IEX Share Price Target (IEX शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040)

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको IEX Share Price Target के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और साथ ही आपको इस कंपनी का 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, और 2040 तक के शेयर प्राइस टारगेट बताने वाला हूँ।

IEX ने 27 जून 2008 को अपना परिचालन शुरू किया। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने भारत में बिजली व्यापार के विकास का बीड़ा उठाया है और बिजली बाजार में विभिन्न प्रतिभागियों को एक इलेक्ट्रॉनिक मंच प्रदान करता है, जिसमें राज्य बिजली बोर्ड, बिजली उत्पादक, बिजली व्यापारी और ओपन एक्सेस उपभोक्ता (दोनों औद्योगिक & व्यावसायिक) शामिल हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको IEX Share Price Target से लेकर इस कंपनी के सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे कंपनी का बिजनेस मॉडल, प्रोडक्ट्स, कंपटीटर्स, Fundamental Analyses, Shareholding Pattern, आदि जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको इस कंपनी के बारे में सभी फंडामेंटल जानकारी प्राप्त हो सकें और आप समझ सकें की आने वाले समय में कंपनी कैसा प्रदर्शन करने वाली है और अगले 5 से 10 सालों में IEX Share Price Target क्या रहने वाला है।

About IEX Company

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज(IEX) एक पावर एक्सचेंज है, जिसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) द्वारा बिजली/बिजली में स्पॉट ट्रेडिंग और रिन्यूवल एनर्जी सर्टिफिकेट (RECs) और एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट्स (ESCerts) के व्यापार के लिए लाइसेंस प्राप्त है।

यह कंपनी मुख्य रूप से बिजली की भौतिक डिलीवरी के लिए बिजली इकाइयों में व्यापार करने के लिए एक स्वचालित मंच और बुनियादी ढांचा प्रदान करता है।

IEX भारत में दो ऑपरेशनल पावर एक्सचेंजों में से एक है। इसकी स्थापना के बाद से, इसने एक प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी रखी है। IEX दो तरफा बोली और समान मूल्य निर्धारण के साथ बंद नीलामियों के आधार पर एक दिन पहले बाजार का संचालन करता है; इसके 3,800 से अधिक पंजीकृत ग्राहक, 300 से अधिक निजी जनरेटर और 3,300 से अधिक औद्योगिक बिजली उपभोक्ता हैं।

Founded2008
FounderSatyanarayan Goel
HeadquartersNew Delhi, India
TypePublic
IndustryPower exchange
Parent CompanyFinancial Technologies Group
Key peopleSatyanarayan Goel (MD & CEO)
ProductsElectrical power & Energy exchange
SubsidiariesIndian Gas Exchange
Websitewww.iexindia.com

IEX का बिजनेस मॉडल (Business Model of IEX)

IEX भारत का एक प्रमुख ऊर्जा बाज़ार है, जो बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रमाणपत्रों के भौतिक वितरण के लिए एक राष्ट्रव्यापी स्वचालित व्यापार मंच प्रदान करता है।

IEX के एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कुशल मूल्य खोज को सक्षम करते हैं और देश में बिजली बाजार की पहुंच और पारदर्शिता को बढ़ाते हैं। यह व्यापार निष्पादन की गति और एफिशिएंसी को बढ़ाता है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में 29 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 6,800 से अधिक प्रतिभागियों का एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र है, जिसमें 55 से अधिक वितरण उपयोगिताओं और 500 से अधिक पारंपरिक जनरेटर शामिल हैं।

इसके पास धातु, खाद्य प्रसंस्करण, सीमेंट, सिरेमिक, कपड़ा, रसायन, ऑटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग, संस्थागत, आवास, रियल एस्टेट और वाणिज्यिक संस्थाओं जैसे उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाले 4,400 से अधिक वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं का एक मजबूत आधार है।

IEX के प्रोडक्ट्स (Products of IEX)

  • Day-Ahead Market (DAM)
  • Term-Ahead Market (TAM)
  • Renewable Energy Certificates (REC)
  • Energy Saving Certificates (ESCerts)
  • Green Term-Ahead Market
  • Real-Time Market

Fundamental Analyses of IEX

Market Cap₹ 11,173 Cr.
Stock PE38.2
ROCE51.8 %
ROE39.4 %
Book Value₹ 8.80
Face Value₹ 1.00

Shareholding Pattern of IEX (March 2023)

ShareholdersShareholding
Promoters0
FIIs17.88
DIIs 21.53
Public60.32
Others0.28

IEX Share price Target 2023

अगर साल 2023 की बात करें तो कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू डाउन चल रही है और पिछले 1 से 2 साल की तुलना में शेयर में काफी गिरावट आयी है।

HPX जैसे नए कंपीटीटर्स के आने से इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी गिरवाट आये हैं और लोगों के बीच डर बना हुआ है की नए कंपीटीटर्स के आने से IEX को नुकसान ना उठाना पड़ जाए।

लेकिन बहुत सारे बड़े इन्वेस्टर का मानना हैं कि IEX में आयी यह गिरावट शेयर खरीदने का एक अच्छा मौका है क्योंकि IEX एक हाई प्रॉफिट मार्जिन वाला बिजनेस है जिसे पावर एक्सचेंज मार्केट में बाकी कंपीटीटर्स के मुकाबले सबसे ज्यादा अनुभव है।

इसलिए अगर आप IEX में निवेश करना चाहते हैं और इसके फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट जानना है तो IEX Share Price Target 2023 की बात करें तो पहला Share Price Target ₹155 और दूसरा Price Target ₹170 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹155
Second Target 2023₹170

IEX Share price Target 2024

आने वाले समय में पावर एक्सचेंज मार्केट में कई सारे नए बिजनेस आएंगे जिससे मार्किट का साइज काफी बढ़ेगा जिससे सबसे ज्यादा फायदा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) कंपनी को ही मिलेगा क्यूंकि इसका मार्केट शेयर इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ा है जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इसके शेयर खरीदना चाहेंगे।

कंपनी का फंडामेंटल काफी अच्छा है और इस कंपनी के ऊपर लगभग ना के बराबर कर्ज है जिससे आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

अगर IEX Share price target 2024 का प्रिडिक्ट करें तो पहला प्राइस टारगेट ₹210 देखने को मिल सकता है और दूसरा प्राइस टारगेट ₹225 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹210
Second Target 2023₹225

IEX Share price Target 2025

IEX भारत में पहला और सबसे बड़ा एनर्जी एक्सचेंज है, जो बिजली की फिजिकल डिलीवरी के लिए एक राष्ट्रव्यापी, स्वचालित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑफर करता है।

कंपनी भारत में बिजली व्यापार में अग्रणी रही है और परिवर्तनकारी यात्रा के साथ भारतीय बिजली बाजार ‘एक राष्ट्र, एक ग्रिड और एक मूल्य’ की ओर बढ़ रहा है। जिस वजह से कई बड़े इन्वेस्टर IEX को एनर्जी एक्सचेंज सेक्टर में एक प्रमुख बिजनेस मानती है।

अगर IEX Share price target 2025 की बात करें तो पहला share price target ₹255 नजर आ सकता है और दूसरा Price target ₹275 के आसपास देखने को मिल सकता है।

First Target 2023₹255
Second Target 2023₹275

IEX Share price Target 2026

कंपनी अपने आप को आने वाले नए कॉम्पिटिटर से अलग रखने के लिए काम कर रही है और आने वाले समय में कई तरह के नए प्रोडक्ट्स को लांच करने के लिए भी काम कर रही है।

लेकिन फिर भी आपको इसके नए कॉम्पिटिटर पर नजर रखना जरुरी है जो आगे चलकर इस कंपनी को चैलेंज भी दे सकते हैं।इसलिए आपको किसी भी नए निवेश से पहले सोचना बहुत जरुरी है।

IEX Share price target 2026 में फर्स्ट शेयर प्राइस टारगेट ₹315 रुपये और सेकंड शेयर प्राइस टारगेट ₹335 तक ट्रेड कर सकता है।

First Target 2023₹315
Second Target 2023₹335

IEX Share price Target 2030

अगर आप इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक फायदेमंद निर्णय हो सकता है और आप अपने पैसे पर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

शार्ट टर्म में कंपनी के शेयर प्राइस ऊपर निचे देखने को मिल सकते हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी काफी शानदार प्रदर्शन करेगी।

अगर IEX Share price target 2030 की बात करें तो आपको इसका शेयर प्राइस 2030 में फर्स्ट शेयर प्राइस टारगेट ₹525 रुपये के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है और सेकंड शेयर प्राइस टारगेट ₹555 तक ट्रेड कर सकता है।

First Target 2023₹525
Second Target 2023₹555

IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

iex share price target
YearIEX Share Price Target
First Target 2023₹155
Second Target 2023₹170
First Target 2024₹210
Second Target 2024₹225
First Target 2025₹255
Second Target 2025₹275
First Target 2026₹315
Second Target 2026₹335
First Target 2030₹525
Second Target 2030₹555
First Target 2040₹1160
Second Target 2040₹1180

IEX कंपनी के कंपटीटर्स (Competitors)

  • Gujarat Gas
  • Indian Energy Ex
  • Multi Comm. Exc

IEX share Pros

  • कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 19.1% CAGR की अच्छी प्रॉफिट वृद्धि दर्ज की है।
  • इक्विटी पर कंपनी का अच्छा रिटर्न (ROE) है।

IEX share Cons

  • स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 14.2 गुना पर कारोबार कर रहा है।
  • कार्यशील पूंजी दिवस (Working capital days) 343 दिनों से बढ़कर 87.0 दिन हो गए हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि IEX share price Target 2023, IEX share price target 2025, IEX share price target 2030, IEX share price future prediction, IEX कंपनी के कंपटीटर्स, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको IEX Share Price Target के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको IEX शेयर से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

👉🏻 डिस्क्लेमर (Disclaimer) – इस पोस्ट में हमने IEX कंपनी का केवल मूल्यांकन किया है। हमने इस कंपनी के शेयर पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से रिसर्च और एनालिसिस करें या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

FAQs: IEX share price future prediction

Q: IEX के संस्थापक कौन है?

Ans: IEX के संस्थापक सत्यनारायण गोयल है।

Q: IEX के सीईओ(CEO) कौन हैं?

Ans: अभी वर्तमान में IEX के सीईओ और एमडी सत्यनारायण गोयल हैं।

Q: क्या IEX कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: हाँ, IEX लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है।

Q: IEX स्टॉक का प्राइस 5 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: IEX स्टॉक का प्राइस अगले 5 साल में ₹360 तक पहुँच सकती है।

Q: IEX स्टॉक का प्राइस 10 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: IEX स्टॉक का प्राइस अगले 10 साल में ₹1300 तक पहुँच सकती है।

Q: क्या IEX कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए?

Ans: कंपनी फ़ण्डामेंटली काफी मजबूत है और लगभग कर्ज मुक्त भी है। कंपनी अच्छा प्रॉफ़िट्स और रेवेनुए निरंतर दे रही है जिस वजह से आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply