IRFC Share Price Target (IRFC शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040)

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको IRFC Share Price Target के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और साथ ही आपको इस कंपनी का 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, और 2040 तक के शेयर प्राइस टारगेट बताने वाला हूँ।

IRFC जिसका पूरा नाम Indian Railway Finance Corporation है जिसकी शुरुआत साल 1986 में हुयी थी। Indian Railway Finance Corporation (IRFC) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो पूंजी बाजार और अन्य उधारों के माध्यम से विस्तार और संचालन के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने में लगा हुआ है।

आज के इस पोस्ट में आपको IRFC Share Price Target से लेकर इस कंपनी के सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे कंपनी का कंपटीटर्स, Fundamental Analyses, Shareholding Pattern, Pros & Cons, आदि जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको इस कंपनी के बारे में सभी फंडामेंटल जानकारी प्राप्त हो सकें और आप समझ सकें की आने वाले समय में कंपनी कैसा परफॉरमेंस करने वाली है और अगले 5 से 10 सालों में IRFC Share Price Target क्या रहने वाला है।

About IRFC Company

भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) भारतीय रेलवे की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिरि कंपनी है। ये कंपनी 12 दिसंबर 1986 को स्थापित हुई थी और 2021 में अपना IPO लांच की थी यानी की शेयर मार्केट में लिस्ट हुई।

IRFC कंपनी के मालिक Government of India है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली, इंडिया में स्थित है। इस कंपनी में भारत सरकार की बहुमत हिस्सेदारी (majority stake) है, जबकि रेल मंत्रालय के पास प्रशासनिक नियंत्रण (administrative control) है।

Founded12 December 1986
OwnerGovernment of India
HeadquartersNew Delhi, India
TypePublic
IndustryFinancial services
Key peopleAmitabh Banerjee
(Chairman & MD)
ServicesLeasing, Lending, Borrowing
Websiteirfc.co.in

Fundamental Analyses of IRFC

Market Cap₹ 43,257 Cr.
Stock PE6.85
ROCE5.32 %
ROE14.7 %
Book Value₹ 34.8
Face Value₹ 10.0

Shareholding Pattern of IRFC (March 2023)

ShareholdersShareholding
Promoters86.36
FIIs1.15
DIIs 2.62
Public9.87
Others0

IRFC Share Price Target 2023

भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) रेल मंत्रालय (MOR) के तहत भारत सरकार की कंपनी हैं। कंपनी का मुख्य काम वित्तीय बाजारों से धन उधार लेकर संपत्तियों के अधिग्रहण/सृजन को फाइनेंस करना है।

IRFC का बिज़नेस काफी स्ट्रांग दिखाई देता हैं और साथ ही कंपनी के फाइनेंसियल भी अच्छे हैं, जिसमें IRFC लगातार अपने प्रॉफिट को बढ़ा रही हैं।

इसलिए अगर आप IRFC कंपनी में निवेश करना चाहते हैं और इसके फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट जानना हैं तो IRFC Share Price Target 2023 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹36 और दूसरा Price Target ₹39 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹36
Second Target 2023₹39

IRFC Share Price Target 2025

भारत सरकार द्वारा धीरे-धीरे भारतीय रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है जिसका उद्देश्य रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इसके लिए भारत सरकार को इंडियन रेलवे की सभी आधारभूत सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता होगी। जिसका मतलब साफ़ निकलता है की रेलवे को बड़े निवेश की आवश्यकता होगी और ये निवेश IRFC के द्वारा की जाएगी।

ऐसे कई सारे प्रोजेक्ट जो होने वाले थे वो lockdown के समय रोक दी गयी थी और उन सभी प्रोजेक्ट को के ऊपर धीरे धीरे काम किया जा रहा है।

पिछले कुछ सालों से लगातर भारतीय रेलवे में नए नए प्रोजेक्ट का काम तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो IRFC के लोन बुक में भी उसी अनुसार बढ़ोतरी होता दिखाई दे रहा हैं।

नए नए प्रोजेक्ट मिलने के चलते कंपनी के फाइनेंसियल प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है और मैनेजमेंट उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में भी कंपनी के लोन बुक में इसी तरह बढ़ोतरी नजर आनेवाला हैं।

IRFC Share Price Target 2025 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹51 और दूसरा Price Target ₹58 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹51
Second Target 2023₹58

IRFC Share Price Target 2030

IRFC पहले केवल भारतीय रेलवे की Frontline आवश्यकताओं की डेवलपमेंट के लिए ही ज्यादातर फाइनेंस प्रदान करता था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह कंपनी भारतीय रेलवे की Backward इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए भी काफी बड़ी मात्रा में फाइनेंस प्रदान कर रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में काफी ज्यादा ग्रोथ नज़र आने वाला है।

विश्लेषको और मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले सालों में IRFC भारतीय रेलवे की Frontline हो या फिर Backward इन्फ्रास्ट्रक्चर हर छोटे बड़े प्रोजेक्ट मे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइनेंस प्रदान करता हुआ दिखाई देगा, जिसके चलते आनेवाले समय में IRFC को बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट फाइनेंस मिलने वाले हैं जिससे कंपनी को अच्छा खासा फायदा होने वाला है और जिस वजह से कंपनी के शेयर में भी अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला है।

IRFC Share Price Target 2030 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹90 और दूसरा Price Target ₹100 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹90
Second Target 2023₹100

IRFC Share Price Target 2040

अगर लंबे समय की बात की जाए तो गवर्मेंट रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को नवीकरण करने के लिए नए-नए स्टेशन की डेवलपमेंट कर रहा है और साथ ही बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी-बड़ी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, इन सभी प्रोजेक्ट के लिए काफी ज्यादा पैसों की जरुरत पड़ने वाली है और इन सभी की फाइनेंसिंग से जुड़ी कामकाज IRFC को ही मिलने की संभावना सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है और इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी को बहुत ही बड़ा फायदा होने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही हैं।

पिछले कुछ सालों में गवर्मेंट ने भारतीय रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने लिए काफी बड़ी मात्रा में पैसे इन्वेस्ट कर रही है, और आनेवाले समय में गवर्मेंट भारतीय रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए और भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की प्लान बनाएगी, जिसका पूरा और सबसे ज्यादा फ़ायदा IRFC कंपनी को ही मिलने वाला है।

IRFC Share Price Target 2040 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹170 और दूसरा Price Target ₹185 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹170
Second Target 2023₹185

IRFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

irfc share price target

यहां आपको IRFC Share Price Target बताए गए हैं जिसे आप साल अनुसार 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, और 2040 तक के फर्स्ट टारगेट और सेकंड टारगेट देख सकते हैं।

YearIRFC Share Price Target
First Target 2023₹36
Second Target 2023₹39
First Target 2024₹42
Second Target 2024₹46
First Target 2025₹51
Second Target 2025₹58
First Target 2026₹64
Second Target 2026₹70
First Target 2030₹90
Second Target 2030₹100
First Target 2040₹170
Second Target 2040₹185

IRFC कंपनी के कंपटीटर्स (Competitors)

  • REC Ltd
  • IFCI Ltd
  • Power Finance corporation Ltd
  • Rail Vikas Nigam Ltd
  • Housing and Urban Development corporation Ltd

IRFC share Pros

  • स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 0.96 गुना पर कारोबार कर रहा है।
  • स्टॉक 4.29% की अच्छी डिविडेंड यील्ड दे रहा है।
  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 25.3% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
  • कंपनी 30.7% का डिविडेंड्स भुगतान बनाए हुए है।

IRFC share Cons

  • टैक्स की दर कम लगती है।
  • कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
  • कंपनी ब्याज लागत का पूंजीकरण कर सकती है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि IRFC share price Target 2023, IRFC share price target 2025, IRFC share price target 2030, IRFC share price target 2040, IRFC कंपनी के कंपटीटर्स, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको IRFC Share Price Target के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको IRFC शेयर से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

👉🏻 डिस्क्लेमर (Disclaimer) – इस पोस्ट में हमने IRFC कंपनी का केवल मूल्यांकन किया है। हमने इस कंपनी के शेयर पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से रिसर्च और एनालिसिस करें या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

FAQs: IRFC share price target

Q: IRFC के मालिक कौन है?

Ans: IRFC के मालिक ‘भारत सरकार’ है।

Q: IRFC के अध्यक्ष और एमडी कौन हैं?

Ans: अभी वर्तमान में IRFC के अध्यक्ष और एमडी ‘अमिताभ बनर्जी’ हैं।

Q: क्या IRFC कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: हाँ, IRFC लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है।

Q: IRFC स्टॉक का प्राइस 5 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: IRFC स्टॉक का प्राइस अगले 5 साल में ₹360 तक पहुँच सकती है।

Q: IRFC स्टॉक का प्राइस 10 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: IRFC स्टॉक का प्राइस अगले 10 साल में ₹1300 तक पहुँच सकती है।

Q: क्या IRFC कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए?

Ans: कंपनी फ़ण्डामेंटली काफी मजबूत है और लगभग कर्ज मुक्त भी है। कंपनी अच्छा प्रॉफ़िट्स और रेवेनुए निरंतर दे रही है जिस वजह से आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply