Dhani App Se Loan Kaise Le? – धनी ऐप से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

आज के समय बैंक के अलावा भी ऐसे कई ऐप मार्केट में आ चुके हैं जहाँ से लोन बहुत ही आसानी से मिल जाती है और उन्हीं ऐप में से एक धनी ऐप है। आपमें से बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की Dhani App Se Loan Kaise Le?

आजकल की technology के बारे में तो आपको पता ही होगा, आजकल आप छोटी मोटी शॉपिंग के साथ-साथ बड़ी से बड़ी शॉपिंग भी घर बैठे कर सकते हैं।

यही नही बल्कि आप घर बैठे ही ट्रेन की टिकट और मूवी की टिकट भी बुक कर सकते हो। ये सारे कार्य करने के लिए बहुत से apps है लेकिन एक विश्वशनीय app की बात करें तो dhani app एक बहुत अच्छा और विश्वशनीय ऐप है।

आप इस ऐप की मदद से सभी प्रकार की शॉपिंग और टिकट्स तो बुक कर सकते है इसके साथ-साथ आप इस ऐप की सहायता से लोन भी ले सकते हैं। आज मैं आपको अपने लेख के माध्यम से Dhani App Se Loan Kaise Le इसके बारे में ही बताऊंगा।

Dhani App Se Loan Kaise Le

Dhani app क्या है? (Dhani app kya hai)

दोस्तों आपको बता दूं कि धनी एक भारतीय app है, जिसके संस्थापक और चेयरमैन समीर गहलोत है। अब आप सोच रहे होंगे की यह ऐप विश्वशनीय है या नही तो मैं आपको बता दूं कि इस app की स्थापना 1999 में हुई थी। और आज यह पुरानी और अच्छे सपोर्ट की वजह से इसको विश्वशनीय ऐप की श्रेणी में देखा जा सकता है।

Dhani app details in hindi –

 ऐप नामDhani: Online Shopping App
सेवाएंShopping & Loan
ऐप साइज33 MB
ऐप रिव्यु20 लाख +
ऐप रेटिंग3.7
 ऐप डाउनलोड5 Cr+

Dhani app में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

मुख्य रूप से इस app की सहायता से आप लोन ले सकते हैं। किंतु इस app में अब आपको कई सारी सुविधाएं और भी दी जाती है जैसे की game खेल कर पैसे कमाना और health के लिए डॉक्टर भी ऑनलाइन मौजूद है।

आप 24 घंटो में कभी भी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और कभी भी शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अच्छे सपोर्ट की वजह से यह  कंपनी एक अच्छी कंपनी में शुमार है।

इसका head quarter हरियाणा के गुड़गांव जिले में है, जहां पर जाकर या घर से ही कॉल करके आप सभी जानकारी पा सकते हैं।

Dhani app में लोन के प्रकार –

धनी ऐप की सहायता से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कई तरीके के लोन ले सकते हैं जैसे की –

  • बिजनेस लोन
  • पर्सनल लोन 
  • कार लोन 
  • ट्रैवल लोन 
  • एजुकेशन लोन 
  • होम रिनोवेशन लोन 
  • टू व्हीलर लोन 
  • वेडिंग लोन
  • मेडिकल लोन 

Dhani app download कैसे करें?

Dhani app को डाउनलोड करने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताता हूं जिससे आपको यह समझ में आ जायेगा की सही प्रकार से dhani app कैसे डाउनलोड करें –

1: आपको सबसे पहले playstore ओपन करना हैं।

2: इसमें आपको dhani app सर्च करना है।

3: अब आपके सामने एक एप्लीकेशन आएगा उसको इंस्टाल कर ले।

4: अब आपके फोन में यह ऐप इंस्टाल हो गया है और अब आप अपने लोन की प्रक्रिया को पूरा कर पायेंगे।

Dhani app से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

धनी ऐप से लोन लेना बहुत आसान होता है क्योंकि इसमें अगर आपको 15 लाख तक का लोन लेना है तो आपसे मात्र 3 से 4 दस्तावेज ही मांगते हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन ले सकते हैं –

1: आधार कार्ड

2: मोबाइल नंबर

3: पैन कार्ड 

4: जी मेल आईडी

इन कुछ दस्तावेजों की सहायता से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। किंतु अगर आपके पास इनमे से कोई दस्तावेज नहीं है तो पहले बनवा ले और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नही है तो करवा ले यह बहुत आवश्यक है। और धनी ऐप से लोन लेने के प्रोसेस में आपसे Gmail भी मांगते हैं तो अगर नही है तो बनवा ले।

Dhani app में अकाउंट कैसे बनाते हैं?

मेने आपको धनी ऐप कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में ऊपर बताया है और अब आपके फोन में यह ऐप इंस्टाल भी हो गया होगा।

आपको ऐप ओपन करना है और उसमे आपको account create करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

जैसे की आपके पास पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि और फोन नंबर की जरूरत होती है। आइए मैं आपको धनी ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं इसके लिए कुछ स्टेप्स बताता हूं!

1: धनी ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसको ओपन करें।

2: इसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा इसको भरे।

3: इसमें आपसे 4 digit का पासवर्ड पूछेंगे इसको भरें।

4: अब आपसे कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगेगा जिसके लिए आपके सामने कुछ ऑप्शन देगा जैसे की पैन कार्ड, पासपोर्ट कार्ड, वोटर आईडेंटिटी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से किसी की भी डिटेल्स भरें। 

5: अब आपके दिए गए नंबर पर otp भेजा जाएगा जो आपने पहले भरा था।

 ये सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप धनी ऐप में लॉगिन हो जायेंगे। 

Dhani app से लोन कैसे ले? (Dhani App Se Loan Kaise Le)

इस app से लोन लेना बहुत आसान है, आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आपको भी आसानी से लोन मिल जायेगा। आइए मैं आपको धनी ऐप से लोन कैसे ले यह सिखाता हूं।

1: धनी ऐप ओपन करें।

2: इसमें लोन के कई प्रकार दिए हैं जिनके बारे में, मैं आपको पहले बता चुका हूं। दिए गए ऑप्शन में से किसी को भी अपने हिसाब से चुने।

3: अब आपके सामने होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन का ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको किसी एक का चयन करना है।

4: जैसे ही आप लोन एप्लीकेशन पर click करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें आपको सैलरी और सेल्फ इंप्लॉयमेंट में से किसी एक का चयन करना है।

5: अब आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है जैसे – नाम, इनकम, ईमेल, मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि को भरकर सबमिट करना है।

6: अब आपको अपने लोन में कितने रुपए चाहिए उसका चयन करिए।

अंतिम चरण: अब आपका सारा काम पूरा हो चुका है आपके लोन के लिए अप्लाई कर दिया है। अब आपको धनी के माध्यम से sms आएगा जिसमे आपको यह पता चलेगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या नही।

Dhani app में व्याज कितना लगता है?

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की इतनी आसानी से लोन मिल रहा है लेकिन इसका व्याज बहुत होगा किंतु मैं आपको बता दूं इसका व्याज बहुत कम है आपको इतने व्याज में किसी अन्य बैंक में भी जल्दी लोन नहीं मिलेगा।

इसकी सबसे खास बात इसमें लोन को बहुत जल्दी अप्रूव करके आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है।

इस ऐप का इंटरेस्ट रेट 11.99% Pa है, और Processing Fee 3% तक की लगाई जाती है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फी की बात करे तो यह 18% जीएसटी चार्ज भी लगता है।

Dhani app में लोन की राशि को वापस कैसे करें?

Dhani app में जब आपकी लोन राशि को अप्रूव किया जाता है, तब आपसे emi के बारे में भी पूछते हैं इसके बाद जब आपके अकाउंट में लोन आ जाता है उसी दिन से हर महीने के हिसाब से आपके अकाउंट से ऑटोमैटिक पैसे कटते रहेंगे। 

इसकी यह सबसे ख़ास बात है कि इसके लोन की राशि को जमा कराने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है आपके द्वारा दिया गए अकाउंट से ऑटोमैटिक पैसे कट जायेंगे।

Dhani app के फायदे?

आपको मेने dhani app से संबंधित सभी जानकारी दे दी है लेकिन अब मैं आपको dhani app के इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में भी बताऊंगा जिससे आपको पता चल जायेगा की dhani app के फायदे क्या है!

  • इसमें लोन लेना बहुत आसान है और यह कंपनी काफी पुरानी है जिससे आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।
  • इसमें आपके लोन को मात्र 5 मिनट में ही अप्रूव करके आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • इसमें लोन लेने के लिए या फिर लोन की राशि को वापस करने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
  • Dhani app में आपका लोन मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड से ही अप्रूव हो जाता है जिससे आपको किसी अन्य दस्तावेज को बनवाने की जरूरत नही पड़ेगी।
  • इसमें व्याज की राशि भी बहुत कम है और साथ में आपको emi की सुविधा भी मिलती है।

FAQs: Dhani app se kaise loan le

Q: Dhani app के संस्थापक कौन हैं?

Ans: धनी ऐप के संस्थापक समीर गहलोत हैं।

Q: Dhani app के लोन का व्याज कितना है?

Ans: इस ऐप पर लोन का व्याज दर 11.99% Per Annum है।

Q: क्या धनी कार्ड की मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं?

Ans: जी हां, अगर आपके पास धनी कार्ड है तो आप Atm से पैसे निकाल सकते हैं।

Q: Dhani app customer care number क्या है?

Ans: धनी ऐप कस्टमर केयर नंबर +91 226 144 6300 है।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Dhani App Se Loan Kaise Le, Dhani app details in hindi, Dhani app loan kaise le, धनी ऐप से लोन लेने के फायदे, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Dhani App Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply