आज के समय में दुनिया डिजिटल हो गई है। भारत में हम एक जगह पर बैठे बैठे ऑनलाइन कोई भी काम कर सकते हैं। यदि हमें पैसों का लेनदेन भी करना है तो हम ऑनलाइन कर सकते हैं। इसीलिए आज मैं आपको Amazon Pay kya hai और इससे रिलेटेड सारी जानकरी बताने वाला हूँ।
अभी मार्केट में ऑनलाइन पेमेंट करने के कई सारे ऐप आ चुके हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन सभी चीज़ों का ट्रांसक्शन कर सकते हैं। लेकिन अमेज़न पे आपको हर पेमेंट पर कैशबैक मिलता है या कई तरह के अलग अलग रिवार्ड्स मिलते हैं।
भारत में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज का लेख हम Amazon Pay Kya hai, Amazon Pay UPI क्या है, Amazon Pay के क्या फायदे हैं, आदि पर लिख रहे हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Amazon pay क्या है और इस ऐप के माध्यम से हम क्या-क्या कर सकते हैं। यदि आप भी Amazon pay के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Amazon Pay क्या है? (Amazon pay kya hai)
Amazon Pay एक Online Payment सुविधा है। इसका इस्तेमाल सभी तरह के भुगतानओं को करने के लिए किया जाता है।
यह केवल अमेजॉन वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि सभी तरह के वेबसाइट ओं पर काम करती है यदि आप ऐमेज़ॉन के अलावा किसी अन्य वेबसाइट से भी खरीददारी करते हैं तो आप उस खरीदारी का भुगतान amazon pay से कर सकते हैं।
Amazon pay आपके सभी भुगतान ओं को व्यवस्थित करने में आपकी मदद करता है।
Amazon pay के द्वारा आप केवल भुगतान ही नहीं बल्कि मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल और साथ ही कई अन्य प्रकार के भी भुगतान कर सकते हैं।
जिस तरह से अन्य payment app, Paytm, Phone Pe इत्यादि, हमें ऑनलाइन पैसों के लेनदेन करने के लिए अनुमति देती है उसी प्रकार amazon pay भी हमें पैसों का लेनदेन करने के लिए अनुमति देता है।
Amazon Pay की शुरुआत कब की गई?
Amazon pay की शुरुआत 2016 में ऐमेज़ॉन द्वारा ही की गई थी। हम यह भी कह सकते हैं कि amazon pay की शुरुआत Jeff Bezos, जो Amazon के मालिक हैं, ने की थी।
जैसा कि आपको पता है सभी चीजें डिजिटल हो चुकी हैं इसलिए सभी भुगतान ओं को डिजिटल बनाने के लिए amazon pay की शुरुआत की गई।
Amazon Pay के क्या फायदे हैं?
Amazon pay इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं जो कि नीचे दिए गए हैं।
- जब भी आप amazon pay के इस्तेमाल से कोई भी भुगतान करते हैं तो आपको कैशबैक प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल आप अन्य चीजों की भुगतान के लिए कर सकते हैं।
- जो भी ग्राहक ऐमेज़ॉन का इस्तेमाल पहले से कर रहे हैं या उनका अकाउंट अमेजॉन पर है तो उन्हें amazon pay के लिए किसी भी तरह का साइन अप नहीं करना पड़ता। खरीदारी करते समय आपको amazon pay का विकल्प अपने आप आ जाता है और आप इसके द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
- Amazon pay के द्वारा किसी भी तरह का भुगतान आसानी से और जल्दी हो जाता है।
- Amazon.com पर आप अपने भुगतानों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
- Amazon pay के द्वारा भुगतान करना बहुत ही सुरक्षित है और वैध भी है। साथ ही amazon pay यह गारंटी भी देता है कि amazon pay द्वारा भुगतान करने पर आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।
- यदि आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर अच्छा है तो आप amazon pay के द्वारा Amazon Pay ICICI Bank Credits card के लिए भी apply कर सकते हैं।
- Amazon pay के माध्यम से आप अमेजॉन पर वॉलेट और बैंक दोनों से ही भुगतान कर सकते हैं अमेजॉन पर आपको अपने wallet में 20000 तक की राशि रखने की अनुमति देता है।
- यदि आप नियमित तौर पर amazon pay के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं तो आपको अमेजॉन के द्वारा कुछ voucher भी प्रदान किया जाता है।
Amazon Pay Later क्या है? (Amazon pay later kya hota hai)
Amazon pay Later क्रेडिट कार्ड की सर्विस प्रदान करता है। यदि आप कोई भी खरीदारी amazon.in द्वारा करते हैं तो आपको उसमें EMI का भी ऑप्शन दिया जाता है। कई लोग EMI के द्वारा ही खरीददारी करना पसंद करते हैं।
लेकिन EMI के द्वारा खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं होता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए amazon.in ने amazon pay later की सुविधा निकाली।
लेकिन EMI के द्वारा खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं होता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए amazon.in ने amazon pay later की सुविधा निकाली।
इसे amazon pay Later कहा जाता है क्योंकि आप बाद में भी ऐमेज़ॉन के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
Amazon Pay Later का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Amazon pay Later)
जब आप amazon.in के द्वारा कोई भी खरीददारी कर रहे हैं तो आपको भुगतान करते समय सबसे पहले EMI विकल्प का चुनाव करना है। इसके बाद आपको amazon pay Later का विकल्प चुनना है।
Amazon pay Later का आप चुनाव करते हैं तो आपको किसी भी तरह का card details या Payment details डालने की जरूरत नहीं है।
इसके बाद आप अपना सामान order कर सकते हैं और जब भी उस सामान की EMI की date आती है तो आप नेट बैंकिंग या अपने डेबिट कार्ड द्वारा EMI का भुगतान कर सकते हैं।
Amazon Pay UPI क्या है? (Amazon pay UPI kya hai)
Amazon pay यूपीआई भी amazon pay का ही एक हिस्सा है जिसके द्वारा हम किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हैं। आप amazon.in ऐप के माध्यम UPI द्वारा लेनदेन करने के लिए amazon pay UPI setup कर सकते हैं।
Amazon.in ऐप पर UPI सेवा एक्सिस बैंक लिमिटेड के सहयोग से प्रदान की जाती है। जिस तरह अन्य Payment App में UPI की सुविधा उपलब्ध है उसी तरह amazon pay में भी UPI की सुविधा उपलब्ध की गई है।
Amazon pay UPI द्वारा भुगतान करने के लिए बस आपको UPI ID generate करना है। इसके बाद आप कहीं भी कोई भी transaction Amazon pay UPI द्वारा कर सकते हैं।
Amazon Pay balance का इस्तेमाल कैसे करें? (Amazon pay balance kaise use kare)
Amazon Pay balance amazon pay द्वारा एक डिजिटल भुगतान का समाधान है जिसके द्वारा हम amazon.in और अमेजॉन से संबंधित अन्य वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
Amazon Pay balance में पैसे voucher और कुछ क्रेडिट शामिल होते हैं। इसका अर्थ यह है कि Amazon Pay balance में केवल पैसे ही नहीं बल्कि Amazon द्वारा दिए गए voucher या क्रेडिट भी होते हैं।
Amazon Pay balance में जो रुपए हैं उसका इस्तेमाल मोबाइल, डेक्सटॉप और Kindle device पर कर सकते हैं। Amazon pay balance में उपलब्ध रुपए का इस्तेमाल आप अन्य वेबसाइट से शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।
यदि आपको Amazon Pay balance में कोई gift cards या क्रेडिट मिला है तो उसका इस्तेमाल आप amazon.in और Amazon Kindle पर कर सकते हैं। Amazon Kindle पर कई तरह की E- reader बुक उपलब्ध है जिसे खरीदने के लिए आप Amazon Pay balance का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल Claim या Reedem पर क्लिक करना होगा और आप आसानी से Amazon Pay balance का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Amazon Pay Details in hindi –
ऐप नाम | Amazon India |
सेवाएं | Shopping, UPI Payments, Money transfer, Pay bills |
ऐप साइज | 57 MB |
ऐप रेटिंग | 4.2 |
ऐप रिव्यु | 84 लाख + |
ऐप डाउनलोड | 10 Cr+ |
Amazon Pay app डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप गूगल प्ले स्टोर में अमेज़न पे ऐप खोजने जाएंगे तो नहीं मिलेगा क्यूंकि अमेज़न की ऑफिसियल ऐप में ही अमेज़न पे का अकाउंट बनता है और आप एक ही अमेज़न की ऐप से शॉपिंग कर सकते हैं और पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
अपने फ़ोन में Amazon ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें –
- Amazon ऐप डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- अब आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को खोलना और Amazon लिखकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने Amazon ऐप आ जाएगा और आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद इंस्टॉल कर क्लिक करना है।
- अब आपके फ़ोन में Amazon ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड हो गया है और अब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Amazon Pay में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स –
Amazon Pay में अकाउंट बनाते समय आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए अकाउंट बनाने से पहले नीचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स अपने पास तैयार कर लें –
- आधार कार्ड (आईडी प्रूफ)
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
- बैंक स्टेटमेंट
FAQs: Amazon Pay Kya Hai
Q: Amazon का मालिक कौन है?
Ans: अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस हैं।
Q: Amazon किस देश की कंपनी है?
Ans: अमेज़न अमेरिका की कंपनी है।
Q: Amazon सुरक्षित है या नहीं?
Ans: अमेज़न पे का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Amazon Pay kya hai, amazon pay upi kya hai, amazon pay later kya hota hai, amazon pay balance kaise use kare, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Amazon Pay App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको इस ऐप से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Read Also –
- बीनोमो एप क्या है और इस एप से पैसे कैसे कमाए?
- क्रेडिटबी ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- किश्त ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- योनो एसबीआई क्या है और इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाए?
- Dhani App क्या है और इस एप से लोन कैसे ले?