अगर आप भी खुद का अपना काम यानी की बिजनेस करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की Kam Paise Mein Business Kaise Karen तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
आज के समय हर कोई अपना खुद का काम करना चाहता है और हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो बिजनेस करना चाहते तो हैं लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे ना हो पाने के कारण शुरू नहीं कर पात हैं।
इसलिए मैंने आपके लिए Kam Paise Mein Business idea के बारे में सभी जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। मैंने आपको इस पोस्ट में कई सारे बिजनेस के बारे में बताया हूँ जिसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।
अगर आप गाँव में रहते हो या शहर में या आपके पास कम पैसे हो या ज्यादा लेकिन आपको शुरू में कम पैसे से ही बिजनेस करना चाहिए जो आपके लिए हर तरह से फायदेमंद साबित होगा।
आज के समय टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है तो कई सारे लोग ऑनलाइन बिजनेस भी कर रहे हैं ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और इस तरह के बिजनेस भी काफी कम पैसे में शुरू किए जाते हैं।
लेकिन अगर आपको टेक्नोलॉजी का ज्यादा ज्ञान नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि ऑनलाइन के अलावा भी ऐसे कई सारे बिजनेस है जिसे कम पैसे में शुरू किए जा सकते हैं और उसे आसानी से शुरू भी कर सकते हैं।
कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें? (Kam Paise Mein Business Kaise Karen)
कम पैसे में कई सारे बिजनेस शुरू किये जा सकते हैं और इन बिजनेस को अलग अलग तरीकें से किये जा सकते हैं। मैंने यहां आपको कम पैसे में शुरू किए जाने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बिजनेस के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताया है।
आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें जिससे आपको बहुत बिजनेस के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिलेंगे और आपको ढ़ेर सारे बिजनेस आईडिया के बारे में पता चलेगा।
ऑफलाइन कम पैसों में किया जाने वाला बिजनेस? (kam paise wala business)
1. किराना दुकान
किराना दुकान का बिजनेस करना आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्यूंकि यह बिजनेस कम पैसे में शुरू हो सकते हैं और किराना का दूकान आपको हर गली गली में देखने को मिल जाएगा।
इस दूकान में आप हर दिन काम आने वाली सभी जरुरी सामान बेच सकते हैं और जैसे की मैंने आपको बताया की किराना का दूकान हर गली में देखने को मिल जाएगा तो ऐसे में आपको उन सभी से कुछ अलग करना होगा तभी आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आएंगे।
किराना दुकान में आप दैनिक आवश्यकताओं जैसे कि अनाज, दाल, तेल, मसाले, बिस्कुट, चॉक्लेट, चिप्स, और भी ढ़ेर सारी चीज़ें बेच सकते हैं।
2. रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस
रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस भी काफी ज्यादा है और आपको रेडीमेड कपड़ों का दूकान हर शहर और गाँव के गली-गली में देखने को मिल जाएगा।
कपड़ों का बिजनेस करने के लिए आपको अपनी दुकान में नए फैशन ट्रेंड के अनुसार सभी रेडीमेड कपड़े रखने होंगे। आज के समय आए दिन अलग अलग डिज़ाइन के कपड़े मार्केट में आ रहे यहीं तो आपको भी मार्किट के अनुसार चलना होगा।
इस बिजनेस को आप शुरू में कम पैसे से शुरुआत कर सकते हैं लेकिन जब आपके ज्यादा कस्टमर बन जाएंगे तो आपको इसे बड़ा बनाने के लिए इसमें अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट करना होगा।
3. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान
आज के समय में सभी लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं और फ़ोन में किसी भी समय कोई खराबी आ सकती है। ऐसे में, अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चलेगा।
आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुछ उपकरण खरीदने होंगे जैसे रीवर्स ओस्मोसिस मशीन, सॉल्डरिंग आयरन, मल्टीमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर, स्क्रूड्राइवर, स्क्रूस्ट्राइपर, स्क्रू ऑपनर और कम्पोनेंट टेस्टर, इत्यादि। आपको इन उपकरणों को लेने के लिए लगभग 50,000 रुपये तक का खर्च करना पड़ सकता है।
इस काम को शुरू करने से पहले आपको मोबाइल रिपेयरिंग के बारे में सब कुछ प्रक्टिकली सीखना होगा तभी आप उस काम को बहुत ही आसनी से और जल्दी कर पाएंगे। आपका इस काम में जैसे जैसे अनुभव बढ़ेगा आप उतना फ़ास्ट काम करने लगेंगे।
आप अपनी दुकान को एक ऐसे इलाके में खोले जहाँ ज्यादा से ज्यादा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल किया जाता हो। आपको बाकी मोबाइल रिपेयरिंग दूकान की तुलना में कम पैसे लेना सही रहेगा जिससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आ सकें।
4. फोटो कापी शॉप
फोटो कापी शॉप बिजनेस में आप फोटो कॉपी, फोटो प्रिंटिंग, फोटोग्राफी सामग्री, फोटो गिफ्ट आइटम और फोटो एक्सेसरीज जैसी विभिन्न सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं।
आप विभिन्न प्रकार के फोटो कॉपी मशीनों और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके फोटो कॉपी और प्रिंटिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक ऐसा लोकेशन ढूँढना होगा जहाँ ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स रहते हो और सरकारी ऑफिस हो क्यूंकि ऐसे जगहों पर ही यह बिजनेस काफी ज्यादा चलती है।
5. हैंडी क्राफ्ट बिजनेस
हैंडी क्राफ्ट एक ऐसा बिजनेस है जो आने वाले समय में काफी ज्यादा चलने पॉपुलर होने वाले हैं और आप इस बिजनेस में कई सारे चीज़ें बना सकते हैं जैसे कि पेपर क्राफ्ट, कार्ड क्राफ्ट, फूलों से सजावट, टोरण बनाना, झाड़ू-पोछा बनाना और भी कई प्रकार की चीजें।
इस बिजनेस को आमतौर पर सबसे ज्यादा महिलाओं करती है और अगर आप महिला हैं और आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इसे एक बार करके देख सकते हैं हालाँकि इस बिजनेस को करने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए।
इस बिजनेस को भी कम पैसे में शुरू किए जा सकते हैं और इससे आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
6. लांड्री बिजनेस
लांड्री बिजनेस आप शहरी क्षेत्रों में कर सकते हैं क्यूंकि शहर के लोगों की जीवन शैली काफी व्यस्त होते उन्हें कपड़े धोने का समय नहीं होता हैं। आपको शहरी क्षेत्रों में लांड्री के बिजनेस में कमाई में काफी अच्छी हो जायेगी।
यह व्यवसाय बहुत कम पैसे में शुरू हो जायेगी और इसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको इसके लिए एक कमरे की आवश्यकता होगी जहां आप कपड़ों को धो सकते हैं।
लांड्री बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास वाशिंग मशीन, स्टीम आयरन और इनसे जुड़ी सभी सामान होने जरुरी है। आपको एक अच्छी क्वालिटी के साबुन और डिटर्जेंट के साथ कपड़े धोने होंगे जिससे किसी का कपड़ा खराब ना हो सकें।
7. खिलौने की दुकान
आप बच्चों के लिए खिलौने की दुकान खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको खिलौनों की अच्छी समझ होनी जरुरी है।
आज के समय खिलौने का बहुत बड़ा मार्केट है जिससे काफी ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं। लड़का और लड़की दोनों के खिलौने अलग अलग होते हैं तो ऐसे में आपको दोनों के लिए सभी प्रकार खिलौने अपने दूकान में रखने होंगे।
अगर आप इस बिजनेस से ज्यादा प्रॉफिट कामना चाहते हैं तो इसे आप होलसेलर से खरीद सकते हैं जहाँ आपको सस्ती कीमत पर खिलौने मिल जाएंगे जिसे आप अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा मार्जिन में बेच सकते हैं।
8. सब्जी या फल की दुकान
आप सब्जी या फल का बिजनेस करने के लिए डायरेक्ट किसानों से सामान खरीद सकते हैं या मंडी से खरीद सकते हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बना पाएंगे।
इस बिजनेस में, आपको आपके ग्राहकों को उचित मूल्य पर सब्जी या फल बेचने होंगे तभी आपके पास ज्यादा ग्राहक आएंगे और अगर आप दूसरे लोगो की तुलना में कम दाम पर बेचते हैं तो आपके पास और भी कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे।
आप अपनी दुकान को अधिक आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग तरीकों से सजा सकते हैं। इस बिजनेस में सबसे जरुरी है की आपको सभी फल और सब्जी अच्छी क्वालिटी और फ्रेश होनी चाहिए।
9. नास्ते की शॉप
आज के समय नास्ते की शॉप काफी ज्यादा प्रचलित हो चूका है क्यूंकि सुबह के समय सभी को जल्दी होती है जिस वजह से लगभग सभी नास्ते की शॉप पर ही अपना सुबह का नास्ता करते हैं।
आपको यह बिजनेस करने के लिए सबसे जरुरी है एक ऐसा जगह खोजना जहाँ सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स और ऑफिस में काम करने वाले लोग रहते हैं क्यूंकि यह बिजनेस उसी एरिया में चलने वाला है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कम पैसे में शुरुआत कर सकते हैं और आप अलग अलग तरह के ब्रेकफास्ट बनाकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को ला सकते हैं।
10. मसाले बनाने का बिजनेस
मशाला तैयार करना एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यवसाय है। मशाला कई चीज़ों का एक मिश्रण होता है जो विभिन्न मसालों का उपयोग करके बनाया जाता है जो खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है।
मशाला तैयार करने के लिए, आपको अलग-अलग मसालों को एक साथ मिलाकर मिश्रण बनाना होगा जिसमें मुख्य रूप से धनिया, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाले, अमचूर और अनारदाना जैसे मसाले को शामिल करना होता है।
आप इस बिजनेस को कम पैसे में अपने ही घर से शुरू कर सकते हैं और खुद से ही मसाला तैयार करके बेच सकते हैं।
11. ब्रेड बनाने का बिजनेस/ बेकरी बिजनेस
ब्रेड बनाने का बिजनेस या बेकरी बिजनेस में आपको बेकरी उत्पादों जैसे ब्रेड, केक, पेस्ट्री, मफिन, कुकीज़, डोनट्स, बिस्किट, आदि जैसी चीजों को बनाकर बेचना होता है।
आज के समय बेकरी बिजनेस काफी पॉपुलर हो चूका है और बहुत सारे लोग बेकरी प्रोडक्ट्स खाना पसंद करते हैं इसलिए इसकी डिमांड काफी ज्यादा है।
आप भी यह बिजनेस कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और शुरुआत में आप ब्रेड और बिस्कुट बनाने से काम शुरू कर सकते हैं और बाद में अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाकर बेच सकते हैं।
12. कार्ड छपाई का बिजनेस/प्रिंटिंग प्रेस
कार्ड छपाई के काम में आपको ग्रीटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, इवेंट इनवेटेशन, ब्रोशर और विज्ञापन पोस्टर जैसे प्रिंटिंग आइटम्स छाप सकते हैं।
इस व्यवसाय में आप उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले कार्ड और पोस्टर छापकर अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसे लग सकते हैं लेकिन इसमें कमाई बहुत होती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले अलग अलग तरह के कार्ड, कार्ड छपाई मशीन, इंक, आदि खरीदने की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस के लिए आपके पास कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए क्यूंकि कार्ड डिज़ाइन करने के लिए कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करना होता है।
एक बार जब आप प्रिंटिंग से रिलेटेड सभी जरुरी सामान खरीद लेते हैं, तो आप हर तरह के कार्ड, पोस्टर, बैनर, आदि छाप सकते हैं। आप चाहे तो खुद की अपनी एक वेबसाइट या ऐप तैयार कर सकते हैं ताकि आपके ग्राहक घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें और उसके बाद आप अपने ग्राहक अनुसार उसे आर्डर पूरा करके दे सकें।
13. सरकरी नौकरी फार्म भरने का बिजनेस
सरकारी नौकरी फार्म भरने का बिजनेस एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है, जो व्यक्तियों को सही तरीके से सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करता है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले सरकारी नौकरियों की जानकारी का संग्रह करना होगा। आप इंटरनेट, न्यूज़पेपर, रोजगार समाचार, आदि से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं।
इसके बाद, आपको कंप्यूटर की जरुरत होगी जहाँ आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन यानी की फॉर्म भर सकें। अगर आप यह काम अकेले नहीं कर पा रहे हैं तो आप एक टीम भी तैयार कर सकते हैं जो अलग अलग कंप्यूटर पर भरेगी जिससे बहुत ही काम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉर्म भरा जा सकेगा।
14. जूस की दुकान
जूस का बिजनेस गर्मी के मौसम के लिए सबसे अच्छा बिजनेस है और आप इसे शहर में करेंगे तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो जायेगी।
आप इस बिजनेस में विभिन्न फल और सब्जियों की जूस बना सकते हैं और साथ ही आपको साफी सफाई का ध्यान रखना होगा क्यूंकि अगर आप अपने दूकान को साफ़ सुथरा रखेंगे तो आपके पास बहुत ज्यादा कस्टमर आएंगे।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले जूस वाली मशीन खरीदनी होगी। इसके अलावा, आपको उन फलों और सब्जियों को खरीदना होगा जिसका आप जूस बेचना चाहते हैं। आप मंडी से या होलसेलर से फल और सब्जियां खरीद सकते हैं जो आपको काफी सस्ते भी पड़ेंगे और आपको अच्छी क्वालिटी के और फ्रेश फल और सब्जियां खरीदना चाहिए।
आप अपनी जूस शॉप के लिए एक स्थान चुन सकते हैं या आप बाहर गाड़ी ले जाकर जूस बेच सकते हैं और थोड़ा यूनिक बनाने के लिए क्रिएटिविटी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे आपका जूस शॉप बाकी सभी दूसरों से अलग दिखें।
15. चाय का बिजनेस
हमारे देश में चाय किसे अच्छा नहीं लगता है और लगभग भारत का हर व्यक्ति चाय पीना पसंद करता है इसलिए हमारे देश में आज के समय चाय का बिजनेस काफी ज्यादा चल रहा है।
आपने MBA Chaiwala और Chai Suttabar का नाम तो जरूर सुना होगा जो पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा फेमस हुए हैं और इन दोनों से इंस्पायर होकर इनसे मिलते जुलते ढ़ेर सारे बिजनेस शुरू किए गए हैं।
चाय का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और इसके कस्टमर कभी कम नहीं होने वाले हैं क्यूंकि हमारे देश के लोग सबसे ज्यादा चाय पीना पसंद करते हैं।
16. डांस सिस्टम एंड म्यूजिक लाइट का बिजनेस
डांस सिस्टम एवं म्यूजिक लाइट व्यवसाय एक रोमांचक बिजनेस है जिसमें आपको विभिन्न इवेंट्स जैसे शादी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत कार्यक्रम, आदि में डांस सिस्टम और म्यूजिक लाइट का सेट उप करना होता है।
आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे डीजे मशीन, स्पीकर, माइक्रोफोन, लाइटिंग इक्विपमेंट, आदि की जरुरत होगी। यह बिजनेस थोड़ा सा महँगा हो सकता है लेकिन इसमें कमाई भी शानदार होती है।
जैसा की आप सभी को पता ही होगा की हर दिन कुछ न कुछ प्रोग्राम हमारे एरिया में होता रहता है तो आप इसमें यह काम कर सकते हैं लेकिन इस बिजनेस में सबसे ज्यादा कमाई शादी के सीजन और पर्व-त्याहारों में काफी ज्यादा होता है।
17. आइसक्रीम का बिज़नेस
आइसक्रीम का बिज़नेस आप गर्मी के मौसम में कर सकते हैं क्यूंकि गर्मी के मौसम में आइसक्रीम बिकते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
आप इस बिजनेस में अच्छा कमाई करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को आइसक्रीम बेचने के लिए आपको अलग अलग तरह के आइसक्रीम बेचने होंगे।
आप आइसक्रीम बेचने के लिए आइसक्रीम वैन का इस्तेमाल कर सकते हैं और जगह जगह घूमकर आइसक्रीम बेच सकते हैं। गर्मी के मौसम में यह बिजनेस काफी चलता है लेकिन आप कम पसे में ये बिजनेस करेंगे तो शुरुआत में आपको भले ही कम कमाई हो लेकिन बाद में आप इसे बड़ा कर सकते हैं।
आज के समय आइसक्रीम का मार्केट काफी बड़ा हो चूका है और अब लगभग हर जगह शादी और पार्टी में आइसक्रीम देखने को मिलता है। आपका भी बिजनेस एक बार बड़ा हो जाएगा तो आपको भी आइसक्रीम बनाने के कई सारे आर्डर आने लगेंगे जिससे आप ढेर सारा पैसा कम सकते हैं।
18. दूध और दूध से बने उत्पाद का बिजनेस
दूध और दूध से बने उत्पादों का बिजनेस एक लाभदायक बिजनेस है। इस व्यवसाय में, आप दूध के साथ साथ दूध से बने उत्पादों जैसे दही, पनीर, घी, मक्खन, मिठाई, आदि बेच सकते हैं।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक उचित स्थान चुनना होगा जहाँ से आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आ सकें। आप यह बिजनेस शहर में करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।
इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है और इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। आज के समय में हर कोई दूध और दूध से बने प्रोडक्ट खाना पसंद करता है।
19. फास्ट फूड शॉप बिजनेस
आज के समय में फास्ट फूड शॉप बिजनेस काफी पॉपुलर हो चूका है क्यूंकि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे फ़ास्ट फ़ूड खाना अच्छा नहीं लगता हो। आप फास्ट फूड शॉप बहुत ही कम रूपए में खोल सकते हैं और हर दिन पैसे कमा सकते हैं।
आप फ़ास्ट फ़ूड के लिए अलग अलग तरह के फ़ास्ट फ़ूड बनाकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को बेच सकते हैं। इसके लिए आप एक छोटा सा जगह रेंट पर ले सकते हैं या ठेला लगाकर भी बेच सकते हैं।
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए अच्छा सामग्री का इस्तेमाल करें ताकि खाने में स्वादिष्ट लग सकें और खाने के बाद कोई बीमार न हो सकें।
इस बिजनेस से आप बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही एरिया का चुनाव करना होगा और उसी एरिया में बेचना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके पास आ सकें।
20. अंडा का बिज़नेस
अंडा का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है क्यूंकि हमारे देश में कई सारे लोग अंडा खाते हैं तो आप इसे कई तरीकें से बेच सकते हैं। इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।
आप इस बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए अंडे होलसेलर से खरीद सकते हैं जिससे आपको कम रेट में अंडा मिल जाएगा फिर उसे अपने एरिया में बेच सकते हैं।
जैसा की मैंने आपको बताया की अंडो को आप तरीकों से बेच सकते हैं और इस व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने के लिए अन्य खाद्य सामग्री का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे ब्रेड, मैयोनेज, और मसाले।
21. हेयर सैलून का बिज़नेस
हेयर सैलून का काम व्यक्तियों के बालों को सुंदर और ट्रेंडी बनाना होता है। यहां पर विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाइल, हेयर कलरिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्पा, हेयर ट्रीटमेंट, आदि समेत अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है।
अगर आपके पास कम बजट है और कम पैसे से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप शुरुआत में केवल हेयर कटिंग का काम कर सकते हैं। हेयर कटिंग के लिए आपको पहले सीखना होगा की किस प्रकार अलग अलग तरह से हेयर कटिंग किए जाते हैं।
यह बिजनेस आपका हर दिन चलेगा क्यूंकि आपके पास हर दिन कई सारे कस्टमर बाल कटाने आएंगे तो आप इससे हर दिन अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और जब आपका बिजनेस अच्छे से चलने लगे तो आप धीरे धीरे सैलून से रिलेटेड और भी सेवाएं शुरू कर सकते हैं।
22. व्यूटी पार्लर शॉप
आज के समय व्यूटी पार्लर शॉप चलाना एक बहुत ही लाभकारी बिजनेस हो चुकी है। यह बिजनेस मुख्य रूप से महिलाओं के लिए होता है जो महिला कस्टमर के बाल, नाखून, फेस, आदि की देखभाल करती है।
इस बिजनेस में आप महिलाओं के फेस मेकअप, नाखूनों की सजावट, बाल काटना, सभी तरह के मेकअप, आदि जैसी विभिन्न काम करते हैं।
इस बिजनेस को अपने घर से ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं या फिर आप एक छोटी सी दुकान रेंट लेकर मार्किट में ओपन कर सकते हैं जिससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आएंगे।
23. पापड़ का बिजनेस
पापड़ एक पौष्टिक और स्वादिष्ट स्नैक होता है जो भारत में बहुत लोकप्रिय है। पापड़ का बिजनेस बहुत ही लोकप्रिय होता है क्योंकि इसमें निवेश कम लगता है और आर्थिक रूप से लाभदायक होता है।
पापड़ बनाने के लिए उपयोग में आने वाले मुख्य उत्पाद होते हैं जिसमें उड़द दाल, मूंग दाल, चने का आटा और आलू आदि शामिल होते हैं। इन सामग्री को आवश्यक स्वादों और मसालों के साथ मिलाकर पीसा जाता है और उन्हें ढक्कन या पैपर के बीच में पतले चपटे आकार में फैलाया जाता है। इन चपटे पापड़ों को सूरज के तले धूप में सुखाया जाता है जो उसे कुरकुरा और स्वादिष्ट बनाता है।
पापड़ बनाने के लिए आप एक छोटी से फैक्ट्री को किराए पर ले सकते हैं या अपने घर पर भी इसे बना सकते हैं। पापड़ बेचने के लिए, आप इन्हें छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर सुपरमार्केट या गली में बेच सकते हैं।
आप इस छोटे स्केल से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे उसे बड़ा बना सकते हैं। इस बिजनेस को खासकर महिलाओं के द्वारा किया जाता है लेकिन इसे हर कोई कर सकता है।
24. अचार का बिजनेस
आचार बनाना एक प्रसिद्ध घरेलू उद्योग है जो भारत में बहुत ज्यादा उपभोग किया जाता है। अचार बनाने के लिए मूल रूप से सब्जियों, फलों और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।
आचार बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले मुख्य सामग्री में ताजी सब्जियां, फल, मसाले, नमक, राई और सिरका, आदि शामिल होते हैं।
आचार बनाने का काम आमतौर पर घरेलू बिजनेस होता है जो अक्सर परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है। यह काम भी ज्यादातर महिलाओं द्वारा किया जाता है क्यूंकि उन्हें इन सब चीज़ों के बारे में ज्यादा अच्छे से पता होता है।
इस बिजनेस की शुरुआत आप बहुत ही कम पैसे में कर सकते हैं और अपने घर से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आचार बनाने के लिए आपके पास अच्छा खासा आचार बनाने से रिलेटेड जानकारी और अनुभव होनी चाहिए।
25. फूल माला का बिज़नेस
फूल माला बनाना एक बहुत ही प्रचलित व्यवसाय है, जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। फूल माला विभिन्न उत्सवों, धार्मिक कार्यक्रमों और शादी जैसी अवसरों में उपयोग किया जाता है।
फूल माला बनाने के लिए आपको सबसे पहले फूल खरीदने होंगे। आप एक फूल विक्रेता से फूल खरीद सकते हैं या अपने खुद के बागान में फूल उगा कर इनका उपयोग कर सकते हैं। आप फूलों में गुलाब, जस्मीन, मोगरा, लिली, मरीगोल्ड, जैसे और भी कई सारे सुगंधित फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप फूल मालाओं को अपने स्थानीय मार्केट्स और फूलों की दुकानों में बेच सकते हैं। आप ऑनलाइन भी फूल मालाओं को बेच सकते हैं और इस काम से अच्छा खासा कमाई हर दिन कर सकते हैं।
26. सिलाई का बिज़नेस
सिलाई एक कला है जिसका उपयोग वस्तुओं या कपड़ों को सिलने के लिए किया जाता है। यह एक बुनाई प्रक्रिया है जो एक सिलाई मशीन के द्वारा किया जाता है। इस काम में कपड़ों को काटना, डिज़ाइन करना, सिलना, आदि प्रक्रिया शामिल होता है।
आज के समय सिलाई का बिज़नेस हर कोई कर रहा है और इसकी कई सारी फैक्ट्री भी चल रही है लेकिन आप कम पैसे में ये बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं।
सिलाई का बिज़नेस करने के लिए आपके पास एक सिलाई मशीन होनी चाहिए और ये काम करने से पहले आपको इसे अच्छे से सीखना चाहिए ताकि आप अच्छी तरह से कपडे सिल सकें।
यह बिजनेस कभी ना बंद होने वाली बिजनेस है क्यूंकि कपड़े हम सभी के लाइफ का एक महत्वपुर्ण हिस्सा है। आप एक सिलाई मशीन से हर तरह के कपड़े तैयार कर सकते हैं और साथ ही अलग अलग डिज़ाइन में बना सकते हैं।
ऑनलाइन कम पैसों में किया जाने वाला बिजनेस? (Online kam paise wala business)
1. Blogging
अगर आपको लिखने का शौक है या आपको लिखना पसंद है तो आप घर बैठे ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन होने चाहिए।
अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको बताता हूँ। जैसे अभी आप मेरे इस वेबसाइट पर आकर पोस्ट पढ़ रहे हैं और पोस्ट हो हमारे द्वारा ही लिखा गया है और इसे ही ब्लॉग्गिंग कहते हैं।
आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हैं और इसके लिए आपको एक डोमेन नेम और होस्टिंग की जरुरत होगी जो आपको काफी कम कीमत पर मिल जायेगी और उसके बाद वेबसाइट को अच्छे सेटअप करके पोस्ट लिखना होगा।
जैसा की आप सभी जानते हैं की हर काम में सफल होने में समय लगता है ठीक उसी तरह ऑनलाइन काम में भी सफल होने में टाइम लगता है और काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
2. YouTube
YouTube चैनल बनाकर खुद की वीडियो डालना भी एक प्रकार है बिजनेस है जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास बोलने की स्किल होनी चाहिए।
इसे शुरू करने के लिए आप मोबाइल फ़ोन से ही शुरू कर सकते हैं और बाद में लैपटॉप, माइक, कैमरा का इस्तेमाल करके शानदार सा वीडियो बना सकते हैं।
आपको जिस टॉपिक में इंटरेस्ट हो और जिसे आप दूसरों को अच्छे से समझा सकें उसी टॉपिक के ऊपर आपको वीडियो बनाना चाहिए जिससे आप बिना बोर हुए लम्बे समय तक काम कर सकें।
3. वेबसाइट डिज़ाइन
वेबसाइट डिज़ाइन का काम करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी और कोडिंग में इंटरेस्ट होना चाहिए तभी जाकर आप यह काम लम्बे समय तक कर पाएंगे।
इस काम में आपको कोडिंग की मदद से वेबसाइट डिज़ाइन करनी होती है और आप यह काम फ्रीलांसिंग से शुरू कर सकते हैं और बाद में आप खुद की एक टीम बनाकर इस काम को बड़ा कर सकते हैं।
वेबसाइट डिज़ाइन का काम करने से पहले आपको कुछ जरूरी तकनीकी ज्ञान जैसे HTML, CSS, JavaScript, jQuery, AJAX, PHP, MySQL, और Apache को अच्छे से सीखना होगा।
4. डाटा एंट्री
डेटा एंट्री एक ऑफलाइन या ऑनलाइन काम है जिसमें डेटा को एक रूपांतरित फॉर्म में एंटर किया जाता है। यह काम विभिन्न विषयों, उद्देश्यों और इंडस्ट्रीज में किया जाता है।
डेटा एंट्री काम के लिए आपको कुछ जरूरी तकनीकी जैसे कि टाइपिंग स्पीड, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, और एक्सेल शीट का काम आना जरुरी है या फिर इसे सीखकर डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
डेटा एंट्री का काम विभिन्न इंडस्ट्रीज में होता है, जैसे कि बैंकिंग, स्वास्थ्य देखभाल, रिटेल, शिक्षा, सरकारी विभाग आदि। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है जैसे कि वेबसाइटों के लिए फॉर्म भरना और विभिन्न वेब पोर्टलों के लिए एंट्री करना।
5. कंटेंट राइटिंग
अगर आपको लिखना पसंद है और आप किसी भी टॉपिक पर लम्बे लम्बे वर्ड के आर्टिकल लिखना अच्छा लगता है तो आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं। इस काम को शुरुआत करने के लिए आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और बाद में खुद की एक टीम बनाकर काम कर सकते हैं।
अगर आप इस काम से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा पैसे कामना चाहते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग काम के लिए क्लाइंट फ़ेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से खोज सकते हैं।
आप इस काम के लिए फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं लेकिन इसमें आपका ज्यादा समय लग जाएगा इसलिए आप शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से क्लाइंट का पता लगाकर काम प्राप्त कर सकते हैं।
6. फोटो और वीडियो एडिटिंग
आज के समय फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं।
फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम करने से पहले आपको कुछ एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखना होगा या फिर आप छोटे-मोटे एडिटिंग ऐप की मदद से भी कर सकते हैं।
आप फ्रीलांसिंग से फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं लेकिन आप शुरुआत फ़ेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से कर सकते हैं जहाँ आपको आसानी से फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम मिल जाएगा।
कम पैसे में बिजनेस कैसे शुरू करें? (Kam paise mein business kaise shuru kare)
- आपको अपने इंटरेस्ट अनुसार बिजनेस शुरू करना चाहिए।
- आपको अपना एक बजट बनाना होगा।
- आपको अच्छे से सोच समझकर प्लानिंग करना होगा।
- एक अच्छा लोकेशन का चुनाव करना होगा।
- अभी के समय और आने वाले समय को ध्यान में रखकर बिजनेस शुरू करना होगा।
क्या कम पैसे में बिजनेस शुरू किया जा सकता है?
ऐसे कई सारे लोग सोचते हैं की कम पैसे में बिजनेस नहीं शुरू किया जा सकता है लेकिन मैं आपको बता दूँ की कम पैसे में बिल्कुल बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं और मैं भी आपको यही सुझाव देना चाहूंगा की आप जब भी कोई बिजनेस शुरु करे तो कम पैसे से ही करें।
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की बिजनेस में हर दिन ऊपर निचे तो चलता रहता है और आप कोई बिजनेस शुरू करो वो सफल हो जाए इसकी भी कोई गरांटी नहीं होती है इसलिए अगर आप कम पैसे से बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके लिए हर तरह से फायदेमंद होगा।
अगर आप कम पैसे में बिजनेस शुरु करते हैं और वो फ़ैल भी हो जाता है तो आपको ज्यादा पैसे का घाटा नहीं होगा और अगर बिजनेस सही से चल पड़ता है तो आप बाद में धीरे धीरे करके उस बिजनेस में पैसे डालकर अपने काम को बड़ा कर सकते हैं।
यह तो 100% कन्फर्म है की आप कम पैसे में कई सारे बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया भी है की ऐसे कौन कौन से बिजनेस है जिसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस करने में रिस्क होता है लेकिन आप सब कुछ प्लानिंग के साथ और कॅल्क्युलेटेड रिस्क के साथ करते हैं आपके सफल होने के संभावना काफी बढ़ जाते हैं।
कम पैसे में बिजनेस करके कितना कमाया जा सकता है?
अगर आप कम पैसे में बिजनेस करना चाहते हैं या कम पैसे में बिजनेस शुरू किया है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर कम पैसे में बिजनेस करके कितने कमाए जा सकते हैं।
तो देखिए मैं आपको बता देना चाहता हूँ की बिजनेस चाहे कम पैसों में शुरू की गयी हो या ज्यादा पैसों में इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता क्यूंकि सभी बिजनेस शुरुआत में कम पैसे में ही शुरू किए गए होते हैं लेकिन उसे बाद में बड़ा बनाकर उसी बिजनेस से लाखो करोड़ो कमाए जा सकते हैं।
आप कोई भी बिजनेस कम पैसे से शुरू करें उससे आप लाखों रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा और धैर्य रखकर काम करना होगा।
कम पैसे में बिजनेस करने के फायदे? (Kam Paise Mein Business profits)
कम पैसे में बिजनेस करने के कई सारे फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
- अगर आपका बिजनेस फ़ैल भी हो जाता है तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
- आप फ़ालतू खर्च से बच जाएंगे क्यूंकि पैसे लिमिटेड रहेंगे तो आप केवल उन्हीं चीज़ों में पैसे लगाएंगे जो बहुत ही जरुरी है।
- आप कहीं से भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसे आगे बढाकर बड़ा बना सकते हैं।
- अगर आप कम पैसे में बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको ये भी समझ आ जाएगा की कम पैसे में कैसे काम किए जाते हैं और आपका फोकस भी काम करने में बहुत ज्यादा होगा।
- जब पैसे कम रहेंगे तो आपके पास रिसोर्सेस भी कम रहेंगे तो ऐसे में आपको कुछ क्रिएटिव करना होगा जिससे लोग आपके बिजनेस को पसंद करें और आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आ सकें।
FAQs: Business kaise kare kam paise me
Q: क्या कम पैसे में बिजनेस किए जा सकते हैं?
Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल कम पैसे में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Q: क्या कम पैसे में बिजनेस करके पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans: हाँ , आप कम पैसे में बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।
Q: क्या बिजनेस गाँव में किए जा सकते हैं?
Ans: बिजनेस हर जगह किए जा सकते हैं।
Q: क्या घर बैठे बिजनेस किए जा सकते हैं?
Ans: घर बैठे बिजनेस करने के लिए आपको ऑनलाइन काम करने होंगे जिसके लिए आपको टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए।
Q: क्या 10 हजार रूपए में बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं?
Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल 10 हजार रूपए में बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन एक अच्छा बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार रूपए लगाने चाहिए।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Kam Paise Mein Business Kaise Karen, business kaise kare kam paise me, kam paise mein business kaise shuru kare, kam paise wala business, kam lagat me business, कम पैसे में बिजनेस करने के फायदे, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Kam Paise Mein Business के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको सभी काम से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।