Binomo App Kya Hai? – Binomo App के बारे में पूरी जानकारी (2024)

Spread the love

अगर आप भी binomo ऐप के बारे में सभी जानकारी जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट Binomo app review in hindi में बीनोमो ऐप से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।

बीनोमो एप एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है इस ऐप में दुनिया भर के लोग ट्रेडिंग करते हैं और बीनोमो एप को 2015 में FE अवार्ड और 2016 में IAIR मिल चुका है और फाइनेंस कमीशन के द्वारा बीनोमो एप को A डिविजन सर्टिफिकेट भी मिल गया है।

हमारे पोस्ट binomo app kya hai में बीनोमो एप से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में आइए जानते हैं।

binomo app kya hai

Binomo App Review In Hindi

ऐप नामBinomo
सेवाएंInvestment
ऐप साइज11 MB
ऐप रिव्यु1 लाख +
ऐप रेटिंग4.1
 ऐप डाउनलोड1 Cr+

बीनोमो एप क्या है? (Binomo app kya hai)

बिनोमो एप एक ऑनलाइन ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप बायनरी ट्रेडिंग के जरिए अपना पैसा Investment करते हैं जिससे घर बैठे ट्रेडिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्लिकेशन के जरिए आप मिनिमम $10 से ट्रेडिंग कर सकते हैं जो एक बायनरी ट्रेडिंग option है जिसकी मदद से आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Binary Trading Meaning In Hindi?

आइए जानते हैं बिनोमो और बायनरी ट्रेड का माइनिंग क्या है। Binomo का हिंदी मतलब है द्विपद और binary trade का मतलब द्विआधारी व्यापार होता है।

बीनोमो एप के प्रकार?

बीनोमो एप में चार प्रकार के खाते होते हैं –

  1. डेमो अकाउंट
  2. स्टैंडर्ड अकाउंट
  3. गोल्ड अकाउंट
  4. वीआईपी अकाउंट

मोबाइल में बीनोमो एप डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल में बिनोमों ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है अगर आपने बिनोमो ट्रेडिंग एप को अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी से डाउनलोड कर लीजिए।

एप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा उसमें बाद सर्च बार में बीनोमो एप टाइप करें और ऐप को डाउनलोड कर ले या फिर आप बिनोमो की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं यह आसानी से इंस्टॉल हो जाएगा।

बीनोमो एप डाउनलोड फॉर पीसी?

आप अपने पीसी में बिनोमो ऐप को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं –

  • पीसी में बीनोमो एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने पीसी में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लीजिए।
  • अब आपको सर्च बार ने binomoapp.com सर्च करना होगा।
  • अब आपके सामने कई वेबसाइट ओपन हो जाएगा, लेकिन आपको सबसे पहले और फर्स्ट वाले ऑप्शन में क्लिक करना है यही बिनोमो की ऑफिशियल वेबसाइट है।

बीनोमो एप में अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले 2 बिनोमो एप को डाउनलोड कर लीजिए।
  • बीनोमो एप को ओपन करने के बाद अपना ईमेल आईडी डालिए।
  • ईमेल आईडी डालने के बाद अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा। सिक्योरिटी के लिए अपना पासवर्ड बना लीजिए।
  • इसके बाद यह आपसे अपनी करंसी को सिलेक्ट करने को कहेगा करेंसी को सेलेक्ट करने के बाद साइना पर क्लिक कर दीजिए।
  • कुछ ही सेकंड में आपका अकाउंट बीनोमो एप में बन चुका है।
  • बीनोमो एप में अकाउंट बनते ही आपके सामने इसका होमपेज आ जायेगा। होम पेज में आपको एक डेमो अकाउंट मिल जाएगा जिसके जरिए आप ट्रेंडिंग सीख सकते हैं।

बीनोमो एप से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले बीनोमो एप में पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट क्रिएट करने के लिए के बाद आपको एक डेमो अकाउंट मिल जाता है जिसमे आपको 65000 rs. मिलते है जिससे आप ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

वेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एसेट सिलेक्ट करना है को आप किस एसेट में ट्रेडिंग करना चाहते है यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है और यहां पर बहुत सारी करेंसी और क्रिप्टो करेंसी मिल जाती है।

अब आप अपना एसेट सिलेक्ट कर लीजिए इसके बाद आपको टाइम सिलेक्ट करना होता है कितने देर तक आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं यहां पर आप 1 मिनट से 5 मिनट तक कर सकते है और यहां पर हाईएस्ट 16 मिनट टाइम सेट कर सकते है।

टाइम सिलेक्ट करने के बाद अब आपको अमाउंट सेलेक्ट करना होता है कि कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं डेमो अकाउंट में यहां पर आप मिनिमम 70rs. से 65000rs. तक इन्वेस्ट कर सकते हैं और रियल अकाउंट में आप जितना चाहे उतना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अमाउंट सिलेक्ट करने के बाद आपको राइट साइड में अप एंड डाउन के ऑप्शन मिल जाते हैं इस ऑप्शन के जरिए आप ग्राफ को प्रेडिक्शन करके सेट कर सकते हैं कि ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे उस हिसाब से अप एंड डाउन बटन को सिलेक्ट करना होता है।

आपने जिस टाइम को सिलेक्ट किया था उसके हिसाब से प्रिडिक्शन करनी पड़ेगी कितनी देर बाद यह जो ग्राफ है ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा। अगर ग्राफ ऊपर जाएगा तो अप के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और अगर ग्राफ नीचे जाएगा तो डाउन के बटन पर क्लिक करना होता है।

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपने जो भी टाइम सिलेक्ट किया था उस टाइम की खत्म होने का इंतजार करना है उसके बाद अगर आपने अब पर परीक्षण किया था और ग्राफ ऊपर गया तो इससे आपका प्रॉफिट होगा और अगर नीचे गया तो आपका लॉस होगा।

इस तरह से प्रेडिक्शन करके आप बीनोमो एप से पैसे कमा सकते हैं।

बीनोमो एप से पैसे विड्रोल कैसे करें?

बीनोमो एप से जीते हुए पैसे को विड्रोल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले बीनोमो एप को ओपन कीजिए।
  • आपके सामने एक कोने में 3 लाइन का ऑप्शन होगा उसे क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने विड्रोल का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आप एक नए पेज में रीडायरेक्ट हो जाएंगे जिसमें आपको अपना नाम बैंक का नाम अकाउंट नंबर इस तरह की जानकारी फिल करने को कहा जाएगा। इन सभी जरूरी इंफॉर्मेशन को सावधानी पूर्वक फिल कर दीजिए।
  • अब आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

FAQs: Binomo App In Hindi

Q. बीनोमो एप कौन से देश का है?

Ans: Binomo St. Vincent and the Grenadines देश का एप है

Q. बीनोमो एप में क्या होता है?

Ans: बीनोमो एप में बाइनरी ट्रेडिंग की मदद से पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

Q. बीनोमो से पैसे कैसे कमाए?

Ans: बीनोमो एप से ट्रेडिंग के जरिए घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बीनोमो एप के बारे में सभी जानकारी बताने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि binomo app kya hai, binomo app kya hai in hindi, binomo app in hindi, binomo kya hai, binomo app se paise kaise kamaye आदि।

हमें उम्मीद है कि आपको बीनोमो एप के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपके इस एप से संबंधित सारे प्रश्नों के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस एप से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हम से नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है और कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment