खाता चेक करने वाला शानदार और पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी जानते हैं। आपको इनमें से जो भी ऐप अच्छा लगे उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

khata check karne wala apps

1. Google Pay

khata check karne wala apps

गूगल पे ऐप का नाम आप सभी ने सुना ही होगा जो एक बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड कंपनी गूगल की प्रोडक्ट्स है। इस ऐप की मदद से आप UPI से रिलेटेड सारे काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

यह ऐप एक बहुत ही सरल और सुरक्षित भुगतान ऐप है। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके कई सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस ऐप से खाता चेक करने के साथ साथ अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल इस ऐप पर अपने बैंक खाते को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लिंक करना है और अपने मोबाइल नंबर से ही गूगल पे अकाउंट बनानी है।

गूगल पे ऐप सभी बैंक को सपोर्ट करता है और इस ऐप से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, पैसे का लेन देन कर सकते हैं, ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। आप रिचार्ज कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी और एलपीजी गैस बिल, आदि जमा कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.4/5 मिली है। इस ऐप को 100 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमGoogle Pay
ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु97L+
ऐप डाउनलोड100Cr+

2. Phone Pe

khata check karne wala apps

Phone Pe भी गूगल पे की तरह ही एक बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड ऐप है जिसका इस्तेमाल UPI से जुड़ी कई चीज़ों के लिए किया जा रहा है। यह ऐप खासकर UPI के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं।

इस ऐप का उपयोग आप खाता चेक करने के लिए और अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए भी कर सकते हैं और साथ ही पैसों की लेन देन करने, रिचार्ज करने, बिल भरने, आदि काम के लिए कर सकते हैं।

आप इस ऐप से ऑफलाइन भी QR code को स्कैन करके पैसे का भुगतान कर सकते हैं। आज कल हर जगह किराना, होटल, दवाई, सब्जी, आदि के दुकानों पर QR code लगा होता है जिसे आप अपने मोबाइल और ऐप की मदद से स्कैन करके पैसे का भुगतान कर सकते हैं।

इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.4/5 मिली है। इस ऐप को 50 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमPhone Pe
ऐप साइज30 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

3. Paytm

paisa check karne wala apps

Paytm का इस्तेमाल आपमें से कई लोग कर रहे होंगे और आपको इस ऐप के बारे में सब कुछ मालूम ही होगा की यह ऐप कितना ट्रस्टेड, पॉपुलर, और शानदार ऐप है। यह ऐप आपको एक ही जगह पर कई सारे सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप की मदद से आप सभी इंडियन बैंक के खाता और बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप UPI के माध्यम से कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन पैसे की लेन देन कर सकते हैं।

यह ऐप आपको किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे भेजने में मदद करते हैं। अभी के समय किराना स्टोर, पेट्रोल पंप, रेस्तरां, आदि जगहों पर पर क्यूआर कोड लगे होते हैं जिसे अपने मोबाइल से स्कैन करके भुगतान किया जा सकता है।

Paytm ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.5/5 मिली है। इस ऐप को 10 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमPaytm
ऐप साइज30 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Yono SBI

paisa check karne wala apps

Yono SBI ऐप की मदद से आप केवल SBI बैंक के खाता और बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से SBI बैंक के सभी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

यह ऐप आपको SBI बैंक के खाता और अकाउंट चेक करने के अलावा भी कई सारे सुविधा प्रदान करती है जिसमें शॉपिंग, ट्रैवेलिंग, बिलों का भुगतान, रिचार्ज, निवेश, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना, आदि सुविधा शामिल है।

अगर आप SBI के यूजर है तो ये ऐप आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है क्यूंकि आप इस ऐप की मदद से नेट बैंकिंग के लगभग सारे काम कर सकते हैं और साथ ही बैंक से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Yono SBI ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.3/5 मिली है। इस ऐप को 10 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमYono SBI
ऐप साइज42 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. BHIM

balance check karne wala apps

BHIM ऐप जिसका पूरा नाम ‘Bharat Interface for Money’ है जिसकी मदद से आप अपने सभी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह ऐप आपको UPI की मदद से ऑनलाइन पैसे की लेन देन करने की भी सुविधा प्रदान करता है।

आप इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको उस मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा जो आपके बैंक से लिंक होगा। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.3/5 मिली है। इस ऐप को 5 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमBHIM
ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु16L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

6. Mobikwik

balance check karne wala apps

Mobikwik ऐप का नाम आप सभी ने सुना ही होगा और आपमें से ही कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल कभी न कभी जरूर किया भी होगा। इस ऐप का इस्तेमाल भी खाता चेक करने और बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किया जाता है।

आप इस ऐप की मदद से UPI के द्वारा ऑनलाइन पैसे की ट्रांज़ैक्शन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, आदि जगहों पर ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है।

इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.2/5 मिली है। इस ऐप को 5 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमMobikwik
ऐप साइज29 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु20L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Bank Balance Check All Enquiry

account check karne wala apps

Bank Balance Check All Enquiry ऐप बहुत ही अच्छा बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसनी से अपने खाते के पैसें को चेक कर सकते हैं।

आप इंटरनेट कनेक्शन, एसएमएस या यूएसएसडी बैंकिंग का उपयोग करके अपने खाते को चेक कर सकते हैं। आप इस ऐप में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में खाता और अकाउंट बैलेंस चेक करने के अलावा भी कई सारे फीचर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल आप आसनी से कर सकते हैं।

Bank Balance Check All Enquiry ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.3/5 मिली है। इस ऐप को 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमBank Balance Check All Enquiry
ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु40T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. Check Balance: All Bank Balance

account check karne wala apps

Check Balance ऐप आपको सभी बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक करने में मदद करता है। आप कभी भी और कहीं भी इस ऐप से अपने बैंक का बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बिल्कुल फ्री है और आप केवल एक मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। यह ऐप कई भाषा में उपलब्ध है और आप इसे अपने लोकल भाषा में भी उपयोग कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल मनी ट्रांसफर, मिस्ड कॉल बैंकिंग ऐप, मोबाइल बैंकिंग ऐप, एटीएम खोज और बैंक शाखा खोज, ईएमआई कैलकुलेटर, एफडी कैलकुलेटर, और भी कई बैंकिंग से जुड़े काम को करने के लिए किया जाता है।

इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.2/5 मिली है। इस ऐप को 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमCheck Balance: All Bank Balance
ऐप साइज12 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु97T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

9. All Bank Passbook – Statement

paise check karne wala apps

All Bank Passbook ऐप आपको अपने बैंक का खाता और अकाउंट का बैलेंस चेक करने में मदद करता है। यह ऐप आपको पासबुक से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करता है।

आप इस ऐप की मदद से बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। आप ऑफलाइन एसएमएस से अपने बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट बहुत ही आसनी से चेक कर सकते हैं।

इस ऐप से मिलने वाले कुछ अतरिक्त फीचर जिनमें, यूपीआई लेनदेन, ऑटो एफडी ब्याज कैलकुलेटर, शाखा का आईएफएससी कोड, परीक्षा पुस्तकें निधि, बैंक का बैलेंस चेक करने वाला ऋण, और ईपीएफओ देखने की फीचर शामिल हैं।

इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.6/5 मिली है। इस ऐप को 50 लाख लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमAll Bank Passbook – Statement
ऐप साइज3.4 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड50L+

10. All Bank Balance Enquiry

paise check karne wala apps

All Bank Balance Enquiry ऐप आपको बिल्कुल मुफ़्त में बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करती है। यह ऐप ऑफिसियल बैंक का बैलेंस चेकिंग नंबर प्रदान करता है, जिसे आप मिस्ड कॉल करके या एसएमएस के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा अपने लोकल भाषा जैसे मराठी, गुजराती, बांग्ला, तेलुगु, तमिल, जैसी मूल भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं।

इस ऐप में और भी कई सारे फीचर हैं जैसे, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग/फोन बैंकिंग, ईपीएफ बैलेंस चेक या पीएफ बैलेंस, और भी कई सारे फीचर हैं, जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

All Bank Balance Enquiry ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.1/5 मिली है। इस ऐप को 10 लाख लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमAll Bank Balance Enquiry
ऐप साइज7.1 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु6T+
ऐप डाउनलोड10L+

FAQs: 

Q: खाता चेक करने वाला कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: खाता चेक करने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या खाता चेक करने वाला ऐप सुरक्षित होता है?

Ans: जी हाँ, खाता चेक करने वाला ऐप बिल्कुल सुरक्षित होता है।

Q: क्या खाता चेक करने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: हाँ, आप फ्री में खाता चेक करने वाला ऐप के द्वारा खाता चेक कर सकते हैं।

Q: क्या खाता, अकाउंट, और बैलेंस चेक करने वाला ऐप एक ही होता है?

Ans: हाँ, ये सभी एक ही ऐप होते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में आपको Khata check karne wala apps के नाम और साथ ही ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है और ऐप के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में सभी जानकारी पता चल गया होगा।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको खाता चेक करने वाला ऐप्स के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हों और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी से नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment