Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 (Infosys शेयर प्राइस टारगेट)

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको Infosys Share Price Target के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और साथ ही आपको इस कंपनी का 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, और 2040 तक के शेयर प्राइस टारगेट बताने वाला हूँ।

फोर्ब्स ग्लोबल 2000 रैंकिंग के अनुसार, 2020 के रेवेनुए आंकड़ों के अनुसार, इंफोसिस दूसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी कंपनी है और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS) पहले नंबर पर है।

आज के इस पोस्ट में आपको Infosys Share Price Target से लेकर इस कंपनी के सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे कंपनी का कंपटीटर्स, Fundamental Analyses, Shareholding Pattern, Pros & Cons, आदि जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको इस कंपनी के बारे में सभी फंडामेंटल जानकारी प्राप्त हो सकें और आप समझ सकें की आने वाले समय में कंपनी कैसा परफॉरमेंस करने वाली है और अगले 5 से 10 सालों में Infosys Share Price Target क्या रहने वाला है।

About Infosys Company

इंफोसिस लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (information technology) कंपनी है जो व्यवसाय परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है।

इस कंपनी की स्थापना 2 जुलाई 1981 को पुणे में हुई थी और वर्तमान में इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। इन्फोसिस की स्थापना सात इंजीनियरों द्वारा की गई थी।

Founded2 July 1981
FoundersN. R. Narayana Murthy
Nandan Nilekani
Kris Gopalakrishnan
S. D. Shibulal
K. Dinesh
N. S. Raghavan
Ashok Arora
HeadquartersBangalore, Karnataka
TypePublic
IndustryInformation technology
Consulting
Outsourcing
Key peopleNandan Nilekani (Chairman)
Salil Parekh (MD & CEO)
Websitewww.infosys.com

Infosys कंपनी का इतिहास

कंपनी ने अप्रैल 1992 में अपना नाम बदलकर इंफोसिस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कर लिया और जून 1992 में जब यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई तो इसका नाम बदलकर इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कर दिया गया। जून 2011 में इसका नाम बदलकर इंफोसिस लिमिटेड कर दिया गया।

31 मार्च 2018 तक दुनिया भर में इंफोसिस के 82 सेल्स और मार्केटिंग ऑफिस है और 123 विकास केंद्र हैं, जिनमें भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मध्य पूर्व और यूरोप में प्रमुख उपस्थिति है।

Fundamental Analyses of Infosys

Market Cap₹ 6,01,815 Cr.
Stock PE24.4
ROCE40.7 %
ROE31.8 %
Book Value₹ 179
Face Value₹ 5.00

Shareholding Pattern of Infosys  (March 2023)

ShareholdersShareholding
Promoters15.14
FIIs35.09
DIIs 33.59
Government0.19
Public15.67
Others0.33

Infosys Share Price Target 2023

दोस्तों जैसे की आप सभी लोगों को पता ही होगा की इनफ़ोसिस एक बहुत ही पुरानी और ट्रस्टेड आईटी कंपनी है जो TCS के बाद इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है।

इनफ़ोसिस कंपनी के अंदर कई सालों से हज़ारों-लाखों एम्प्लॉय काम कर रहे हैं तो आप इससे ही समझ सकते हैं की कंपनी आने वाले समय में और कितना ग्रो करेगी।

इस कंपनी का फाउंडेशन काफी सॉलिड है जिस वजह से कंपनी सालों से प्रॉफिट में चल रही है और इसका शेयर प्राइस भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है और आने वाले समय में शेयर में और भी काफी शानदार उछाल देखने को मिलेगी।

Infosys Share Price Target 2023 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹1400 और दूसरा Price Target ₹1450 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹1400
Second Target 2023₹1450

Infosys Share Price Target 2025

यह कंपनी IT सेक्टर से जुड़ी consulting, technology, next-generation digital services, Digital transformation जैसी सर्विसेज प्रदान करती हैं और साथ ही कंपनी लगातर अपने कस्टमर को नए-नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी सर्विसेज ऑफर करती नज़र आ रही है।

आने वाले 10 से 20 सालों में इंडिया सहित पूरी दुनियाभर में IT सर्विसेज की डिमांड काफी तेजी से बढ़ता हुआ देखने को मिलने वाली है और जैसा की आप सभी को Infosys कंपनी के बारे में पता ही होगा की यह काफी पॉपुलर और पुरानी कंपनी है जिस वजह से यह कंपनी पूरा फायदा उठाने वाली है।

Infosys Share Price Target 2025 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹1780 और दूसरा Price Target ₹1950 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2025₹1780
Second Target 2025₹1950

Infosys  Share Price Target 2030

आनेवाले दिनों में IT सर्विसेज की डिमांड बढ़ेगी, जिसका फ़ायदा IT सेक्टर से जुड़ी Infosys जैसी मजबूत और ट्रस्टेड कंपनी पूरा फायदा उठाते हुए नजर आनेवाला हैं।

अगर कोई भी पुरानी और एस्टब्लिशड कंपनी की बात की जाए तो वो अलग अलग कई सारे बिजनेस कर रही होती है या फिर जिस सेक्टर में काम कर रही होती है उसके अंदर कई सारे अलग अलग सर्विसेज अपने कस्टमर को प्रदान करती है।

ठीक उसी तरह Infosys कंपनी की बात की जाए तो ये अलग अलग बिजनेस में IT सेक्टर के सर्विसेज प्रदान करती है।

जिसमें Retail, Communication, telecom & Media, Financial, Energy, Utility, Manufacturing, Healthcare जैसी और भी कई सारे सेक्टर के बिजनेस में अपने IT सर्विसेज प्रदान करती है।

अब आप खुद भी समझ सकते हैं की जो कंपनी इतने सारे सर्विसेज प्रदान करते हैं उसकी ग्रोथ आने वाले समय में कितनी ज्यादा होने वाली है।

Infosys Share Price Target 2030 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹3240 और दूसरा Price Target ₹3300 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2030₹3240
Second Target 2030₹3300

Infosys  Share Price Target 2040

आने वाले समय में टेक्नोलॉजी और बढ़ने वाली है तो ऐसे में आईटी सेक्टर बूम करते हुए नजर आने वाले हैं तो ऐसे में जितने भी पॉपुलर और ट्रस्टेड आईटी कंपनी है उसे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है और इनके शेयर में काफी उछाल देखने को मिलने वाले हैं।

इनफ़ोसिस का Customer Base काफी मजबूत है और इस कंपनी का कस्टमर समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है क्यूंकि ये अपने कस्टमर को सबसे बेस्ट क्वालिटी के सर्विसेज दे रहे हैं जिस वजह से लोगों को इस कंपनी के सर्विसेज पर पूरा भरोसा होता है।

IT सेक्टर से जुड़ी कम्पनीज के अंदर कर्मचारी अच्छे होने चाहिए और इनफ़ोसिस के अंदर बहुत ही टैलेंटेड और स्किल्ड कर्मचारी हैं, जिसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर को शानदार सर्विसेज प्रदान कर रहा है।

Infosys के पास काफी अच्छी कर्मचारी होने की वजह से कंपनी शानदार परफॉरमेंस कर रही है और हमेशा ही नए टेक्नोलॉजी के साथ सर्विसेज को अपडेट करते रहते हैं और नए सर्विसेज लाते रहते हैं।

अगर आप भविष्य को सोचकर इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपका निर्णय सही हो सकता है क्यूंकि वर्तमान में देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की इसका शेयर आने वाले वर्षों में काफी अच्छा परफॉरमेंस दिखाने वाली है।

Infosys Share Price Target 2040 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹5500 और दूसरा Price Target ₹5600 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2040₹5500
Second Target 2040₹5600

Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

infosys share price target
YearInfosys Share Price Target
First Target 2023₹1400
Second Target 2023₹1450
First Target 2024₹1520
Second Target 2024₹1600
First Target 2025₹1780
Second Target 2025₹1950
First Target 2026₹2190
Second Target 2026₹2460
First Target 2030₹3240
Second Target 2030₹3300
First Target 2040₹5500
Second Target 2040₹5600

Infosys की प्रोडक्ट्स और सर्विसेज:

  • NIA – Next Generation Integrated AI Platform (formerly known as Mana)
  • Infosys Consulting
  • Cloud-based enterprise transformation services
  • Infosys Information Platform (IIP)
  • EdgeVerve Systems (जिसमें एक वैश्विक बैंकिंग प्लेटफॉर्म फिनेकल शामिल है)
  • Panaya Cloud Suite
  • Skava (now Infosys Equinox)
  • Engineering Services
  • Digital Marketing
  • Blockchain

Infosys कंपनी के कंपटीटर्स (Competitors)

  • TCS
  • HCL Technologies
  • Wipro
  • Tech Mahindra
  • L&T Technology

Infosys share Pros

  • कंपनी का इक्विटी पर अच्छा रिटर्न (ROE) ट्रैक रिकॉर्ड है
  • कंपनी ने 58.8% का एक अच्छा dividend payout बनाए रखी है।

Infosys share Cons

  • प्रमोटर होल्डिंग कम है।
  • स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 8.08 गुना पर कारोबार कर रहा है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Infosys share price target 2023, Infosys share price target 2025, Infosys share price target 2030, Infosys share price target 2040, Infosys कंपनी के कंपटीटर्स, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Infosys Share Price Target के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको Infosys शेयर से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

👉🏻 डिस्क्लेमर (Disclaimer) – इस पोस्ट में हमने Infosys कंपनी का केवल मूल्यांकन किया है। हमने इस कंपनी के शेयर पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से रिसर्च और एनालिसिस करें या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

FAQs: Infosys share price target Prediction

Q: Infosys के मालिक कौन है?

Ans: Infosys के मालिक ‘एन. आर. नारायण मूर्ति’ है।

Q: Infosys के अध्यक्ष और एमडी कौन हैं?

Ans: अभी वर्तमान में Infosys के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि और एमडी सलिल पारेख हैं।

Q: क्या Infosys कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: हाँ, Infosys कर्ज मुक्त कंपनी है।

Q: Infosys स्टॉक का प्राइस 5 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: Infosys स्टॉक का प्राइस अगले 5 साल में ₹3100 तक पहुँच सकती है।

Q: Infosys स्टॉक का प्राइस 10 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: Infosys स्टॉक का प्राइस अगले 10 साल में ₹4000 तक पहुँच सकती है।

Q: क्या Infosys कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए?

Ans: Infosys कंपनी एक बहुत ही पुरानी और ट्रस्टेड कंपनी है और आईटी सेक्टर में इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है तो आप इन सभी चीज़ों को देखते हुए लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

Read Also 


Spread the love

Leave a Reply