आज के समय बैंक के अलावा भी कई ऐसे तरीकें हैं जहाँ से लोन प्राप्त किए जा सकते हैं और उन्हीं में से एक आधार कार्ड भी है। आप सभी को तो आधार कार्ड के बारे में पता ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की Aadhar Card Se Loan Kaise Le?
आप आधार कार्ड की मदद से 1 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इस कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के लोन ले सकते हैं जिनमें मुख्य रूप से होम लोन, प्लाट लोन शामिल है।
हमारे देश में सभी लोगों का आधार कार्ड बना हुआ है लेकिन आधार कार्ड से लोन भी मिल सकता है इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Aadhar se loan kaise le, Aadhar card se loan kaise milta hai, आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे, आदि के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आप भी Aadhar Card Se Loan Kaise Le के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं और साथ ही आप इस कार्ड के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सकें।

Aadhar Card Se Loan Kaise Le?
आजकल के समय में आधार कार्ड एक बहुत अहम प्रमाण है जो की सबके पास होता ही है। आधार कार्ड का उपयोग कई जगहों पर होता है जैसे की बैंक के खाते में, किसी सरकारी योजना में या फिर पैनकार्ड बनवाने में, ऐसे कई सारे कार्य करने के लिए हमारे पास आधार होना आवश्यक है।
अगर आपके पास अपना आधार है तो हम आज अपने लेख के माध्यम से आपको आधार से लोन कैसे ले इसके बारे में सभी जानकारी देंगे।
वर्तमान के समय में सभी सरकारी और प्राइवेट स्थलों में आधार की जरूरत पड़ती है। वैसे ही अगर आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन कराते है तो भी आपके पास आधार होना बहुत आवश्यक है। आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है अगर आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आपको भी आधार से लोन मिल जायेगा।
आधार कार्ड से लोन लेने की शर्ते –
जैसे की सभी योजना या सरकारी कार्यों में कुछ शर्ते होती है उसी प्रकार आधार से लोन लेने के लिए भी सरकार द्वारा कुछ शर्ते निर्धारित की गई है जिस शर्तो का पालन करने से आपको भी आधार से लोन मिल जायेगा।
1: आवेदक के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
2: आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3: आवेदक के पास खुद का मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी होनी चाहिए।
4: आवेदक द्वारा किसी अन्य सरकारी या प्राइवेट बैंक या अन्य संस्थाओं से लोन नहीं लिया होना चाहिए।
5: आवेदक के पास खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
6: आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड भी होना चाहिए।
7: आधार से लोन लेने के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
8: आधार से लोन लेने के लिए आवेदक लोन चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।
आधार से लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट –
अगर आप आधार से लोन ले रहे है तो आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं। आपका बैंक का खाता चालू खाता या बचत खाता होना चाहिए। पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि आप जब आधार से लोन लेते हैं तो उसका पैसा सीधा आपके अकाउंट में ही डाला जाता है।
आधार से लोन लेने के प्रकार –
आधार कार्ड से लोन लेने के कई सारे प्रकार है जो की निम्नलिखित है –
1: Home Loan
2: Loan Against Property
3: Plot Loan
4: Home Improvement
5: Home Extension Loan
आज मैं आपको आधार कार्ड से होम लोन लेना सिखाऊंगा !
किंतु आपको मैं बता दूं की जो मै प्रोसेस आपको बता रहा हूं वहीं प्रोसेस सभी प्रकार के लोन की है में आपको सिर्फ सीखने के उद्देश्य से ही होम लोन की पूरी जानकारी दे रहा हूं।
आधार कार्ड से होम लोन कैसे ले?
आधार कार्ड के द्वारा आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होगी उसके बाद आपको want to apply पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको होम लोन के ऑप्शन को select करना है।
अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना है।
- सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है। ध्यान रहे जो नाम आधार में है बही डाले।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ई मेल डालना है।
- अपनी जन्मतिथि डाले ( जो दस्तावेज में हो )।
- अपना पूरा पता डाले ( जो आधार में है )।
- अपनी रोजगार स्थिति को भरे।
- अपना लोन लेने का उद्देश्य भरे।
- लोन की राशि को भरे।
- अपनी मासिक आय भरे।
- अपने खाली समय को भरे। ( जब आपको कॉल किया जा सके )।
- अब आपको बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना है।
अंतिम चरण !
अब आपके द्वारा सारा कार्य सम्पूर्ण हो गया है। अब आपको इंतजार करना है। कंपनी आपकी सारी डिटेल को check करेगी अगर कंपनी आपको इसके लिए सुनिश्चित करती है तो आपको लोन के लिए फोन आएगा। अगर आपको अन्य किसी जानकारी की जरूरत है तो आप इससे जुड़ी बैंक या संस्था से भी बात कर सकते है।
नोट: हमारे प्यारे दोस्तों हमने आपको अपने लेख के माध्यम से मात्र आधार से लोन कैसे ले इसके जानकारी दी है। आपको लोन मिलता है या नही इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे क्योंकि अंतिम फैसला लोन देने वाली कंपनी का होता है।
इसीलिए आप अच्छी तरह से इसकी जानकारी एकत्रित कर ले। अगर आपको ऑनलाइन लोन लेना है तब इसके बारे में पूरी जानकारी ले तभी आगे का कार्य सम्पूर्ण करें।
आधार कार्ड के लोन पर कितना व्याज लगता है?
सबसे जरुरी बात है की जब आप लोन लेते है तो आपको कुछ व्याज की भरपाई भी करनी होगी तो यह व्याज सरकार द्वारा वार्षिक रूप में निर्धारित है जो की आपके लोन की मात्रा का 11 से 14 प्रतिशत तक लगेगा। आपको इसके अलावा पंजीकरण शुल्क और प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी।
अगर आपको इसके व्याज से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो आप जब लोन अपाइंटमेंट के लिए आधार सेंटर पर जायेंगे तब आप यह जानकारी पा सकते है।
आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे –
आजकल सभी को पैसों की जरूरत रहती है जिससे वह एक मुश्त रकम का इस्तेमाल करके उससे और पैसे बना पाए। और फिर इसके बाद वह धीरे धीरे इस रकम का भुगतान करते रहते है जो की उनके लिए फायदेमंद है। इसके अलावा भी आपको कई सारे फायदे होते है जो की निम्नलिखित है –
1: आप आधार से लोन लेने के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है।
2: बहुत कम दस्तबेजो के साथ आपको लोन मिल जाता है।
3: लोन लेने के लिए आपको ज्यादा भागादौड़ी करने की जरूरत नही पड़ती।
4: आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर लोन प्राप्त कर सकते है।
5: आप अपनी जरूरत के हिसाब से 10 लाख तक का लोन ले सकते है।
आधार कार्ड से लोन ले या नही?
वैसे तो सभी को ही एक मुश्त (lump sum) रकम की जरूरत पड़ती है जिससे वह वक्त पर अपने काम को कर सकते है। किंतु आपको यह ध्यान रखना चाहिए की क्या आप इस रकम को वापस कर पाएंगे या क्या आप इसके व्याज को चुका पाएंगे।
आपको अपनी आमदनी को देखते हुए अपने लोन को निर्धारित करना चाहिए। क्योंकि अगर आपने लोन लिया तो उसकी भरपाई भी आपको ही करनी पड़ेगी।
आधार कार्ड लोन हेल्पलाइन नंबर –
अगर आपको आधार कार्ड पर लोन में कोई समस्या आती है तो आप इनके helpline number पर बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
मिस कॉल नंबर: 8888899953
Toll free नंबर: 1800 3004 2020
E-mail I’d – [email protected]
FAQs: Aadhar Se Loan Kaise Le
Q: आधार कार्ड से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
Ans: आधार कार्ड से लोन लेने पर 11 से 14% तक का ब्याज लगता है
Q: आधार कार्ड से कितने रूपये तक का लोन मिलता हैं?
Ans: आधार कार्ड से 1 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक का लोन मिलता हैं।
Q: आधार कार्ड लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: आधार कार्ड लोन कस्टमर केयर नंबर 1800 3004 2020 है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Aadhar Card Se Loan Kaise Le, aadhar card se loan kaise milta hai, aadhar card par loan kaise le, आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे, आदि के बारे में बताया है।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Aadhar Card Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको आधार कार्ड लोन से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Read Also –
- पेटीएम ऐप से लोन कैसे ले?
- Amazon Pay ऐप के बारे में पूरी जानकारी
- क्रेडिटबी ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- किश्त ऐप क्या है और इस ऐप से लोन कैसे ले?
- Dhani App क्या है और इस एप से लोन कैसे ले?
- योनो एसबीआई क्या है और इस ऐप में अकाउंट कैसे बनाए?
- NEFT के बारे में पूरी जानकारी
- SBI Bank के बारे में पूरी जानकारी