Gadi number check karne wala apps 2023? (गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप)

Spread the love

आप Gadi number check karne wala apps की तलाश कर रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको गाड़ी नंबर चेक करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

आज के इस पोस्ट में आपको सभी पॉपुलर और ट्रस्टेड ऐप के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आप बहुत ही आसानी से सभी गाड़ी के नंबर चेक कर सकेंगे और उस गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी निकाल पाएंगे।

आपमें से कई लोगों ने गाड़ी नंबर चेक करने के लिए कई सारे ऐप का इस्तेमाल पहले किया भी होगा लेकिन वो सही से काम नहीं किया होगा लेकिन आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सही ऐप मिल जायेगी जो आपको सटीक जानकारी निकाल कर देगी।

इसलिए Gadi number check karne wala apps के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।

Gadi number check karne wala apps क्या है?

Gadi number check karne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने साथ साथ सभी गाड़ी का नंबर चेक कर सकते हैं और गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमलोगों के साथ कई बार ऐसा होता है की जब हम सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने जाते हैं तो उसपे लिखा नंबर चेक करना चाहते हैं ताकि पता चल सकें की जिसने अपना गाड़ी बेची है उसका नाम क्या है और उसके बारे में सारी जानकारी पता चल सकें।

कई बार सड़क पर एक्सीडेंट हो जाता है और जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ होता है तो ऐसे में अगर आप उस गाड़ी का नंबर नोट कर लेते हैं तो आप उस गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक के बारे में सब कुछ पता चल जाता है।

इसलिए आपको gadi number check karne wala apps के बारे में पता होनी चाहिए ताकि आप उस ऐप की मदद से किसी भी गाड़ी नंबर चेक कर सकें और उस गाड़ी के ओनर के बारे में सभी जानकारी पता लगा सकें।

गाड़ी नंबर चेक करने के कई सारे तरीकें होते हैं जिसमें पहला ऑनलाइन यानी वेबसाइट की माध्यम से, दूसरा ऑफलाइन यानी मेसेज के द्वारा और तीसरा Apps की मदद से गाड़ी नंबर चेक कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में आपको ऐप के द्वारा गाड़ी नंबर चेक करने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ।

अब चलिए जानते हैं की gadi check karne wala apps अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद जानेंगे की कौन सा गाड़ी नंबर चेक करने के लिए ऐप आपके लिए अच्छा होने वाला है।

Gadi check karne ka apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने मोबाइल में ही किसी भी गाड़ी का नंबर चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप डाउनलोड करने होंगे और आप उन ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से सभी गाड़ी का नंबर चेक कर पाएंगे और उस गाड़ी के बारे में सारी जानकारी जान पाएंगे।

👉🏻 Gadi number check karne ka apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी ऐप को सर्च करना है।
  • अब उस ऐप पर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में gadi check karne wala apps डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 5 गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप (Gadi check karne wala apps)

gadi number check karne wala apps

आइए अब चलान चेक करने वाला शानदार और पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी जानते हैं। आपको इनमें से जो भी ऐप अच्छा लगे उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. NextGen mParivahan

gadi number check karne wala apps

NextGen mParivahan एक बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड गोवेर्मेंट की ऑफिसियल gadi number check karne wala apps है जिसकी मदद से आप किसी भी गाड़ी का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं।

अगर आप गाड़ी नंबर से सभी जानकारी निकालना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। आप इस ऐप से कार रजिस्ट्रेशन का डिटेल्स वेरीफाई कर सकते हैं, सेकंड हैंड गाड़ी का डिटेल्स वेरीफाई कर सकते हैं, आप किसी भी पार्केड, एक्सीडेंटल, और चोरी हुए गाड़ी का डिटेल्स निकाल सकते हैं।

यह ऐप आपको हर तरह की गाड़ी का कम्पलीट जानकारी देता है जिसमें ओनर नेम, रजिस्ट्रेशन डेट, फ्यूल टाइप, व्हीकल ऐज, इन्शुरन्स वैलिडिटी, फिटनेस वैलिडिटी, आदि।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है। यह ऐप ऑफिशियल गवर्नमेंट की ऐप है और इस ऐप की मदद से आप इंडिया के सभी RTO व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर सकते हैं।

ऐप नेमNextGen mParivahan
ऐप साइज38 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2.CarInfo – RTO Vehicle Info App

gadi check karne ka apps

CarInfo ऐप की मदद से आप सभी 4 व्हीलर कार की गाड़ी नंबर चेक कर सकते हैं और साथ ही आप इस ऐप के द्वारा चलान चेक कर सकते हैं, कार बेच और खरीद सकते हैं, आदि।

इस ऐप में आपको गाड़ी नंबर चेक करने के अलावा और भी कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे, RTO Details, Vehicle Owner details, Check Challan, Buy and Renew Car Insurance, Buy & Recharge fastag app, Buy & sell your vehicle, Buy new and second hand car, Buy car accessories, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं और इस ऐप की डाउनलोडिंग की बात की जाए तो इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप नेमCarInfo – RTO Vehicle Info App
ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु10L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

3. RTO Vehicle Information (Vahan Registration Details – vehicle owner details)

gadi number check karne ka apps

RTO Vehicle Information एक बहुत ही अच्छा गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप बहुत ही आसनी से गाड़ी नंबर चेक कर सकते हैं और साथ ही गाड़ी नंबर चेक करने से रिलेटेड कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप गाड़ी के मालिक के बारे में सभी जानकारी पता लगा सकते हैं।

इस ऐप से आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, गाड़ी की डिटेल्स, ओनर नेम, अड्रेस, इन्शुरन्स, आदि के बारे में जानकरी प्राप्त हो जायेगी। इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है जिस वजह से इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है।

इस ऐप में काई सारे फीचर भी मिलते हैं जैसे, RC Status, Challan Details, Driving License Info, RTO Info, RTO Exam, car details, bike details, आदि। आप इन सभी फीचर का इस्तेमाल करके गाड़ी के बारे में सारी जानकारी पता कर सकते हैं।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। यह किसी ऑफिशियल गवर्नमेंट का ऐप नही है और इस ऐप से जुड़ी कोई भी चीज गवर्नमेंट से रिलेटेड नही है।

ऐप नेमRTO Vehicle Information
ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

4. RTO Vehicle Information App (Vehicle Info App)

gadi number check karne wala apps

RTO Vehicle Information App एक फ्री और शानदार गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप गाड़ी के बारे में सभी जानकारी निकाल सकते हैं। आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले उस गाड़ी का नंबर चेक करके गाड़ी का डिटेल्स निकाल सकते हैं।

आपको इस ऐप में अलग अलग तरह की कई सारे फीचर मिलते हैं जिसका इस्तेमाल चलान चेक करने, अपने आस-पास के ईंधन की कीमतों की तुलना करने, और गाड़ी के बारे में सभी जानकारी पता करने में कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.6/5 मिली है। इस ऐप को 10 लाख लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमRTO Vehicle Information
ऐप साइज4 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु28T+
ऐप डाउनलोड10L+

5. RTO Vehicle Information (Blackhash Technologies)

gadi check karne wala apps

RTO Vehicle Information App की मदद से आप सिंगल क्लिक से किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप केवल गाड़ी नंबर से किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में सभी जानकारी पता लगा सकते हैं।

यह ऐप अखिल भारतीय आरटीओ वाहन पंजीकरण संख्या खोज के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप में से एक है और आप कुछ सेकंडों में अखिल भारतीय पतों का वाहन पंजीकरण डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस ऐप में गाड़ी नंबर चेक करते हैं तो ये ऐप आपको मालिक का नाम, आयु, इंजन संख्या, चेसिस नंबर, वाहन का प्रकार, वाहन मॉडल, आदि जानकारी डिटेल्स में बता देगा।

इस ऐप में और भी कई सारे फीचर है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में और बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जैसे, वाहन की जानकारी, पुनर्विक्रय मूल्य खोजक, बीमा विवरण, सेकंड हैंड गाड़ी के मालिक के नाम, पार्किंग या आपके पास लगी गाड़ी के बारे में पुरी जानकारी, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 3.8/5 मिली है। इस ऐप को 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप नेमRTO Vehicle Information
ऐप साइज8.7 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु87T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप कैसे इस्तेमाल करें? (Gadi ka number kaise check kare)

गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं के बारे में जानने के लिए निचे बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें:

  • गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Challan check karne wala apps में से किसी एक ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको उस ऐप को ओपन करना है और उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Mobile Number से Sign in करना है और ऐप के Home पेज पर आ जाना है।
  • अब आपको ऐप में कई सारे अलग अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और उसमें से आप गाड़ी नंबर चेक करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके किसी भी गाड़ी का नंबर चेक कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने जिस गाड़ी का नंबर डाला है उसका ;पूरा डिटेल्स आपके सामने आ जाएगा।

FAQs: Gadi number check karne ka apps

Q: गाड़ी नंबर चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: गाड़ी नंबर चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप NextGen mParivahan है।

Q: बाइक का नंबर चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: बाइक का नंबर चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप RTO Vehicle Information है।

Q: कार का नंबर चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: कार का नंबर चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप CarInfo – RTO Vehicle Info App है।

Q: गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप सचमुच काम करता है?

Ans: जी हाँ, गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप सचमुच काम करता है।

Q: क्या गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में आपको Gadi number check karne wala apps के नाम और साथ ही ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है और ऐप के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में सभी जानकारी पता चल गया होगा।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Gadi number check karne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हों और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी से नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply