नमस्कार दोस्तों, क्या आपका बैंक अकाउंट ICICI बैंक में है और आप इस बैंक से अपनी जरुरी कामों के लिए लोन लेना चाहते हैं और आपको जानकारी नहीं है की इस ICICI Bank Se Loan Kaise Le तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
आपको इस पोस्ट में ICICI बैंक लोन से रिलेटेड सभी जानकारी मिलने वाली है और आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकें से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आप जब भी किसी बैंक से लोन लेने जाए तो सबसे पहले आपको उस बैंक के बारे में सारी जानकारी पढ़ लेनी चाहिए और उस बैंक के लोन से रीलेटड भी सभी जानकारी का पता लगा लेना चाहिए ताकि आपको लोन लेने के बाद किसी भी तरह का समस्या का सामना ना करना पड़े।
तो चलिए बिना देरी किए आपको ICICI बैंक लोन से जुड़ी सभी महत्वपुर्ण जानकारी बताते हैं ताकि आपके मन में लोन से जुड़ी कोई भी सवाल ना रह सकें और आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकें।
ICICI बैंक क्या है? (ICICI Bank loan in hindi)
ICICI बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी बैंक है, जो बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और संपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं प्रदान करता है।
इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसकी स्थापना 5 जनवरी 1994 में हुयी थी जिसकी शुरुआत सर आरकोट रामासामी मुदलियार के द्वारा की गयी थी।
ICICI बैंक की यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में सहायक कंपनियां हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका(USA), सिंगापुर, बहरीन, हांगकांग, कतर, ओमान, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर, चीन, और दक्षिण अफ्रीका में शाखाएं हैं।
ICICI full form in hindi –
ICICI बैंक का फुल फॉर्म ‘Industrial Credit and Investment Corporation of India’ होता है और इसे हिंदी में ‘भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम’ बोलते हैं।
भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (आईसीआईसीआई) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और सर आरकोट रामासामी मुदलियार को आईसीआईसीआई लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
बैंक की स्थापना ICICI द्वारा 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में की गई थी। आईसीआईसीआई बैंक में अपना नाम बदलने से पहले, बैंक की स्थापना भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में की गई थी।
About ICICI Bank in Hindi –
स्थापना | 5 जनवरी 1994 |
मुख्यालय | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
मालिक | सर आरकोट रामासामी मुदलियार |
सीईओ | गिरीश चंद्र चतुर्वेदी |
अध्यक्ष | विजय श्रीरंगम |
कार्य | बैंकिंग, कमोडिटीज, क्रेडिट कार्ड, इक्विटी ट्रेडिंग, बीमा, निवेश प्रबंधन, बंधक ऋण, म्यूचुअल फंड, निजी इक्विटी, जोखिम प्रबंधन, धन प्रबंधन, परिसंपत्ति प्रबंधन |
वेबसाइट | www.icicibank.com |
ICICI बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?
आप इस बैंक से कई अलग-अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –
- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
- गृह ऋण (Home Loan)
- कार/दोपहिया ऋण (CAR / TWO-WHEELER LOANS)
- प्रतिभूतियों पर ऋण (LOANS AGAINST SECURITIES)
- शिक्षा ऋण (Education Loan)
- गोल्ड ऋण (Gold Loan)
- स्वास्थ्य देखभाल उपकरण ऋण (Healthcare Equipment Loans)
- वाणिज्यिक व्यवसाय ऋण (Commercial Business Loan)
- वाणिज्यिक वाहन ऋण (COMMERCIAL VEHICLE LOAN)
- निर्माण उपकरण ऋण (Construction Equipment Loan)
ICICI बैंक से लोन के लिए योग्यता?
वेतनभोगी(Salaried Person) के लिए योग्यता –
- आवेदक की आयु 23 से 58 के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये होना चाहिए।
- आप अपने जॉब में कम से कम 2 साल से काम कर रहे हो।
- आपका करंट एड्रेस वहीं का होना चाहिए जहाँ आप कम से कम 1 साल से रह रहे हो।
- आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
स्वरोजगार(Self Employment) के लिए योग्यता –
- आवेदक की आयु 25 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपका न्यूनतम कारोबार 15 लाख रुपए (पेशेवरों के लिए) और 40 लाख रुपए (गैर-पेशेवरों के लिए) होना चाहिए।
- आपका न्यूनतम लाभ कम से कम 2 लाख रुपए (पेशेवरों के लिए) और 1 लाख रुपए (गैर-पेशेवरों के लिए) होना चाहिए।
- बिजनेस स्टेबिलिटी Self employed का कम से कम 5 वर्ष का होना चाहिए।
- आपका सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट कम से कम ICICI Bank में 1 साल से होना चाहिए।
ICICI बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?
- आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)
- आय का प्रमाण
- अगर आप सैलरी वाले पर्सन हैं तो पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप की रसीद
- अगर आप बिजनेसमैन हैं तो पिछले 1 साल की Form -16 के साथ सैलरी स्लिप की रसीद
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
लोन लेते समय किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको लोन लेते समय कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं –
- आपको बहुत ज्यादा जरुरी हो तभी आप लोन के लिए अप्लाई करें।
- आप इधर-उधर से लोन नहीं लें जहाँ आपको ट्रस्ट हो केवल उसी जगह से लोन लें।
- लोन लेने से पहले आप जिस बैंक से लोन लेने वाले हैं उसे अच्छे से समझ लें।
- लोन लेते वक़्त प्रोसेसिंग फ़ीस और व्याज दर कितनी लग रही है उसे अच्छे से चेक कर लें।
- कई बार लोन लेते समय आपसे hidden fees ले लिया जाता और आपको पता तक नहीं चल पता है तो ऐसे में आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए।
- आप अपने लोन को समय से पहले चुकाने की कोशिश करें जिससे आपको ज्यादा व्याज नहीं देने पड़ते है और साथ ही आपका सिविल स्कोर भी अच्छा रहता है।
ICICI बैंक लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (ICICI Bank Se Loan Kaise Le)

अभी तक आपको ICICI बैंक के लोन के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा तो अब चलिए ये जानते हैं की ICICI बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं।
इस बैंक से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकें से आवेदन कर सकते हैं। मैं अब आपको दोनों तरीकें एक-एक करके नीचे बताने वाला हूँ जिसे आप ध्यान से पढ़े।
1. ऑनलाइन लोन आवेदन करने का तरीका (ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le)
- सबसे पहले आपको ICICI बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट www.icicibank.com पर जाना होगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Loan” का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको “Personal Loan” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको ‘APPLY FOR PERSONAL LOAN NOW’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको दो चीज़ें भरनी होगी एक तो लोन की राशि और दूसरा लोन चुकाने का टाइम पीरियड, जिसे आप अपने जरुरत अनुसार भर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपने सभी जरुरी जानकारी भरनी होगी और लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- अब आपको अंत में सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और लोन के लिए आवेदन सबमिट करना होगा।
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके लोन आवेदन की जांच करेगी और सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा और आपकी लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक भेज दिया जाएगा।
2. ऑफलाइन लोन आवेदन करने का तरीका (ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le)
- ICICI बैंक से ऑफलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ICICI बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
- बैंक जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा और आपको उनसे लोन के बारे में सभी जानकारी पूछनी होगी।
- आपको बैंक में लोन आवेदन करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा उसे अच्छे से भरकर सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा।
- इसके बाद बैंक आपकी सारी जानकारी चेक करेगी और सब कुछ सही होने पर आपको लोन अप्रूवल मिल जाएगा।
- इसके बाद आपके लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक आ जाएगा।
ICICI बैंक लोन की भुगतान अवधि?
अगर आप ICICI बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस बैंक का रीपेमेंट पीरियड का समय जरूर पता लगा लेना चाहिए।
रीपेमेंट पीरियड का मतलब की बैंक से आपने जो लोन लिए हैं उसे चुकाने के लिए कितना समय दे रहा है जिसके अंदर आपको लोन से मिले सारे पैसे व्याज सहित लौटना होता है।
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को लोन चुकाने के लिए 5 साल तक का समय देता है। इसी अवधि के दौरान आपको बैंक के सारे पैसें जो आपने लोन के रूप में लिए है उसे व्याज सहित लौटना होगा।
ICICI बैंक लोन पर ब्याज दर?
ICICI बैंक द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज दर 10.50% सालाना दर से शुरुआत होता है और अधिकतम 19% सालाना दर तक जाता है।
आपके द्वारा लिए गया लोन पर व्याज दर कितना लगेगा ये आपके कई चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे – लोन अवधि, लोन राशि, सिविल स्कोर, आदि।
ICICI बैंक पर्सनल लोन की स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आप ICICI बैंक पर्सनल लोन की स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप बहुत ही आसानी से लोन की स्टेटस चेक कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप ICICI बैंक की वेबसाइट loan.icicibank.com/asset-portal/my-applications-login पर जाएं।
- अब आपको मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन(application) संख्या और जन्म तिथि को भरना होगा।
- आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसपे एक OTP जाएगा उसे आपको भरना है और continue पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लोन का स्टेटस दिख जाएगा।
ICICI बैंक पर्सनल लोन की EMI कैसे निकालें?
अगर आप ICICI बैंक से लोन लेने के लिए तैयार हैं तो लोन आवेदन करने से पहले लोन की EMI जरूर कैलकुलेट कर लें ताकि आपको पता चल सकें की बैंक किस हिसाब से पैसे ले रहा है।
ICICI बैंक से पर्सनल लोन की EMI कैलकुलेट करने के लिए आपको निचे कुछ जरुरी स्टेप्स बताएं गए हैं जिससे आप अपना EMI बहुत ही आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर सबसे निचे वाले सेक्शन में जाना है, जहाँ आपको ‘CALCULATORS’ का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको ‘CALCULATORS’ के ऑप्शन के अंदर एक ‘Personal Loan EMI Calculator’ का ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक EMI Calculator का पेज ओपन होगा जहाँ आप आसानी से अपने लोन राशि का EMI निकाल सकते हैं।
- EMI कैलकुलेट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको केवल लोन राशि, लोन टाइम पीरियड, और इंटरेस्ट रेट को सेलेक्ट करना है और आपका EMI कैलकुलेट हो जाएगा।
पर्सनल लोन किन किन कामों के लिए ले सकते हैं?
ICICI बैंक से आप निम्न कामों के लिए लोन ले सकते हैं –
- अपनी जरुरत पूरा करने के लिए
- पढ़ाई करने के लिए
- घर बनवाने या घर की मरम्मत करवाने के लिए
- कृषक अपने वाहन खरीदने के लिए
- सोना खरीदने के लिए
- स्वास्थ्य देखभाल के लिए
- बिजनेस करने के लिए
ICICI बैंक लोन की विशेषताएं और फायदे?
ICICI बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे कुछ इस प्रकार हैं –
- ICICI बैंक से आप 25 हज़ार से 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- ICICI बैंक से लोन लेने पर आपको अपने लोन राशि का 2.25% प्रोसेसिंग फीस देना होता है।
- आपको पर्सनल लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 5 वर्ष का समय दिया जाता है।
- ICICI बैंक से लोन लेने पर आपकी ब्याज दर केवल 10.50% से शुरू होती है।
- आप घर बैठे ऑनलाइन भी ICICI बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ICICI बैंक का कस्टमर केयर नंबर?
अगर आप ICICI बैंक से लोन ले चुके हैं या फिर लोन लेना चाहते हैं और लोन से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
कस्टमर केयर से बात करने के लिए निचे बताए गए तरीकों में से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Toll-Free Number – 1860 120 7777
- Helpdesk Landline Number – 9022499400
- Gmail – [email protected]
- Website – www.icicibank.com
FAQs: ICICI Bank Se Loan Kaise Le
Q: ICICI बैंक से कितने रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
Ans: ICICI बैंक से 25 हज़ार से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q: ICICI बैंक से पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर लेता है?
Ans: ICICI बैंक पर्सनल लोन पर 10.50% से 19% प्रति वर्ष की ब्याज दर लेता है।
Q: ICICI बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए कितना समय देता है?
Ans: यह बैंक लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 5 वर्ष तक का समय देता है।
Q: ICICI बैंक पर्सनल लोन के लिए कितना प्रोसेसिंग फीस लेता है?
Ans: ICICI बैंक आपके लोन राशि का 2.25% प्रोसेसिंग फीस लेता है।
Q: ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
Ans: ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ICICI bank se loan kaise le, ICICI bank se personal loan kaise le, ICICI bank personal loan in hindi, ICICI bank loan in hindi, ICICI बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता, ICICI बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर और भुगतान अवधि, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको ICICI bank se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस बैंक के लोन से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस बैंक के लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।