Google Pay Loan Kaise Le? – गूगल पे ऐप से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी 2024

Spread the love

आज के समय ऐसे कई ऐप मार्केट में आ चुके हैं जहाँ से आप आसानी से लोन ले सकते हैं और उन्हीं ऐप में से एक गूगल की ऐप Google Pay है। आपमें से बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की Google Pay Loan Kaise Le?

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की गूगल एक बहुत ही बड़ी और विश्वसनीय कंपनी है और इस कंपनी के द्वारा बहुत सारे ऐप और सर्विसेज चलाए जा रहे हैं और आप भी इनके बहुत सारे ऐप का इस्तेमाल करते होंगे।

आज के समय हर काम आसान हो चुकी है और घर बैठे सभी काम होने लगे हैं। आप इस गूगल पे ऐप की मदद से ऑनलाइन पैसे लेन-देन, रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, टिकट बुकिंग के अलावा इस ऐप की मदद से लोन भी ले सकते हैं।

अगर आप इस आर्टिकल पर google pay se loan kaise le के बारे में जानने के लिए ही आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप भी गूगल पे ऐप से लोन लेने के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ सकें।

Google Pay Loan Kaise Le

Google pay क्या है?

दोस्तों, आपने गूगल का नाम तो अवश्य सुना होगा, गूगल ने ही अपना एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम google pay है और इस ऐप में आपको bill payments, mobile recharge, UPI payment जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलती है।

Google pay ऐप में आपको कई सारी नए ऑफर अक्सर देखने को मिलते हैं जो की इस ऐप को और उपयोगी बनाता है।

Google pay से लोन क्यों ले?

वैसे तो मैं आपको लोन लेने के कई सारे प्रकार अपने लेख के माध्यम से बताता रहता हूं किंतु आज मैं आपको google pay loan kaise le बताने जा रहा हूँ क्यूंकि गूगल पर आपको बहुत अच्छी security मिलती है।

यह एक बहुत ज्यादा विश्वशनीय ऐप है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। इसमें अब एक नया ऑफर आया है जिसके तहत आप लोन ले सकते हैं जो की उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो किसी बैंक के चक्कर नही काटना चाहते और एक विश्वशनीय जगह से लोन लेना चाहते हैं।

Google pay से लोन लेने के लिए पात्रता?

आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो उसके लिए वह कुछ शर्ते या पात्रता रखते हैं उसी प्रकार google pay से लोन लेने के लिए भी कुछ निम्नलिखित पात्रता है –

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपनी बैंक का स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • यह अनिवार्य है की आपके आधार से आपका नंबर लिंक हो।
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Google pay से लोन लेने के लिए दस्तावेज?

दोस्तों, आप जब भी कोई पैसे से जुड़ा कार्य करते हैं तो आपसे आपकी कोई जानकारी के रूप से आपके कुछ जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिप चाहिए होती है उसी प्रकार अगर आप भी गूगल पे से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास भी निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • Pancard
  • Adhaar card
  • Bank statement ( पिछले तीन महीने की )
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • आवेदक की सेल्फी

Google pay se loan kaise le?

अब आपको पता चल गया होगा की आप इसके लिए योग्य है या नही। अब अगर आप भी इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको मैं इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताता हूं ताकि आप भी आसानी से google pay ऐप से लोन ले सकें।

  • सर्वप्रथम आपको अपने फोन में google pay ऐप डाउनलोड करना है।
  • अब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना है।
  • अब आप google pay के होम पेज पर loan के सेक्शन को ढूंढ़ ले या फिर सर्च करले।
  • अब money view के ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके सामने get started का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको check eligibility पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने छोटा सा फॉर्म आएगा उसमे अपनी जानकारी भरे।
  • अब अपने लोन अमाउंट का चयन करें।
  • अब आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको अपलोड करें।

अंतिम चरण – दोस्तों, अब आपने google pay से लोन लेने की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है बस अब आपका लोन अप्रूवल कुछ समय में पूरा हो जाएगा और फिर अप्रूवल होने के बाद आपके दिए गए अकाउंट में आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Google pay में लोन कब तक चुका सकते है?

दोस्तों, अगर आपने भी google pay से लोन लिया है और आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की कब तक लोन की वापसी की जा सकती है तो मैं बता दूं की आपने अगर 5 लाख का लोन लिया है तो आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है इस समयावधि में आपको लोन का भुगतान करना होगा।

Google pay loan में कितना व्याज लगता है?

दोस्तों, आज के समय में ऑनलाइन कई सारे ऐप हैं जिनके जरिए आपको लोन मिल जाता है किंतु यह ऐप आपसे बहुत ज्यादा व्याज मांगते है और फिर आवेदक को मजबूरी में यह व्याज भरना पड़ता है।

किंतु अगर हम आपको google pay का व्याज बताए तो यह मात्र शुरुवात में 1.33% है और इसके बाद आपसे आपके लोन अमाउंट के हिसाब से व्याज लेते है।

Google pay loan कैसे जमा करें?

दोस्तों, अगर आपने भी लोन ले रखा है तो आपको इसका भुगतान करने के लिए किसी संस्था पर या घर के बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप अपने google pay के अकाउंट में loan repayment में जाकर अपने लोन का भुगतान कर सकते है और अगर आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए customer care से भी बातचीत कर सकते है।

Google pay से लोन लेने के लाभ?

दोस्तों, आपको कई सारे ऐप्स के बारे में पता होगा जो लोन देते है किंतु google pay से लोन लेने पर आपको कई सारे फायदे होते है जो की निम्नलिखित है –

  • आप लोन को घर बैठे ही पा सकते है।
  • इसमें आपको बहुत जल्दी लोन मिल जाता है।
  • ये ऐप विश्वशनीय है।
  • यह देश का नंबर 1 डिजिटल पेमेंट है।
  • आप इसकी सहायता से 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • Google pay loan में आपको emi जैसी कई सुविधा देखने को मिलती है।

Google pay laon ना जमा करने पर क्या होगा?

दोस्तों, अगर आपने google pay से लोन लिया है और उसका भुगतान नहीं करते है तो आपको रिफ्रेंस नंबर पर कॉल आ सकती है और साथ में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जायेगा जिसकी वजह से आपको दुबारा कही से भी लोन नहीं मिलेगा।

इसीलिए आपको अपने लोन का भुगतान कर देना चाहिए इससे आपको एक और लाभ होगा की आप अगर अपना लोन का भुगतान सही समय पर करते है तो आपको अतिरिक्त 10000 रुपए तक की लोन राशि मिल सकते है।

Google pay loan customer care no.?

दोस्तों, अगर आपके साथ किसी प्रकार की laon से संबंधित समस्या है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है आप इनके customer care से बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। इन्होंने help के लिए कई सारे तरीके दिए है जो की निम्नलिखित है –

Customer care number – 08045692002

Customer care email -feedback@moneyview.in

FAQs: Google Pay Loan Kaise Le

Q: Google pay app के संस्थापक कौन हैं?

Ans: गूगल पे ऐप के संस्थापक गूगल कंपनी है।

Q: Google pay app के लोन का व्याज कितना है?

Ans: गूगल पे ऐप के ऊपर शरुआती व्याज केवल 1.33% से होती है।

Q: गूगल पे ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans: गूगल पे ऐप से 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q: Google pay app customer care number क्या है?

Ans: गूगल पे ऐप कस्टमर केयर नंबर 08045692002 है।

आज आपने क्या सीखा 

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Google Pay Se Loan Kaise Le, Google Pay loan kaise le, गूगल पे पर कितना व्याज लगता है, गूगल पे से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Google Pay Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –



Spread the love

Leave a Comment