Challan check karne wala apps 2023 (चलान चेकर ऐप)

Spread the love

क्या आप भी Challan check karne wala apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि इस पोस्ट में आपको चलान ऐप के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आपमें से कई लोगों ने challan check app के नाम सुने होंगे और कुछ लोग ने उन ऐप का इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आपको पता ही होगा की मार्किट में कई सारे ऐप उपलब्ध होते हैं तो ऐसे में कौन सा ऐप अच्छा है उसके बारे में पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

इन सभी समस्या को देखते हुए ही आपके लिए यह पोस्ट लिखा है ताकि आपको सही ऐप के नाम पता चल सकें और उन ऐप को बेफिक्र हो कर इस्तेमाल कर सकें।

हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट को पूरी तरह से रिसर्च करके लिखा जाता है जिसमें बहुत सारा समय और मेहनत लगता है, इसलिए आप सभी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारी वेबसाइट को प्यार देते रहें और इसी तरह आते रहें।

इसलिए अगर आप भी challan check karne ka app के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।

Challan check karne wala apps क्या है?

Challan check karne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने सभी गाड़ी का कटे हुए चलान चेक कर सकते हैं और चलान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चलान चेक ऐप से आप RC स्टेटस और डिटेल्स चेक कर सकते हैं, चलान का डिटेल्स और स्टेटस चेक कर सकते हैं, RTO की जानकारी, ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, आदि चेक कर सकते हैं।

आपको प्ले स्टोर पर कई सारे चलान ऐप देखने को मिल जाएंगे लेकिन उसमें कौन सा ऐप सही रहेगा और कौन सा ऐप सही नहीं रहेगा वो आपको बिल्कुल पता नहीं चल पाएगा। इसलिए हमने आपके लिए केवल टॉप 5 ट्रस्टेड और पॉपुलर ऐप के बारे में बताया है।

अब चलिए जानते हैं की challan check karne wala app अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद जानेंगे की कौन सा ऐप आपके लिए अच्छा होने वाला है।

Challan check karne ka apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अपने मोबाइल में challan check karne wala apps इस्तेमाल करने के लिए पहले ऐप डाउनलोड करने होंगे और आप उन ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से चलान के बारे में सब कुछ चेक कर सकेंगे।

👉🏻 Challan check app अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी ऐप को सर्च करना है।
  • अब उस ऐप पर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में Challan check karne wala apps डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 5 Challan चेक करने वाला ऐप (Challan check karne ke liye apps)

Challan check karne wala apps

आइए अब चलान चेक करने वाला शानदार और पॉपुलर ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी जानते हैं। आपको इनमें से जो भी ऐप अच्छा लगे उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. RTO Vehicle Information

Challan check karne wala apps

RTO Vehicle Information एक बहुत ही शानदार चलान चेक करने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको चलान से रिलेटेड कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से चलान चेक कर सकते हैं।

यह ऐप आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, गाड़ी की डिटेल्स, ओनर नेम, अड्रेस, इन्शुरन्स, आदि के बारे में बताता है। इस ऐप से चलान का स्टेटस चेक करना भी बिल्कुल आसान है।

इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और यह ऐप आपको फ्यूल के हर दिन की प्राइस भी बताता है। आप इस ऐप का भाषा भी अपने अनुसार बदल सकते हैं।

इस ऐप की फीचर की बात करें तो इसमें आपको RC Status, Challan Details, Driving License Info, RTO Info, RTO Exam, car details, bike details, जैसे और भी कई सारे शानदार फीचर मिल जाते हैं।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। यह ऐप किसी ऑफिशियल गवर्नमेंट का ऐप नही है और इस ऐप से जुड़ी कोई भी चीज गवर्नमेंट से रिलेटेड नही है।

ऐप नेमRTO Vehicle Information
ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2. NextGen mParivahan

challan check karne ka app

NextGen mParivahan एक बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड गोवेर्मेंट की ऑफिसियल Challan check karne wala apps है जो कम्पलीट ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन देता है।

यह ऐप आपको किसी भी गाड़ी का कम्पलीट जानकारी देता है जिसमें ओनर नेम, रजिस्ट्रेशन डेट, फ्यूल टाइप, व्हीकल ऐज, इन्शुरन्स वैलिडिटी, फिटनेस वैलिडिटी, आदि।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे भी हैं जैसे, आप अपने कार रजिस्ट्रेशन का डिटेल्स वेरीफाई कर सकते हैं, सेकंड हैंड गाड़ी का डिटेल्स वेरीफाई कर सकते हैं, आप किसी भी पार्केड, एक्सीडेंटल, और चोरी हुए गाड़ी का डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है। यह ऐप ऑफिशियल गवर्नमेंट की ऐप है और इस ऐप की मदद से इंडिया के सभी RTO व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च किया जा सकता है।

ऐप नेमNextGen mParivahan
ऐप साइज38 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

3. CarInfo – RTO Vehicle Info App

challan check app

CarInfo – RTO Vehicle Info के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यह का कार की सभी जानकारी देने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप इन्शुरन्स खरीद सकते हैं, कार बेच सकते हैं, चलान चेक कर सकते हैं, नई कार खरीद सकते हैं, आदि जानकारी चेक कर सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले फीचर काफी शानदार है जिसका इस्तेमाल करके आप चलान से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिनमें RTO Details, Vehicle Owner details, Check Challan, Buy and Renew Car Insurance, Buy & Recharge fastag app, Buy & sell your vehicle, Buy new and second hand car, Buy car accessories, Vehicle tracker app, Number plate checker, आदि शामिल है।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। यह ऑफिशियल गवर्नमेंट की ऐप नहीं है और इस ऐप का इस्तेमाल आप केवल जानकारी लेने के लिए कर सकते हैं।

ऐप नेमCarInfo – RTO Vehicle Info App
ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु10L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

4. Park+ FASTag

challan check karne ke liye apps

Park+ FASTag भी एक शानदार चलान चेक करने वाला ऐप है और इस ऐप की मदद से आप अपनी कार से संबंधित सभी समस्याओं को समाधान निकाल सकते हैं और चलान से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह ऐप आपको डिस्कवर और ऑनलाइन पार्किंग बुक करना, चालान स्थिति की जांच करना, फास्टैग खरीदना और रिचार्ज करना, आरटीओ वाहन की जानकारी प्राप्त करना और भी कई सारी जानकारी प्रदान करता है।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जिसमें फास्टैग रिचार्ज, ट्रिप कैलकुलेटर, ई-चालान, वाहन पंजीकरण विवरण, कार बीमा/मोटर बीमा, ईएमआई कैलकुलेटर, अलर्ट और रिमाइंडर शामिल है।

इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। यह ऑफिशियल गवर्नमेंट की ऐप नहीं है और इस ऐप का इस्तेमाल आप केवल जानकारी लेने के लिए कर सकते हैं।

ऐप नेमPark+ FASTag
ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड50L+

5. RTO Vehicle Information – Bike (Bike challan checking app)

bike challan checking app

RTO Vehicle Information – Bike ऐप आपके सभी वाहन सूचनाओं और आरटीओ वाहन संबंधी जानकारी प्रदान करता है। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप इससे सभी जानकारी भी पता लगा सकते हैं।

इस ऐप के कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं, आरटीओ चालान विवरण, आरटीओ ई-चालान चेक, कार/बाइक बीमा की समाप्ति और नवीनीकरण, बाइक पंजीकरण विवरण, आदि।

इस ऐप में और भी कई शानदार फीचर शामिल हैं जिसमें आप बीमा और प्रदूषण समाप्ति के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं, परचेस हिस्ट्रीऔर वाहन स्थानांतरण स्थिति की जांच कर सकते हैं, अपने आस-पास के मैकेनिकों, ईंधन पंपों और चार्जिंग स्टेशनों को जल्दी से जल्दी ढूंढ सकते हैं।

इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। यह ऑफिशियल गवर्नमेंट की ऐप नहीं है और इस ऐप का इस्तेमाल आप केवल जानकारी लेने के लिए कर सकते हैं।

ऐप नेमRTO Vehicle Information – Bike
ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु9T+
ऐप डाउनलोड10L+

चालान चेक करने वाला ऐप कैसे इस्तेमाल करें?

चालान चेक करने वाला ऐप कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं के बारे में जानने के लिए निचे बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें:

  • चालान चेक करने वाला ऐप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Challan check karne wala apps में से किसी एक ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको उस ऐप को ओपन करना है और उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Mobile Number से Sign in करना है और ऐप के Home पेज पर आ जाना है।
  • अब आपको हर ऐप में कई सारे अलग अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और उसमें से आप Search Challan ऑप्शन पर क्लिक करके अपने गाड़ी का चलान चेक कर सकते हैं।
  • आपको अपनी car, bike या और भी किसी गाड़ी का नंबर भरना है।
  • अब आपके सामने आपके गाड़ी का चलान डिटेल्स दिख जाएगा।

FAQs: Challan check karne wala apps

Q: चालान चेक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans: चालान चेक करने के लिए ऊपर बताए गए किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: चालान चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: चालान चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप RTO Vehicle Information और NextGen mParivahan है।

Q: क्या Challan check karne wala apps सचमुच काम करता है और इससे आसानी से चलान चेक किया जा सकता है?

Ans: जी हाँ, चलान चेक करने वाला ऐप सचमुच काम करता है और आप इन सभी ऐप की मदद से चलान रिलेटेड सभी जानकारी पता कर सकते हैं।

Q: चालान कितने दिनों में भरना चाहिए?

Ans: चालान कटने के बाद उसे 15 दिनों के अंदर भर देना चाहिए।

Q: किसी भी राज्य का चालान कैसे चेक करें?

Ans: किसी भी राज्य का चालान चेक करने के लिए NextGen mParivahan ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: बाइक का चलान चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: बाइक का चलान चेक करने के लिए सबसे अच्छा RTO Vehicle Information – Bike ऐप है।

Q: कार का चलान चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: कार का चलान चेक करने के लिए सबसे अच्छा CarInfo – RTO Vehicle Info App ऐप है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में आपको Challan check karne wala apps के नाम और साथ ही ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है और ऐप के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में सभी जानकारी पता चल गया होगा।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Challan check karne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हों और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी से नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply