Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le 2023? (बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन कैसे लें)

Spread the love

आज के समय हर किसी को लोन की जरुरत पड़ती है चाहे वो पर्सनल लोन हो, एजुकेशन लोन हो या फिर होम लोन हो लेकिन सभी अलग-अलग बैंक के प्रोसेस अलग होते हैं। इसलिए मैं आपको Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ।

आज के इस आर्टिकल में आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, यह बैंक आपको कितना लोन अमाउंट देता है और आपको इस बैंक में कितना व्याज देना पड़ता है इन्हीं सभी के बारे में सारी जानकरी देने वाला हूँ।

हमारे भारत में कई सारे बैंक है और सभी लोगों का अलग अलग बैंक में अकाउंट बना रहता है। भारत में ज्यादातर लोग SBI बैंक में ही अपना अकाउंट खुलवाते हैं लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भी बहुत सारे अकाउंट खुलवाते हैं।

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं तो आपका अकाउंट भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जरूर होगा या फिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना अकाउंट खुलवाने की सोच रहे होंगे।

Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन क्या है? (Bank of Baroda personal loan in hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा एक बैंक है जो आपको पर्सनल लोन प्रदान करती है और ये बैंक भी बाकी सभी बैंक के तरह ही है जो और भी अलग अलग तरह की लोन प्रदान करती है।

इस बैंक के द्वारा आप 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं और इस बैंक और अगर आप लोन लेने जाते हैं तो आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते है जो आपके पास होना बहुत ही जरूरी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने उन सभी उपभोक्ता के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है जिन्हें किसी भी तरह की पैसों की जरुरत होती है।

इस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक का इस बैंक में कम से कम 1 साल पुराना एकाउंट होना चाहिए और आप इस बैंक से online और offline दोनों तरीकों से लोन ले सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए योग्यता –

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए कुछ योग्यता इस प्रकार हैं –

  • जो व्यक्ति लोन लेने वाला है उसकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (salaried individuals)
  • जो व्यक्ति लोन लेने वाला है उसकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (non-salaried individuals)
  • इस बैंक से लोन के लिए वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति है तो आपको व्यवसाय में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कम्पनी में जॉब कर रहे हैं तो आप कम से कम उस नौकरी में 1 साल के कर्मचारी होने चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 750 और उससे अधिक होनी चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज(Bank of Baroda me account kholne ke liye documents)

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं –

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • फॉर्म 135 
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/गैस बिल/बिजली बिल)
  • आइडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) 

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (Bank of Baroda se loan kaise le)

अभी तक आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा तो अब चलिए ये जानते हैं की बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं।

इस बैंक से लोन लेने के लिए आप online और offline दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं अब आपको दोनों तरीकें एक-एक करके नीचे बताने वाला हूँ तो आप इस ध्यान से पढ़े।

1. ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका (Bank of Baroda se online loan kaise le)

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा।

अब आपको लोन का ऑप्शन दिखेगा और उसके अंदर आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।

आपको इन सभी को अच्छे से पढ़ना है और उसके बाद Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद आपको इसमें सभी जानकरी अच्छे से भरना है और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करना होगा।

इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी और आपको थोड़े समय के लिए इंतज़ार करना होगा।

अब आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा और आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।

इसके बाद आपकी लोन आपके बैंक मे ट्रांस्फर कर दी जायेगी।

2. ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका (Bank of Baroda ka form kaise bhare)

सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच जाएं।

आपको वहां पर अगर कोई फॉर्म दिया जाता है तो उसे जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करें।

इसके बाद बैंक आपकी सारी जानकारी चेक करेगी और सब कुछ सही होने पर आपको लोन अप्रूवल मिल जायेगी।

इसके बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में दे दी जाती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा किन कामों के लिए पर्सनल लोन देता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा जिन कामों के लिए पर्सनल लोन देता है वो कुछ इस प्रकार है –

  • पर्सनल कामों के लिए
  • एजुकेशन या ट्यूशन फीस देने के लिए
  • प्लॉट या घर खरीदने के लिए
  • घर का पेंट या मरम्मत कार्य करवाने के लिए

बैंक ऑफ बड़ौदा से कितने रूपए तक पर्सनल लोन ले सकते हैं?

अगर आप किस भी बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले पता कर लेना चाहिए की मैं इस बैंक से एक बार में कितने रूपए तक लोन ले सकता हूँ।

सभी बैंक के अलग-अलग नियम हैं और मैं यहाँ आपको केवल बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में बनता रहा हूँ। इस बैंक से आपको 15 लाख रूपए तक पर्सनल लोन मिल जाता है।

बैंक किस व्यक्ति को कितना लोन देगा वो उस व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है। अगर व्यक्ति शहर और महानगरों में रहता है तो उसे 1 लाख रूपए से 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।

अगर कोई व्यक्ति ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहता है तो उसे बैंक के द्वारा 50 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की भुगतान अवधि –

अगर आप इस बैंक से लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको इस बैंक का रीपेमेंट पीरियड कितने समय तक देता है इसके बारे में जरूर पता लगा लें।

रीपेमेंट पीरियड का मतलब की बैंक आपको लोन चुकाने का कितना समय दे रहा है जिसके अंदर आपको लोन से मिले सारे पैसे व्याज सहित लौटना होता है।

अगर आप एक किसी भी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आपको लोन चुकाने के लिए 5 साल तक का समय दिया जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर ब्याज दर –

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के ऊपर 10.50% प्रति वर्ष से लेकर 12.50% प्रति वर्ष तक होती है। यह ब्याज दर व्यक्ति द्वारा चुने गए कई चीज़ों पर निर्भर करता है।

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर पिछले 6 महीने से हैं तो आपको बैंक के द्वारा लिए गए लोन पर 10.50% का व्याज दर प्रति वर्ष लगेगा।

अगर आपका इस बैंक में अकाउंट खुलवाए हुए 6 महीने नहीं हुए है और आप लोन लेना चाहते हैं तो बैंक आपके लोन पर 12.50% का व्याज दर प्रति वर्ष लगाएगा।

आपके द्वारा लिए गया लोन पर व्याज दर कितना लगेगा ये आपके कई चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे – लोन अवधि, लोन राशि, सिविल स्कोर, आदि।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे

  • बैंक ऑफ बड़ौदा आपको 50 हजार रूपए से 15 लाख रुपए तक की पर्सनल लोन देता है।
  • आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने का समय 5 वर्ष तक दिया जाता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लोन राशि पर हर साल 10.50% ब्याज दर से पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए आपको किसी सुरक्षा या सिक्युरिटी की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आप बिना किसी पूर्व भुगतान शुल्क के अपना पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान कर सकते हैं।
  • बैंक ग्राहक की आवश्यकता के अनुकूल लोन योजनाएं प्रदान करता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा आपको टॉप अप लोन सुविधा प्रदान करता है।
  • डॉक्टरों के लिए बैंक विशेष पर्सनल लोन योजना उपलब्ध करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर –

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

  • टोल-फ्री नंबर: 1800-258-4455 / 1800-102-4455

FAQs: Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le

Q: बैंक ऑफ बड़ौदा से कितने रूपए तक पर्सनल लोन ले सकते हैं?

Ans: बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार रूपए से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q: बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर लेता है?

Ans: बैंक ऑफ बड़ौदा 10.50%-12.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर लेता है।

Q: बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को चुकाने के लिए कितना समय देता है?

Ans: यह बैंक लोन चुकाने के लिए आपको अघिकतम 5 वर्ष का समय देता है। 

Q: बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए कितना प्रोसेसिंग फीस लेता है?

Ans: बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए 2% प्रोसेसिंग फीस लेता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Bank Of Baroda se Loan Kaise Le, Bank Of Baroda ka form kaise bhare, bank of baroda me account kholne ke liye documents, bank of baroda se personal loan kaise le, बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के फायदे, आदि के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस बैंक के लोन से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Reply