Dhani App क्या है और इस एप से लोन कैसे ले? – (Dhani App Review In HIndi)

Spread the love

हमारा आज का पोस्ट Dhani App Kya Hai, धनी एप से लोन कैसे ले इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको देने वाले है, इसके साथ ही हम आपको बताएंगे what is dhani app in hindi, dhani app detail in hindi, dhani app in hindi, dhani app se paise kaise kamaye, dhani app ke fayde, dhani app ka Istemal kaise kare, आदि।

आज के समय में आपको लोन के लिए कई एप्लीकेशन मिल जायेंगे जो हमे पर्सनल लोन या दूसरे और भी कई तरह के लोन प्रदान करते है जिससे लोन लिया जा सकता है. इन्ही में से एक Dhani App भी है।

Dhani App से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान होने के कारण आज लाखो लोग इससे जुड़े हुए है. धनी एप की मदद से कुछ मिनटों में ही आपको ऑनलाइन घर बैठे लोन लेने की सुविधा मिल जाती हैं और बैंक में चक्कर लगाने से बच जाते है इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Dhani App से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है।

तो आइए सबसे पहले जान लेते है Dhani App Kya Hai.

dhani app kya hai

धनी ऐप क्या है? (Dhani App Kya Hai)

धनी एप एक लोन एप्लीकेशन ऐप है जहां पर आप लोन ले सकते हो. Dhani App के बारे में जानने से पहले आइए हम इसके इतिहास को जान लेते हैं।

Dhani App को पहले Indiabulls के नाम से जाना जाता था लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदल दिया गया और Dhani App रखा गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Indiabulls Dhani App की स्थापना सन 1999 में इंडिया में हुआ था और इसके संस्थापक और चेयरमैन समीर गहलोत है।

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया हैं की यह एक लोन एप्लीकेशन ऐप है और इसमें महज 4 से 5 मिनट के अंदर लोन लिया जा सकता है।

इस ऐप के डाउनलोड की बात करें तो 50 प्लस मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और इस्तेमाल किया जाता है।

Dhani App Details In Hindi –

 ऐप नामDhani: Online Shopping App
सेवाएंShopping & Loan
ऐप साइज33 MB
ऐप रिव्यु20 लाख +
ऐप रेटिंग3.7
 ऐप डाउनलोड5 Cr+

Dhani App फोन में install कैसे करें?

अपने फोन में धनी एप इंस्टॉल करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों को अच्छे से फॉलो करें-

  • Dhani App इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Dhani App सर्च करना है।
  • आपके सामने Dhani App आ जाएगा अब आप डाउनलोड या इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपके फोन में Dhani App सफलतापूर्वक डाउनलोड हो चुका है।

Dhani App में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स –

धनी एप में अकाउंट बनाते वक्त आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. जिसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं, इसलिए अकाउंट बनाते वक्त इन डॉक्यूमेंट को अपने पास जरूर रखें –

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक हो)
  3. पैन कार्ड
  4. जीमेल आईडी

Dhani App में अकाउंट कैसे बनाएं?

  • अगर आपने अभी तक धनी एप इंस्टॉल नहीं किया है तो अपने प्ले स्टोर पर जाकर इसे तुरंत डाउनलोड कर ले और फिर उसके बाद धनी ऐप को ओपन करें और इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • अब आपको इसमें सिक्स डिजिट का पासवर्ड बना लेना है पासवर्ड बनाने के लिए नंबर और डिजिट का इस्तेमाल करें और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर ओटीपी का ऑप्शन आएगा इसे आप Allow कर दें. अब आपके सामने एक ऑप्शन खुल के आएगा जिसमें आपको लॉगइन विद पासवर्ड पर क्लिक करना है फिर इसमें आपने जो पासवर्ड क्रिएट किया था उसे वहां पर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने track id registered successful लिख कर आयेगा इसका मतलब है आप अब धनी एप में लॉगिन हो गए हैं और आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है।

धनी ऐप से लोन कैसे ले? (Dhani App Se Loan Kaise Le)

साइन अप करने के बाद अब जान लेते हैं धनी एप से किस प्रकार हम लोन ले सकते हैं और कितना लोन ले सकते हैं इसके बारे में जानेंगे

धनी एप लोन लेने के लिए आपको धनी फ्रीडम कार्ड को एक्टिवेट करना होगा तब जाकर आप लोन ले पाएंगे धनी फ्रीडम कार्ड को एक्टिवेट करने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए धनी फ्रीडम कार्ड को अगर आप अभी एक्टिवेट करते हैं तो ₹125 पे करने होंगे अगर आप हर महीने इस ₹ 125 करने को तैयार है तो यहां पर लोन ले सकते हैं।

आप बात करते हैं धनी एप से लोन कैसे लें जैसे कि हमने आपको बताया धनी फ्रीडम कार्ड एक्टिवेट करने के बाद ही आप धनी एप से लोन ले सकते हैं और आपको इस कार्ड के लिए हर महीने ₹125 पे करने पर होंगे अब अगर आप लोन लेने के लिए तैयार हैं तो अपने डॉक्यूमेंट रेडी करले जैसे कि आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड अगर आपके पास ये तीनों डॉक्यूमेंट है तो आप धनी एप से लोन ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को चूस ए लोन का ऑप्शन आएगा आपको जिस भी लोन के लिए अप्लाई करना है उसे चूस कर ले, तो चलिए हम पर्सनल लोन पर्सनल लोन पर क्लिक करते है. अब इसमें एक बेसिक सा डिटेल आपको फील करने के लिए बोला जाएगा।
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड के बेस पर लोन लेने के लिए आपको self employed को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको टाइप वाले ऑप्शन में स्मॉल मीडियम एंटरप्राइज को सेलक्ट करके आगे बड़ जाना है।
  • नेक्स्ट ऑप्शन में आपको अपना पर्सनल डिटेल फील करना होगा इसे भी सेव कर दें।
  • अब आपको अपने लोन का Purpose बताना होगा कि किस लिए आप लोन ले रहे हो तो इसके लिए आप बिजनेस पर क्लिक कर दे।
  • बिजनेस पर क्लिक करने के बाद अब आपको नेचर ऑफ बिजनेस बताना होगा कि आपका बिजनेस किस चीज पर है उसमें से एक ऑप्शन को क्लिक कर ले।
  • इसके बाद आपको धानी क्लब रेफर कोड एंटर करना होगा कोड डालने से आपको कुछ बेनिफिट मिलता है इसलिए कोड डालना चाहिए या फिर आप इसके बिना भी आगे बढ़ सकते हैं. कोड डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • अगले स्टेप में आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन देना है उसके बाद एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।
  • जैसे ही हम एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो हमें एक कांग्रेचुलेशन का पॉपअप खुलकर सामने आएगा जिसमें हमें यह बताया जाएगा कि हमारा लोन अप्रूव हो चुका है।
  • अब आपको नीचे अपना बैंक डिटेल्स डालना है बैंक डिटेल्स में बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड फिल करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक कर दें, जैसे ही यह वेरीफाई होता है आपके लोन अमाउंट को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Dhani App Loan इंटरेस्ट रेट –

Dhani Aap में इंटरेस्ट रेट 11.9% – 14.00% है और प्रोसेसिंग फीस 3% लगाया जाता है इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस पर 18% का GST चार्ज भी लगाया जाता है।

Dhani App से लोन की किस्त कैसे जमा करें?

धनी एप ऐप में जब हमारा लोन अप्रूव होता है तब हर महीने EMI में लोन लिया गया पैसा वापस जमा करना होता है. जिस समय हम लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे होते हैं उसी समय EMI का ऑप्शन भी सिलेक्ट करते है और लोन का पैसा जमा करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ता बैंक ऑटोमेटिक हर महीने हमारे अकाउंट से पैसे काट लेता है।

Dhani App से पैसे कैसे कमाए?

धनी एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो रेफर करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए धनी एप को रेफर करना होगा जिसके बाद अगर कोई आपके द्वारा भेजे गए रेफर लिंक का यूज करके धनी एप से लोन लेता है तो आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

Dhani App के फायदे क्या है?

  • Dhani App मैं महज दो-तीन मिनट के अंदर ही लोन अप्रूव हो जाता है और बैंक डिटेल भरने के साथ ही तुरंत लोन अमाउंट हमारे बैंक अकाउंट में आ जाता है।
  • लोन ली गई राशि को चुकाने के लिए हमें कहीं जाना नहीं पड़ता है EMI के माध्यम से ऑटोमेटिक हमारे अकाउंट से लोन की राशि कर जाती है।
  • धनी एप में हमें काफी कम इंटरेस्ट रेट में लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने के लिए हमें सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है इसके अलावा हमें किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं देने होते हैं।
  • इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा है कि घर बैठे हमें लोन मिल जाता है लोन के लिए हमें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।

FAQs : Dhani App Kya Hai

Q. धनी एप का मालिक कौन है?

Ans: धनी एप के मालिक समीर गहलोत है।

Q. धनी एप लोन कैसे देता है?

Ans: आधार कार्ड और पेनकार्ड के जरिए लोन अप्रूव करा कर धनी एप लोन देता है।

Q. धनी एप पर कितना लोन मिल सकता है?

Ans: धनी आप में 1000 से 15 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है।

Q. धनी एप से पैसे कैसे ट्रांसफर करे?

Ans: लोन ली गई अमाउंट को धनी एप वॉलेट से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Q. धनी एप लोन न चुकाने पर क्या होता है?

Ans: धनी आप से लिया गया लोन न चुकाने पर अपका क्रेडिट कार्ड स्कोर कम होता है इसके साथ ही बार बार आपको कॉल और msg भी आयेंगे. अगर आप सिटी में रहते है तो धनी एप का एजेंट भी आपके घर पहुंच सकता है लोन की राशि मांगने के लिए।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ग्रो ऐप के बारे में सभी जानकारी बताने की कोशिश की हैं। इस आर्टिकल मैं मैंने आपको बताया है की Dhani app kya hai, Dhani app se loan kaise le, Dhani app details in hindii,Dhani App के फायदे, Dhani App से पैसे कैसे कमाए, आदि।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Dhani App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comment Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment