HDFC ERGO Health Insurance Details In Hindi 2024 (एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी)

Spread the love

क्या आप अपने और अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं और आप इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी बैंक का HDFC ERGO health insurance details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको HDFC हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है जैसे, HDFC ERGO health insurance details In Hindi, HDFC ERGO health insurance in hindi, HDFC ERGO health insurance plan in hindi, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के प्रकार, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे, आदि।

एचडीएफसी बैंक का नाम तो आपने सुना ही होगा और आपमें से कई लोगों का अकाउंट भी इस बैंक में होगा जो इंडिया की सबसे पॉपुलर प्राइवेट बैंक में से एक है और एचडीएफसी बैंक के द्वारा ही HDFC ERGO health insurance की शुरुआत की गयी है।

आज के समय हेल्थ इंश्योरेंस बहुत ही जरुरी हो चूका है और आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत ही जरुरी है। हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कई सारी कंपनी है जहाँ से आप इंश्योरेंस खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप HDFC ERGO इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Table of Contents

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? (HDFC ERGO insurance in hindi)

HDFC ERGO इंश्योरेंस कंपनी, HDFC और ERGO International AG के बीच एक संयुक्त उद्यम फर्म है, जो जर्मनी में म्यूनिख रे ग्रुप की बीमा संस्थाओं में से एक है और BFSI क्षेत्र के तहत बीमा क्षेत्र में काम करती है।

यह कंपनी खुदरा, कॉर्पोरेट और ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमा उत्पादों की पूरी श्रृंखला पेश करती है। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

खुदरा क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, यात्रा बीमा, गृह बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और साइबर बीमा जैसे विभिन्न उत्पाद शामिल हैं। कॉर्पोरेट क्षेत्र में देयता, समुद्री और संपत्ति बीमा जैसे उत्पाद शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादों में वर्षा सूचकांक बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पशु बीमा पॉलिसी शामिल हैं।

एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी एक वित्तीय सुरक्षा कवच है जो चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा करती है। यह कई लाभों के साथ आता है जैसे अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों सहित अपने चिकित्सा बिलों का भुगतान करना, अपनी बचत की रक्षा करना और टैक्स लाभ प्राप्त करना।

👉🏻 HDFC Bank का मालिक कौन है?

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस की जानकारी (About HDFC ERGO health insurance in hindi)

पेरेंट कंपनीएचडीएफसी लिमिटेड, एर्गो ग्रुप
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र
एमडीरितेश कुमार
इंडस्ट्रीवित्तीय सेवाएं
कार्य/प्रोडक्ट्ससामान्य बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, दुर्घटना बीमा, यात्रा बीमा, गृह बीमा, विमानन बीमा, अग्नि बीमा, दायित्व बीमा, फसल बीमा, ग्रामीण बीमा, वाणिज्यिक बीमा
वेबसाइटwww.hdfcergo.com

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के प्रकार (Types of HDFC ERGO Health Insurance Plan in Hindi)

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कई प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स प्रदान कराई जाती है जिनमें से कुछ प्लान्स इस प्रकार हैं –

  1. Indemnity health insurance plan (क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा योजना)
  2. Top-up Health Insurance Plan (Top-up स्वास्थ्य बीमा योजना)
  3. Fixed benefit health insurance plan (निश्चित लाभ स्वास्थ्य बीमा योजना)

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए?

  • एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के पूरे भारत में 12,000+ कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल है।
  • यह एक बहुत ही पॉपुलर और विश्वसनीय ब्रांड में से एक है।
  • आप एचडीएफसी एर्गो के माध्यम से हर मिनट में 1 क्लेम प्रोसेस कर सकते हैं।
  • इस प्लान की मदद से आप 100% Settlement Ratio का क्लेम कर सकते हैं।
  • आप इसे रिन्यूअल करने के 60 दिनों के अंदर स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।
  • एचडीएफसी एग्रो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर आप 75,000 रूपए तक टैक्स बचा सकते हैं।
  • इस एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अभी तक 1.5 करोड़+ कस्टमर के द्वारा 11000+ करोड़ रूपए का दावा किया जा चूका है।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान? (HDFC ERGO health insurance details in hindi)

HDFC ERGO Health Insurance Details In Hindi

1. ऑप्टिमा सिक्योर (Optima Secure)

  • आपको पहले दिन से ही 2 गुना कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • 2 साल बाद कवरेज में 100% की बढ़ोतरी होती है।
  • अपने बेस कवरेज पर 100% रिस्टोर बेनिफिट ले सकते हैं।
  • सूचीबद्ध गैर-चिकित्सा खर्चों पर शून्य कटौती होती है।

2. स्वास्थ्य सुरक्षा (Health Suraksha)

  • 45 साल तक कोई मेडिकल टेस्ट नहीं।
  • सभी तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँचे की जाती है ताकि आप हमेशा स्वस्थ रह सकें।
  • आपको नवीनीकरण के समय चुनी गई योजना के आधार पर अधिकतम 200% तक बीमित राशि के अतिरिक्त 10% से 25% के साथ पुरस्कृत किया जाता है।

3. स्वास्थ्य महिला सुरक्षा योजना (Health Women Suraksha Plan)

  • 40 से ज्यादा गंभीर बीमारियों के खिलाफ कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • आपको सभी तरह के सर्जिकल खर्च का कवरेज दिया जाता है।
  • आत्म सशक्तिकरण वैकल्पिक कवर प्रदान किया जाता है।

4. गंभीर बीमारी बीमा (Critical illness Insurance)

  • 45 वर्ष की आयु तक कोई मेडिकल चेक-अप नहीं।
  • पॉलिसी को लाइफटाइम पीरियड के लिए रिन्यू किया जा सकता है।
  • पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों की फ्री लुक अवधि प्रदान किया जाता है।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के इन्क्लूशन? (Inclusions)

  • हॉस्पिटलाइजेशन की खर्चे 
  • प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन
  • डे-केयर ट्रीटमेंट
  • मेंटल हेल्थ केयर
  • होम हेल्थकेयर
  • हेल्थ चेकअप
  • सम इंश्योर्ड रीबाउंड
  • रिकवरी लाभ
  • ऑर्गन डोनर के खर्च
  • आयुष (AYUSH) लाभ
  • आजीवन नवीकरणीयता (Lifetime Renewability)

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के एक्सक्लूशन? (Exclusions)

  • साहसिक(adventure) खेल से लगने वाली चोटें का इलाज नहीं कवर किया जाता है।
  • जानबूझकर आत्म-चोट, आत्महत्या से होने वाली परेशानी का इलाज कवर नहीं किया जाता है।
  • यौन संचारित रोग, एड्स/एचआईवी का इलाज कवर नहीं किया जाता है।
  • मोटापा का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी के खर्च कवर नहीं किया जाता है।
  • योजना युद्धों के कारण होने वाली समस्या का इलाज नहीं किया जाता है।
  • रक्षा अभियानों में भागीदारी से होने वाली किसी भी आकस्मिक चोट कवर नहीं किया जाता है।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें?

आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप एचडीएफसी एर्गो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

अगर आपको ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने में कोई परेशानी या किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो आप एचडीएफसी ब्रांच में जाकर आसानी से अपना इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं।

आपको एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के सारे प्रोसेस निचे बताए गए हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:

  • आपको सबसे पहले एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hdfcergo.com/health-insurance पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगी जहाँ आपको बसे ऊपर एक फॉर्म मिलेगा और उस फॉर्म में अपनी सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, उम्र, योजना के प्रकार, और परिवार के सदस्य, आदि दर्ज करें।
  • आप इसके बाद प्लान भी चेक कर सकते हैं और प्लान देखने के बाद, पॉलिसी की शर्तें, वांछित बीमा राशि और अन्य विवरण चुनकर अपनी पॉलिसी को कस्टमाइज़ करें।
  • उसके बाद आपको पेमेंट करने होंगे जिसके लिए आप ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन को चुनें और पेमेंट करें।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स के लिए क्लेम प्रोसेस कैसे किया जाता है?

स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदने का उद्देश्य आपको चिकित्सा आपात स्थिति के समय वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसलिए, कैशलेस दावों (Cashless claims) और प्रतिपूर्ति दावा (Reimbursement claim) अनुरोधों के लिए स्वास्थ्य बीमा दावा प्रक्रिया अलग-अलग तरीके से काम करती है, यह जानने के लिए नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत दी गयी क्लेम दो प्राकर की है जिसे आपको अलग-अलग तरीकें से करना होगा। जिसके बारे में आपको सभी जानकारी निचे विस्तार से बतायी गयी है।

1) कैशलेस क्लेम(Cashless claims)

  • किसी भी नेटवर्क हॉस्पिटल में जाकर कैशलेस क्लेम के लिए pre-authorization(पूर्व प्राधिकरण) फॉर्म भरें।
  • जब एक बार नेटवर्क हॉस्पिटल एचडीएफसी एर्गो को सूचित करेगा फिर आपको एचडीएफसी एर्गो रिक्वेस्ट का स्टेटस बताएगी।
  • एक बार आपको मंजूरी मिल जाती है तो आप हस्पताल में भर्ती हो सकते हो।
  • हस्पताल से डिस्चार्ज के समय पे एचडीएफसी एर्गो क्लेम का सेटलमेंट डायरेक्ट हॉस्पिटल के साथ करती है।

2) प्रतिपूर्ति दावा (Reimbursement claim)

  • आपको शुरुआत में बिलों का भुगतान करना होगा और मूल चालानों को संभाल कर रखना होगा।
  • हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद आपको सब बिल और हस्पताल के डॉक्यूमेंट एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा कंपनी को भेजने पड़ेंगे।
  • एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा कंपनी सब बिल, चालानों और उपचार दस्तावेजों की वेरीफाई करेगी।
  • एक बार पुष्टि होने के बाद एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा कंपनी क्लेम की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज देगी।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल कैसे करें?

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस का रिन्यूअल आप खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं या फिर एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर सपोर्ट से बात करके भी करवा सकते हैं।

आपको जो तरीका अच्छा लगे उसे आप फॉलो कर सकते हैं और ऑनलाइन खुद से रिन्यूअल करने के लिए आप एचडीएफसी एर्गो के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रिन्यूअल कर सकते हैं।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कैंसिल कैसे करें?

अगर आपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदी है और अब आप उसे कारणवश कैंसिल करना चाहते हैं तो आपको एचडीएफसी एर्गो कंपनी के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा और उनसे इसके बारे में बात करना होगा। कस्टमर सपोर्ट आपको पूरी जानकारी देगा और आपकी मदद करेगा।

आप खुद से भी अपने प्लान को ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं जिसके लिए आपको एचडीएफसी एर्गो के वेबसाइट पर जाना होगा और कैंसलेशन रिक्वेस्ट करना होगा। उसके बाद आपको अपना पॉलिसी नंबर एंटर करना होगा और आगे बताए गए प्रोसेस का पालन करना होगा।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस की विशेषताएं और फायदे?

  • एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी में से एक है।
  • कैशलेस क्लेम सर्विस प्रदान करता है।
  • 12,000 से भी ज्यादा कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क उपलब्ध है।
  • आप एचडीएफसी एर्गो के माध्यम से हर मिनट में 1 क्लेम प्रोसेस कर सकते हैं।
  • एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के 1.5 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है।
  • इसके 11000 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का क्लेम किया जा चूका है।
  • आप इस इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से 75,000 रूपए तक का टैक्स बचा सकते हैं।

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस का कस्टमर केयर नंबर?

अगर आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की इंश्योरेंस ले चुके हैं या फिर लोन लेना चाहते हैं और इंश्योरेंस से रिलेटेड किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इससे जुड़ी कोई समस्या हैं तो आप कस्टमर केयर से निचे बताए गए कांटेक्ट नंबर या ईमेल के माध्यम से बात कर सकते हैं।

कस्टमर केयर से बात करने के लिए निचे बताए गए तरीकों में से किसी भी तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Toll-Free Number – 022 6234 6234
  • Email – grievance@hdfcergo.com

FAQs: HDFC ERGO insurance in hindi

Q: एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस का साल में कितनी बार इंश्योरेंस का दावा कर सकते हैं?

Ans: बीमा राशि समाप्त होने तक आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में जितनी बार चाहे उतनी बार दावा कर सकते हैं।

Q: एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस लेने के कितने दिनों बाद इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं?

Ans. हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद आप 30 दिन (न्यूनतम) से 90 दिन के अंदर क्लेम कर सकते है।

Q: एचडीएफसी एर्गो नेटवर्क अस्पताल कैसे चुनें?

Ans: एचडीएफसी एर्गो नेटवर्क अस्पताल चुनने के लिए हेक्साहेल्थ के एचडीएफसी एर्गो पेज पर जाए और अपने एरिया के अस्पतालों का चयन करें।

Q: एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के कितने नेटवर्क अस्पताल हैं?

Ans: एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा के 12,000 से भी ज्यादा नेटवर्क अस्पताल है।

Q: एचडीएफसी एर्गो का दावा अनुमोदन दर(claim approval rate) क्या है?

Ans: एचडीएफसी एर्गो दावा निपटान अनुपात(claims settlement ratio) 99.8% है जो सबसे शीर्ष सूची में है, इसके बाद एडलवाइस जनरल 99.72% मेडिक्लेम दावा निपटान अनुपात के साथ दूसरे नंबर पर आती है।

Q: क्या एचडीएफसी एर्गो मृत्यु को कवर करता है?

Ans: किसी दुर्घटना में बीमित व्यक्ति की जान चली जाने की स्थिति में एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी बीमित राशि का 100% तक प्रदान करता है।

Q: क्या एमआरआई एचडीएफसी एर्गो के अंतर्गत आता है?

Ans: अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के अधिकांश खर्च (60 दिनों तक) पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं, जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड नर्सिंग, चिकित्सक, दवाएं, अन्य नैदानिक आवश्यकताएं।

Q: क्या एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी कैंसिल किया जा सकता है?

Ans: अगर आप 15 दिनों के अंदर प्रदान किए गए कवरेज या पॉलिसी के नियमों और शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप इसे कैंसिल कर सकते हैं।

Q: एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स का कस्टमर केयर नंबर 022 6234 6234 है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि HDFC ERGO health insurance in hindi, HDFC ERGO health insurance plan in hindi, HDFC ERGO health insurance details In Hindi, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के लिए क्लेम प्रोसेस कैसे करें, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस बैंक के लोन से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment