IDFC First Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको IDFC First Bank Share Price Target के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और साथ ही आपको इस बैंक के 2024, 2025, 2026, 2030, और 2040 तक के शेयर प्राइस टारगेट बताने वाला हूँ।

आपमें से सभी लोगों ने IDFC First बैंक का नाम तो सुना ही होगा और आपमें से ही कई लोगों का इस बैंक में अकाउंट भी बना होगा और आप इस बैंक के शेयर खरीदने में इंटरेस्टेड होंगे तभी आप इसके शेयर प्राइस टारगेट जनने के लिए आए होंगे।

आज के इस पोस्ट में आपको IDFC First Bank Share Price Target से लेकर इस बैंक के सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे बैंक का कंपटीटर्स, Fundamental Analyses, Shareholding Pattern, Pros & Cons, आदि जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको इस कंपनी के बारे में सभी फंडामेंटल जानकारी प्राप्त हो सकें और आप समझ सकें की आने वाले समय में कंपनी कैसा परफॉरमेंस करने वाली है। आप जान सकें की अगले 5 से 10 सालों में IDFC First Bank की शेयर प्राइस टारगेट क्या रहने वाला है।

About IDFC First Bank

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जिसे पहले आईडीएफसी बैंक के नाम से जाना जाता था। यह एक भारतीय प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी, कैपिटल फर्स्ट, और एक भारतीय गैर-बैंक वित्तीय संस्थान की बैंकिंग शाखा के विलय से बना है।

इस बैंक की शुरुआत October 2015 को हुयी थी और इसका मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में स्थित है। अभी वर्तमान में इस बैंक के MD और CEO “वी. वैद्यनाथन” हैं।

आईडीएफसी बैंक ने 1 अक्टूबर 2015 को मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता में 23 शाखाओं के साथ परिचालन शुरू किया।

FoundedOctober 2015
HeadquartersMumbai, Maharashtra, India
TypePrivate sector bank
IndustryBanking
Financial services
ParentInfrastructure Development Finance Company
Key peopleV. Vaidyanathan
(MD & CEO) 
Websitewww.idfcfirstbank.com

IDFC First Bank कंपनी का इतिहास

आईडीएफसी लिमिटेड की स्थापना 1997 में भारत में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए की गई थी।

कंपनी ने परिसंपत्ति प्रबंधन, संस्थागत ब्रोकिंग और निवेश बैंकिंग में विविधता ला दी। 2014 में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर में एक नया बैंक स्थापित करने के लिए आईडीएफसी लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दे दिया था।

इसके बाद, आईडीएफसी लिमिटेड ने अपनी बुनियादी ढांचा वित्त परिसंपत्तियों और देनदारियों को एक नई इकाई – आईडीएफसी बैंक को बेच दिया।

बैंक को आईडीएफसी लिमिटेड से इस डिमर्जर के माध्यम से लॉन्च किया गया था, और इसका आधिकारिक उद्घाटन अक्टूबर 2015 में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।

यह बैंक खुदरा बैंकिंग, थोक बैंकिंग और निवेश बैंकिंग से संबंधित उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है। लेकिन, इस बैंक के लिए होम लोन सबसे बड़ा ग्रोथ है। कंपनी 6% की ब्याज दर के साथ देश में बचत खातों के लिए सबसे अधिक ब्याज दरों में से एक है।

Fundamental Analyses of IDFC First Bank

Market Cap₹ 59,691 Cr.
Stock PE20.5
ROCE6.59 %
ROE10.6 %
Book Value₹ 39.1
Face Value₹ 10.0

Shareholding Pattern of IDFC First Bank

ShareholdersShareholding
Promoters37.51%
FIIs26.06%
DIIs 7.09%
Government3.73%
Public25.61%

IDFC First Bank Share Price Target 2024

इस बैंक में बहुत ज्यादा नए अकाउंट बन रहे हैं जिससे आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं की आने वाले समय में यह बैंक कितना अच्छा प्रदर्शन करने वाला है। अगर इसे निवेशक के नज़र से भी देखे तो ये काफी अच्छी रिटर्न देगी।

यह बैंक अपने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रदान कर रही है जिस वजह से इस बैंक के कस्टमर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में इस कंपनी की ग्रोथ बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है।

IDFC First Bank Share Price Target 2024 की बात करे तो पहला Share Price Target ₹100 और दूसरा Price Target ₹115 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2024₹100
Second Target 2024₹115

IDFC First Bank Share Price Target 2025

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में किसी भी बैंक की बिज़नस को तेजी से ग्रो करने की बात करते हो तो उसके लिए इसकी CASA Ratio में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा अहम हो जाता है।

इस बैंक की पिछले कुछ सालों की CASA Ratio देखा जाए तो लगातर बहुत ही अच्छी बढ़त करते हुए नजर आ रही है, जिस वजह से इस बैंक के लोन बुक में अच्छी बढ़ोतरी होने के साथ ही बैंक को अच्छी ब्याज भी मिलते हुए नजर आ रही है।

अगर IDFC First Bank Share Price Target 2025 की बात करे तो पहला Share Price Target ₹130 और दूसरा Price Target ₹150 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2025₹130
Second Target 2025₹150

IDFC First Bank Share Price Target 2030

अगर आप लम्बे समय का सोचकर इस बैंक में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल निवेश कर सकते हैं क्यूंकि इस बैंक की फाउंडेशन काफी अच्छी है और जिस तरह से बैंक काम रही है उससे बैंक को भविष्य में जरूर फायदे देखने को मिलेगी।

बैंक लगातर हर शहर में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए लगातर अपने नेटवर्क को तेजी से बिस्तार करने में लगी हुई हैं ताकि उनके कस्टमर को सेवा का फायदा लेने में आसानी हो सके।

IDFC First Bank ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने ब्रांच नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने पर काम कर रही है।

जैसे जैसे बैंक अपना नेटवर्क बढ़ाते और मजबूत करते जायेगी वैसे उन्हें शानदार फायदा देखने को मिलते जाएगी और इससे निवेशकों को भी फायदा देखने को मिलेगा।

IDFC First Bank Share Price Target 2030 की बात करे तो पहला Share Price Target ₹330 और दूसरा Price Target ₹350 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2030₹330
Second Target 2030₹350

IDFC First Bank Share Price Target 2040

अगर आप लम्बे समय यानी लॉन्ग टर्म के लिए इस बैंक कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो भी आपके लिए फायदेमंद होगा क्यूंकि यह बैंक जिस तरह से काम कर रही है उससे साफ़ साफ़ कहा जा सकता है की लॉन्ग टर्म में अच्छी रिटर्न दे सकती है।

IDFC First Bank अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए और अपने कस्टमर को बेहतरीन ऑफर प्रदान करने के लिए काफी सारे कंपनीयों के साथ काम करते हुए नज़र आ रही है।

IDFC First Bank Share Price Target 2040 की बात करे तो पहला Share Price Target ₹850 और दूसरा Price Target ₹900 तक देखने को मिल सकता है।

First Target 2040₹850
Second Target 2040₹900

IDFC First Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

idfc first bank share price target 2025
YearIDFC First Bank Share Price Target
First Target 2024₹100
Second Target 2024₹115
First Target 2025₹130
Second Target 2025₹150
First Target 2026₹170
Second Target 2026₹190
First Target 2030₹330
Second Target 2030₹350
First Target 2040₹850
Second Target 2040₹900

IDFC First Bank कंपनी के कंपटीटर्स (Competitors)

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Kotak Mah. Bank
  • Axis Bank
  • IndusInd Bank
  • IDBI Bank
  • IDFC First Bank

IDFC First Bank share Pros

  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 23.0% सीएजीआर की अच्छी ग्रोथ दी है।

IDFC First Bank share Cons

  • कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
  • पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर कम रिटर्न 5.18% आयी है।
  • कंपनी के कमाई में 5,323 करोड़ रुपये की अन्य आय शामिल है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि IDFC First Bank share price target, IDFC First Bank का इतिहास, IDFC First Bank कंपनी के कंपटीटर्स, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको IDFC First Bank Share Price Target के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको IDFC First Bank शेयर से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

👉🏻 डिस्क्लेमर (Disclaimer) – इस पोस्ट में हमने IDFC First Bank का केवल मूल्यांकन किया है। हमने इस कंपनी के शेयर पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद से रिसर्च और एनालिसिस करें या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

FAQs: 

Q: IDFC First Bank के मालिक कौन है?

Ans: IDFC First Bank के मालिक ‘V. Vaidyanathan’ है।

Q: IDFC First Bank के CEO और MD कौन हैं?

Ans: अभी वर्तमान में IDFC First Bank के CEO और MD “V. Vaidyanathan” हैं।

Q: क्या IDFC First Bank कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: हाँ, IDFC First Bank कर्ज मुक्त कंपनी है।

Q: IDFC First Bank स्टॉक का प्राइस 5 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: IDFC First Bank स्टॉक का प्राइस अगले 5 साल में ₹260 तक पहुँच सकती है।

Q: IDFC First Bank स्टॉक का प्राइस 10 साल बाद कितना हो सकता है?

Ans: IDFC First Bank स्टॉक का प्राइस अगले 10 साल में ₹480 तक पहुँच सकती है

Q: क्या IDFC First Bank में लंबी अवधि के लिए निवेश करना सही रहेगा?

Ans: हाँ, आप इस बैंक में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं लेकिन आपको निवेश करना हैं या नहीं ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment