ITC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 (ITC शेयर प्राइस टारगेट)

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको ITC Share Price Target के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और साथ ही आपको इस कंपनी का 2024, 2025, 2026, 2030, और 2040 तक के शेयर प्राइस टारगेट बताने वाला हूँ।

ITC कंपनी का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा और आप इस कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल कर रहे होंगे। यह कंपनी कई सारे सेक्टर में बिजनेस करती है और अलग-अलग तरह के ढ़ेर सारे प्रोडक्ट्स बनाती है।

हमारे देश में कई सारे लोग इस कंपनी के अलग अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से इस कंपनी का बिजनेस हमेशा चलने वाला है और आने वाले समय में यह कंपनी काफी ज्यादा ग्रो करने वाली है।

आज के इस पोस्ट में आपको ITC Share Price Target से लेकर इस कंपनी के सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे कंपनी का कंपटीटर्स, Fundamental Analyses, Shareholding Pattern, Pros & Cons, आदि जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको इस कंपनी के बारे में सभी फंडामेंटल जानकारी प्राप्त हो सकें और आप समझ सकें की आने वाले समय में कंपनी कैसा परफॉरमेंस करने वाली है और अगले 5 से 10 सालों में ITC Share Price Target क्या रहने वाला है।

About ITC Company

आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 24 अगस्त 1910 को ब्रिटिश स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में कोलकाता में हुई।

इस कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है और यह कंपनी कई सेक्टर में काम कर रही है जैसे एफएमसीजी, होटल, सॉफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय, आदि।

आप सभी आईटीसी कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे और इस कंपनी के कई ऐसे प्रोडक्ट्स भी है जो हर दिन इस्तेमाल में आते हैं।

इसलिए यह कंपनी काफी ज्यादा पॉपुलर है और जिस कंपनी का इस्तेमाल हर दिन हम सभी के घर में किया जाता है तो वैसी कंपनी बहुत ही ज्यादा ग्रो करती है।

Founded24 August 1910
HeadquartersVirginia House, Kolkata, West Bengal, India
TypePublic
IndustryConglomerate
ProductsConsumer goods
Apparel
Education
Hotels and Resorts
Paperboards & Specialty papers
Packaging
Agribusiness
Information technology
Cigarettes
Key peopleSanjiv Puri (Chairman & MD)
Websitewww.itcportal.com

ITC कंपनी का इतिहास

“आईटीसी लिमिटेड” कंपनी को पहले “इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड” के नाम से ही जान जाता था, जो डब्ल्यू.डी. और एच.ओ. का उत्तराधिकारी था।

आईटीसी कंपनी 5 सेगमेंट में 13 बिजनेस कर रही हैं और यह 90 देशों में अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट्स कर रही है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स 6 मिलियन खुदरा दुकानों पर उपलब्ध हैं।

Fundamental Analyses of ITC

Market Cap₹ 5,80,096 Cr.
Stock PE30.3
ROCE39.2 %
ROE29.1 %
Book Value₹ 55.6
Face Value₹ 1.00

Shareholding Pattern of ITC

ShareholdersShareholding
FIIs43.62
DIIs 41.92
Government0.04
Public14.41

ITC Share Price Target 2025

जैसा की आप सभी को पता है की कंपनी बहुत पुरानी है और इन सभी बिज़नस सेगमेंट में कंपनी के प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू काफी मजबूत है जिस वजह से कंपनी का बहुत ही अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

ITC लिमिटेड एक लार्ज-कैप कंपनी है जिस वजह से रिस्क भी ना के बराबर है और अगर रिटर्न की बात की जाए तो इसने काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स हर समय बिकने वाले होते हैं और इंडिया का लगभग हर आदमी इस कंपनी के कोई न कोई प्रोडक्ट्स जरूर इस्तेमाल करता है।

अब जिस कंपनी के प्रोडट्स हर समय बिकते हैं तो आप ही सोचो की ये कंपनी कितना अच्छा प्रॉफिट कमा रही होगी और आने वाले में समय में कंपनी के ग्रोथ कितना ज्यादा होने वाले हैं और जिसका फायदा सीधे सीधे इस कंपनी में निवेश करने वाले को मिलना वाला है।

ITC Share Price Target 2025 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹635 और दूसरा Price Target ₹670 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2025₹635
Second Target 2025₹670

ITC Share Price Target 2026

जैसे जैसे ITC कंपनी आनेवाले समय में FMCG बिज़नस में नए नए प्रोडक्ट को लांच करते जाएगी वैसे वैसे इस कंपनी का बिजनेस तेजी से ग्रो करते जाएगी और कंपनी के शेयर प्राइस के वैल्यू भी बढ़ती जाएगी।

कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को लांच करने के साथ साथ उसे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक फ़ैलाने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी मजबूत करने और बढ़ाने की पूरी तरह से कोशिश कर रही है।

इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कई सारे डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के साथ मिलके अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को तेजी से फ़ैलाने के कोशिश में लगे हुए हैं और आनेवाले समय में भी हर छोटे गाँव और शहर तक अपने प्रोडक्ट को पहुचाने के लिए नए-नए डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के साथ मिलके काम करते हुए नज़र आने वाली है।

ITC घरेलु मार्केट के साथ साथ ग्लोबल मार्केट पर भी काम कर रही है और कंपनी धीरे धीरे इंडिया से बहार अलग अलग देशों में भी अपना मार्किट बना रही है और अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर पूरा काम कर रही है।

कंपनी का इस तरह से पुरे इंडिया और साथ ही विदेशों में भी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने का केवल एक ही लक्ष्य है की कंपनी आने वाले समय में अपने बिजनेस को काफी ज्यादा ग्रो करने वाली है।

ITC Share Price Target 2026 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹720 और दूसरा Price Target ₹760 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2026₹720
Second Target 2026₹760

ITC Share Price Target 2030

इस कंपनी का सबसे ज्यादा रेवेनुए सिगरेट बेचकर होता है लेकिन कंपनी कई सालों से FMCG व्यवसाय में बहुत ज्यादा पैसे निवेश कर रही है, जिसमें पैकेज्ड फूड, स्टेशनरी, पर्सनल केयर, आदि तरह के कई सारे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

अगर पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो कंपनी ने FMCG बिज़नस सेगमेंट में काफी सारे नए-नए प्रोडक्ट्स ला रही है और इसमें कोई शक नहीं है की आने वाले समय में यह और भी कई सारे प्रोडक्ट्स लांच करेगी।

इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है और इसी वजह से कंपनी का ग्रोथ बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है।

ITC Share Price Target 2030 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹870 और दूसरा Price Target ₹900 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2030₹870
Second Target 2030₹900

ITC Share Price Target 2040

अब जमाना टेक्नोलॉजी का है और आने वाले समय में और भी ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ने वाली है जिस वजह से कंपनी अपने बिजनेस को डिजिटली बनाने की कोशिश कर रही है और प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को तेजी से फ़ैलाने के लिए E-commerce प्लेटफार्म तैयार कर रही है।

जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय के साथ अपने आप को बदल रही है।

कंपनी भविष्य को देखते हुए सभी जरुरी ऑनलाइन काम कर रही है जिसमें खुद का ऑनलाइन प्लेटफार्म, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, आदि जुड़ा हुआ है। ऑनलाइन प्रजेंस होने के कारण ही कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ते ही चली जा रही है।

ITC Share Price Target 2040 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹1150 और दूसरा Price Target ₹1200 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2040₹1150
Second Target 2040₹1200

ITC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

ITC Share Price Target
YearITC Share Price Target
First Target 2024₹540
Second Target 2024₹590
First Target 2025₹635
Second Target 2025₹670
First Target 2026₹720
Second Target 2026₹760
First Target 2030₹870
Second Target 2030₹900
First Target 2040₹1150
Second Target 2040₹1200

💥 ये भी पढ़ें –

ITC की प्रोडक्ट्स और सर्विसेज:

  • Apparel
  • Agribusiness
  • Consumer goods
  • Cigarettes
  • Education
  • Hotels and Resorts
  • Information technology
  • Packaging
  • Paperboards & Specialty papers

ITC कंपनी के कंपटीटर्स (Competitors)

  • Godfrey Phillips
  • VST Industries
  • NTC Industries
  • Golden Tobacco

ITC share Pros

  • कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी का इक्विटी पर अच्छा रिटर्न (ROE) ट्रैक रिकॉर्ड है।
  • कंपनी 98.0% का अच्छा dividend payout बनाए रखी है।
  • कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताएं 29.1 दिन से घटकर 20.1 दिन हो गई हैं।

ITC share Cons

  • स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 8.37 गुना पर कारोबार कर रहा है।
  • कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 10.3% की खराब बिक्री वृद्धि दर्ज की है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ITC share price target, ITC share price target 2025, ITC share price target 2030, ITC share price target 2040, ITC कंपनी के कंपटीटर्स, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको ITC Share Price Target के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको ITC शेयर से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

👉🏻 डिस्क्लेमर (Disclaimer) – इस पोस्ट में हमने ITC कंपनी का केवल मूल्यांकन किया है। हमने इस कंपनी के शेयर पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से रिसर्च और एनालिसिस करें या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

FAQs: ITC share price target

Q: ITC के मालिक कौन है?

Ans: ITC के मालिक ‘British-owned company’ है।

Q: ITC के अध्यक्ष और एमडी कौन हैं?

Ans: अभी वर्तमान में ITC के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी हैं।

Q: क्या ITC कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: हाँ, ITC कर्ज मुक्त कंपनी है।

Q: ITC स्टॉक का प्राइस 5 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: ITC स्टॉक का प्राइस अगले 5 साल में ₹3100 तक पहुँच सकती है।

Q: ITC स्टॉक का प्राइस 10 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: ITC स्टॉक का प्राइस अगले 10 साल में ₹4000 तक पहुँच सकती है।

Q: क्या ITC कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए?

Ans: ITC कंपनी एक बहुत ही पुरानी और ट्रस्टेड कंपनी है और आईटी सेक्टर में इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है तो आप इन सभी चीज़ों को देखते हुए लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

Read Also 


Spread the love

Leave a Comment