आज के इस आर्टिकल में आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूँ। अगर आप भी Credit Card Meaning In Hindi और इससे सम्बंधित सभी जानकारी के लिए ही हमारे साइट पर आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
अभी के समय इंडिया में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होना आम बात हो चुकी है क्यूंकि लगभग हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी जरुरत की चीज़ों को खरीदने के लिए कर ही रहा है।
क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं और कई नुकसान भी हैं लेकिन आप इस कार्ड का इस्तेमाल सही से और जिम्मेदारी के साथ करते हैं तो इससे आपको फायदे ही होने वाले हैं।
आज के समय शॉपिंग के लिए कई बड़ी बड़ी कंपनी ऑफर निकलती हैं और उन सभी ऑफर में ज्यादातर ऑफर क्रेडिट कार्ड पर ही दी जाती हैं तो इसलिए ये आपके पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कैसे इसका इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं या फिर आप सीखना चाहते हैं की इस कार्ड का इस्तेमाल सही से कैसे किया जाए तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे आप क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ जान सकें।
Credit Card Meaning In Hindi?
क्रेडिट कार्ड का मतलब हिंदी में क्रेडिट कार्ड ही होता है और ये बैंक के द्वारा इश्यूज किए जाते हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने जरुरत की चोजों को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
इस कार्ड का उपयोग आपको बहुत ही सोच समझकर करना होगा क्यूंकि जितने इसके फायदें हैं उतने ही नुकसान भी है तो आप इस कार्ड का इस्तेमाल केवल जरुरी कामों के लिए ही करें।
क्रेडिट कार्ड क्या है? (Credit card kya hota hai)

क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का एक कार्ड होता है जो दिखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड के जैसे लगता है लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग और फायदे डेबिट कार्ड की तुलना में काफी अलग होता है।
आमतौर पर बैंक के द्वारा दो कार्ड बनाए जाते हैं जिनमें एक डेबिट कार्ड है और दूसरा क्रेडिट कार्ड शामिल है। अभी के समय हमारे देश में दोनों कार्ड का इस्तेमाल होना आम बात हो चूका है।
क्रेडिट कार्ड की मदद से आपके अकाउंट में जितना पैसा है उससे ज्यादा पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि इस कार्ड में बैंक के द्वारा आपके इनकम के अनुसार एक लिमिट सेट कर दी जाती है।
बैंक के द्वारा सेट किये गए पैसों की लिमिट से आप जरुरत अनुसार उन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन पैसे को समय रहते आपको चुकाना होता है। अगर आप समय पर पैसे नहीं देते हैं तो आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट के साथ पैसे वापस करने होंगे।
क्रेडिट कार्ड के प्रकार?
क्रेडिट कार्ड के कई प्रकार होते हैं लेकिन उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं –
1. Cashback Card
इसमें आपको हर शॉपिंग्स पर कैशबैक पॉइंट्स मिलते हैं हैं जिससे हर खरीदारी पर पैसे बचाने में मदद मिलती हैं।
2. Rewards Card
रिवार्ड क्रेडिट कार्ड पर आपके हर ट्रांज़ैक्शन पर कई सारे अलग अलग रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
3. Shopping Card
इस क्रेडिट कार्ड पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर विशेष रिवार्ड्स, ऑफ़र और छूट मिलेगी।
4. Travel Card
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं जिनमे बस टिकट बुकिंग, रेल टिकट बुकिंग, कैब बुकिंग के साथ-साथ होटल में ठहरने का बुकिंग कर सकते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ट्रैवल करते वक़्त इस्तेमाल करने पर आपको रिवॉर्ड के रूप में पॉइंट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप बाद में कर सकते हैं।
5. Business Card
बिजनेस क्रेडिट कार्ड से आप एडवांस क्रेडिट के साथ अपने अपने बिजनेस को कुशलतापूर्वक प्रबंधित आसानी से कर सकते हैं।
6. Life Time Free Card
यह क्रेडिट कार्ड आपको बिना किसी वार्षिक शुल्क के मुफ्त में प्राप्त हो जाएगा।
7. Lifestyle Card
इस कार्ड से आपको रोजमार्रा के सामानों पर छूट, ऑफ़र और रिवार्ड्स दिए जाते हैं।
8. Entertainment Card
आप सभी इस क्रेडिट कार्ड की मदद से मनोरंजक गतिविधियों पर बहुत तरह के ऑफ़र और छूट का फायदा ले सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड की पात्रता?
जिस तरह से सभी प्रकार के कार्ड के लिए कुछ पात्रता होती है ठीक उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड की भी पात्रता है जो कुछ इस प्रकार हैं –
1. Credit Score/Cibil Score – अगर आपने पहले किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है या किसी प्रकार का लोन लिया है और आपने उसे समय पर चुकाया है तो आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाएगा। ऐसी परिस्थिति में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से जारी कर देते हैं।
2. Income/Salary – क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास इनकम का एक निश्चित सोर्स होना चाहिए।
3. Age – क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
4. Borrowings – आपके द्वारा लिया गया बैंक से लोन आपकी रीपेमेंट कैपेसिटी से कम होनी होनी चाहिए।
5. Employer – अगर क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाला व्यक्ति नौकरी करता है तो क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाला उससे जहाँ वो काम करते हैं उसके बारे में सभी जानकारी पूछ सकता है।
6. Bank relationship – अगर आप उसी बैंक से अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं जिस बैंक में आपका सैलरी आती है तो आपको क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से मिल जाती है।
7. Passport size photo – क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरुरत पड़ती है।
क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज?
क्रेडिट कार्ड आवेदन करते समय आपसे कुछ ज़रूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे जिसे जानना आपके लिए जरुरी है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ मतदाता पहचान पत्र/ पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण (राशन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ रेंट एग्रीमेंट/ पासपोर्ट)
- उम्र प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र)
- वेतन पाने वाले व्यक्ति की आय प्रमाण (3 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने की सैलरी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट)
- सेल्फ-एम्प्लॉयड की आय का प्रमाण (इनकम टैक्स रिटर्न)
क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एलिजिबल है तो आप फिर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना है और क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाले फॉर्म को अच्छे से भरना है।
- आपको इस फॉर्म के साथ साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी जमा करने हैं।
- अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आप जहां काम करते हैं वहाँ का पूरा नाम, पता और फोन नंबर भरना होगा।
- अब आपको अपने बैंक डिटेल्स भी देने होंगे जिसमें आपके बैंक का पूरा नाम, पता और आपके खाते का पूरा विवरण देना होगा।
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको उसका पूरा डिटेल्स देना होगा।
- इसके बाद बैंक आपका Credit Card Application Form को वेरीफाई करेगा और बैंक को सभी तरह से सब कुछ सही लगती है तो आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग? (Use of credit card in hindi)
क्रेडिट कार्ड बनने के बाद सबसे जरुरी है की आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं क्यूंकि अगर आपको इसे कैसे उपयोग करना है के बारे में नहीं पता होगा तो आप इस कार्ड को सही तरीकें से उपयोग नहीं कर पाएंगे।
इसलिए चलिए जानते हैं कुछ ऐसी जरुरी बातों जिसे आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें –
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने से पहले आपको अपने क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखना चाहिए।
- क्रेडिट कार्ड के बिल को हमेशा समय से भरें ताकि आप हाई इंटरेस्ट रेट से बच सकें।
- क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करते समय आप अपने खर्च किए गए सभी डिटेल्स को लिखें, ताकि क्रेडिट कार्ड बिल के आने के बाद आप इसका मिलान कर सकें।
- क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप केवल जरुरत के अनुसार खर्च करें। बिना मतलब के खर्च करने से आप पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा और इसके बिल समय पर नहीं भरा तो आप इसका अंजाम अच्छे से जानते हैं।
क्रेडिट कार्ड के लाभ? (Credit card benefits in hindi)
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के कई फायदें हैं जिनमें से कुछ फायदें इस प्रकार हैं –
- आपको क्रेडिट कार्ड के हर ट्रांज़ैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक मिलेंगे।
- क्रेडिट कार्ड के द्वारा अलग-अलग प्रकार के कई बीमा कवर भी प्रदान किए जाते हैं।
- क्रेडिट कार्ड की मदद से आप एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का भी लाभ उठा सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड पर आपको EMI की भी सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे आप बड़ी अमाउंट किश्तों में चूका सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड के पैसे समय पर भुगतान करने से आप अपने Credit Score बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको आगे क्रेडिट कार्ड या लोन लेने में आसानी होगी।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान?
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाए तो आपको इसके नुकसान भी उठाने होंगे –
- अगर आप क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए गए पैसे समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपसे काफी ज्यादा इंटरेस्ट लिया जाएगा।
- अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी सही सही नहीं पता है तो ऐसे में भी आपको काफी नुकसान होगा।
- आप बिना जरुरत के भी कई सारे सामान खरीद लेंगे क्यूंकि आपको उस समय पैसे ना दे पाने के कारण आपको पता ही नहीं चल पायेगा।
- क्रेडिट कार्ड में कुछ Hidden Charges होते हैं जिसके बारे में आपको नहीं बताया जाता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आप उनके नियम और शर्तों को ध्यान से पूरा पढ़े।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर? (Difference between debit and credit in hindi)
अब आपको ये भी बताते चलते हैं की डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है। कई लोगों को इन दोनों कार्ड के बीच अंतर नहीं पता होता है।
- डेबिट कार्ड के माध्यम से आप केवल उन्हीं पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके बैंक अकाउंट में हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड से आप ज्यादा पैसें का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च किए गए पैसें आप बाद में चूका सकते हैं लेकिन डेबिट कार्ड पर आपको इंस्टैंटली पैसें देने होंगे।
- क्रेडिट कार्ड में Billing ZIP code की जरूरत पड़ती है लेकिन डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है
- क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल किए गए पैसें अगर निश्चित समय पर नहीं चुकाए तो बैंक को ब्याज देना पड़ता है लेकिन डेबिट कार्ड से खर्च की गई पैसों पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है।
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी क्रेडिट लिमिट तक कर सकते हैं जबकि डेबिट कार्ड का इस्तेमाल तभी तक कर सकते हैं जब तक आपके बैंक अकाउंट में पैसें हैं।
FAQs: Credit Card In Hindi
Q: क्या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही है?
Ans: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।
Q: क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम देय राशि क्या है?
Ans: आमतौर पर, क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम देय राशि कुल बकाया राशि के 5% होती है।
Q: क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
Ans: क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर आमतौर पर हर महीने 2.5% से 3.5% लगता है।
Q: क्या एटीएम मशीन में क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है?
Ans: ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां एटीएम मशीन में अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की अनुमति देती है।
Q: क्रेडिट कार्ड का उपयोग लंबे समय से नहीं करने पर क्या होता है?
Ans: क्रेडिट कार्ड का उपयोग लंबे समय से नहीं करने पर आपका क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद किया जा सकता है।
आज हमने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Credit Card Meaning In Hindi, credit card kya hota hai, Credit card benefits in hindi, use of credit card in hindi, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।